Flying Beast Car Collection: इन Luxury गाड़ियों के मालिक है गौरव तनेजा उर्फ फ्लाइंग बीस्ट

Flying Beast Car Collection: इन Luxury गाड़ियों के मालिक है गौरव तनेजा उर्फ फ्लाइंग बीस्ट

Flying Beast Car Collection: आज के समय में सोशल मीडिया के जरिए लोग लाखों-करोड़ों रुपया कमा रहे हैं, और साथ ही सोशल मीडिया के चलते एक अच्छा मुकाम हासिल कर रहे हैं। जहां तक की सोशल मीडिया पर कंटेंट बना कर लोग दुनिया में अपनी अलग ही पहचान बना रही है। ऐसे में अपने यूट्यूब पर प्रसिद्ध कंटेंट क्रिएटर फ्लाइंग बीस्ट के बारे में जरूर सुना होगा। फ्लाइंग बीस्ट का असली नाम गौरव तनेजा है और मौजूद समय में यह यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के चलते काफी प्रसिद्ध हैं।

ऐसे में आज के इस लेख के द्वारा हम आपको Flying Beast Car Collection के बारे में बताने वाले हैं। साथ ही हम आपको Flying Beast से संबंधित और भी जानकारी देंगे जैसे इनका कैरियर परिवार नेटवर्क आदि। अगर आप भी Flying Beast Car Collection या फ्लाइंग बीस्ट से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लेख को पढ़े।

कौन है फ्लाइंग बीस्ट? Who is Flying Beast

आपको बता दे की फ्लाइंग बीस्ट का असली नाम गौरव तनेजा है जिनका जन्म 9 जुलाई 1986 को कानपुर शहर में हुआ था। गौरव ने अपनी पढ़ाई आईआईटी खरगपुर कॉलेज से पूरी की है, वही अभी के समय में गौरव तनेजा के यूट्यूब पर कई सारी चैनल मौजूद है। गौरव तनेजा कंटेंट क्रिएटर के साथ-साथ एक पायलट भी है और साथ ही अभी इन्होंने अपना खेती संबंधित बिजनेस भी शुरू किया है।

Image: MyHoardings

शुरुआती समय में गौरव तनेजा अपने यूट्यूब पर फिटनेस से जुड़ा हुआ कंटेंट अपलोड करते थे लेकिन साल 2020 के बाद यह फुल टाइम Vlogging करना शुरू कर दिया था। गौरव तनेजा को भारत के लोगों द्वारा काफी ज्यादा प्यार मिलता है जिसके कारण अभी के समय में गौरव तनेजा के कुल 9.23 मिलीयन फॉलोअर्स हैं।

इसे भी पढ़ें – Flying Beast Divorce: गौरव तनेजा और रितु राठी के तलाक का पूरा सच

गौरव तनेजा का करियर | Flying Beast Career

गौरव तनेजा ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई आईआईटी खरगपुर कॉलेज में पूरी की थी, इसके बाद उन्होंने एविएशन का कोर्स खत्म किया और फिर साल साल 2009 में गौरव तनेजा ने अल्फा एलिवेशन कंपनी में फ्लाइट इंस्ट्रक्शन के रूप में नौकरी ज्वाइन किया था, लेकिन कुछ समय के बाद गौरव तनेजा ने इस नौकरी से रिजाइन कर दिया था।

इसके 1 साल बाद फुजैरा एवियशन अकैडमी में इन्होंने फिर से फ्लाइट इंस्ट्रक्टर के रूप में काम शुरू किया। गौरव तनेजा की सबसे बड़ी उपलब्धि तब थी, जब इन्होंने इंडिगो एयरलाइंस को कैप्टन के रूप में ज्वाइन किया था। गौरव तनेजा को शुरू से ही एविएशन के साथ-साथ फिटनेस का भी बहुत शौक था, वह कॉलेज के दिनों से ही बॉडी बिल्डिंग किया करते थे।

गौरव तनेजा ने अपना पहला यूट्यूब चैनल साल 2016 में स्वीट मसल्स टीवी के नाम से शुरू किया था। इस चैनल के द्वारा गौरव तनेजा लोगों को फिटनेस के लिए ट्रेनिंग दिया करते थे, इसके बाद साल 2017 में इन्होंने दिल्ली चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था, जो की एक बॉडीबिल्डिंग कंपटीशन था और इसमें उन्होंने गोल्ड मेडल भी प्राप्त किया था। मौजूद समय में गौरव तनेजा की एक नहीं बल्कि कई यूट्यूब चैनल है और उनके करोड़ों फैंस हैं।

गौरव तनेजा का कार और बाइक कलेक्शन | Flying Beast Car Collection

Image: Cartoq

गौरव तनेजा जो की फ्लाइंग बीस्ट के नाम से प्रसिद्ध है, इन बाइक और कारों का बहुत शौक है। आपको बता दें कि गौरव तनेजा के पास एक लग्जरी कार BMW X4 मौजूद है जिसकी कीमत लगभग 62 लाख रुपया है। इसके अलावा गौरव तनेजा के पास एक और Honda City होंडा सिटी कार है, जिसकी कीमत तकरीबन 10 लाख से 11 लाख रुपए है। वहीं बाइक की बात करें तो गौरव तनेजा के पास हायाबूसा बाइक है जिसकी कीमत 13 लाख रुपए है। वहीं इसके अलावा उनके पास एक होंडा एक्टिवा स्कूटी भी है जिसकी कीमत लगभग 70,000 रुपया है।

इसे भी पढ़ें – Bhuvan Bam Car Collection: इन Luxury गाड़ियों के मालिक है भुवन बाम, यूट्यूब से कमाते है करोड़ों रुपए

Share This Article
नमस्कार मेरा नाम शालिनी मिश्रा है, मैं एक कंटेंट राइटर है मुझे ऑटोमोबाइल और सरकारी योजनाओं पर आर्टिकल लिखने का 6 सालो का एक्सपीरियंस है और अभी मैं Pm Letest News के लिए आर्टिकल लिखती हूं।
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version