इस दिन होगा युजवेंद्र चहल और धनश्री का तलाक

Yuzvendra Chahal Divorce: धनश्री और युजवेंद्र चहल का तलाक 4 साल बाद टूटी दोनों की शादी कौन आया धनश्री और युजवेंद्र के बीच क्या पैसा और शोहरत के लिए रचाई थी शादी कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल एक दूसरे को तलाक देने जा रहे हैं इस बात पर अब मोहर भी लग चुकी है कोर्ट की मंजूरी के बाद दोनों अलग होने का ऐलान कर देंगे लेकिन आखिर धनश्री और युजवेंद्र के बीच ऐसा क्या हुआ जो दोनों की शादी महज 4 साल में टूट गई जब आप इसकी वजह सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे।

जल्द होगा युजवेंद्र चहल के तलाक का अनाउंसमेंट

Yuzvendra Chahal Divorce

धनुश्री और युजवेंद्र की तलाक की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है जो जोड़ी हमेशा हंसते नाचते नजर आती थी वह आखिर अलग होने का फैसला कैसे ले सकती है कि उन्हें डांस रियलिटी शो में सपोर्ट करने उनके शो तक पहुंच गए थे यूजी ने अपने क्रिकेटर दोस्तों से कहलवाकर धनश्री को वोट के लिए अपील तक कराई थी, धनुश्री और युजवेंद्र जल्द ही तलाक की अनाउंसमेंट कर सकते है।

धनश्री हमेशा दूसरे मर्दो के साथ घूमती है

Yuzvendra Chahal Divorce

कई लोगों का कहना है कि वह यह बात पहले से जानते थे कि धनश्री एक दिन युजवेंद्र को तलाक दे देंगी लोग कह रहे हैं कि शादी होने के बावजूद भी धनश्री अपनी दोस्ती का दायरा नहीं रखती थी कई लड़कों के साथ वह कुछ इस तरह से पोच दिया करती थी कभी वो श्रेयस अयर के साथ रील बनाती थी तो कभी किसी की बांहों में बाहें डालकर फोटोस क्लिक कराया करती थी युजवेंद्र से शादी करने से पहले उन्हें कोई नहीं जानता था लेकिन शादी के बाद उनकी पॉपुलर में बहुत बड़ा इजाफा हुआ

सोशल मीडिया में जमकर हो रही ट्रोलिंग – Yuzvendra Chahal Divorce

कई यूजर्स ने धनुश्री और युजवेंद्र के तलाक को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा है एक शख्स ने एक्स पर लिखा है रील पर नाचने वाली लड़कियों से कभी शादी ना करें या तो आप छपरी बन जाएंगे या तलाकशुदा हो जाएंगे

दूसरे यूजर ने लिखा कल्पना कीजिए कि आप किसी को अपने जाल में फंसाकर उससे शादी कर लेते हैं फिर उसे धोखा देते हैं फिर उससे तलाक ले लेते हैं और फिर उसकी आधी संपत्ति को ले लेते हैं खासकर तलाक कानून और आमतौर पर कानून आजकल पुरुष विरोधी हैं इन्हें बदला जाना चाहिए

एक और यूजर ने लिखा यह तो होना ही था आज नहीं तो कल पहले धनुश्री को कोई नहीं जानता था चहल का नाम लेकर फेम बनाया दूसरे से सेट हो गई होगी ज्यादातर लोग इस तलाक के लिए धनश्री को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं कईयों को लगता है कि धनश्री का किसी और के साथ अफेयर है फिलहाल सच्चाई कोई नहीं जानता सबके अपने-अपने तर्क हैं।

Read us

Share This Article
Follow:
हर्षित मिश्रा इस वेबसाइट के टेक्निकल चीफ एडिटर और राइटर हैं, इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और वेबसाइट डेवलपमेंट और कंटेन्ट मार्केटिंग में 6+ वर्षों का अनुभव है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version