श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की मूवी Stree 2 आई और पूरे बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा गई फिल्म ने 14 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 424 करोड़ कमा लिए हैं जिन लोगों ने Stree 2 देखी उन्हें इनकी कहानी और स्टोरीटेलिंग बहुत पसंद आयी फिल्म का क्लाइमैक्स देखने के बाद लोग इसके अगले पार्ट का इंतजार कर रहे हैं कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि Stree 3 में अक्षय कुमार विलन होंगे क्योंकि फिल्म के आखिर में अक्षय कुमार का छोटा सा कैमियो रोल था लेकिन इस छोटे से रोल ने फिल्म के अगले पार्ट के लिए काफी कुछ बता गया।
असली कहानी फिल्म के एक्टर को भी नहीं पता
जब से लोगों ने स्त्री 2 फिल्म को देखा तब से उनके मन में कई सवाल आ रहे है इस फिल्म के अगले पार्ट को लेकर और अब इन सभी सवालों पर एक्ट्रेस भूमि राजगोर ने जवाब दिया है आपको बता दें भूमि वही है जिन्होंने Stree 2 में स्त्री का रोल निभाया है इसके अलावा भी भूमि कई वेब सीरीज में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुकी है, बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए भूमि ने Stree 2 फिल्म से जुड़े कुछ मजेदार किस्सों को भी शेयर किया
उन्होंने बताया कि स्त्री 2 के मेकर्स ने किसी भी एक्टर एक्ट्रेस को इस फिल्म की पूरी कहानी नहीं सुनाई थी, उनसे भी फिल्म का अंत और उनके कैरेक्टर के पीछे की स्टोरी को छुपा कर रखा गया था ताकि लोगों और इस फिल्म के मेंबर्स में लगातार उत्सुकता बनी रहे, भूमि ने बताया सभी को लग रहा था कि श्रद्धा कपूर का किरदार ही स्त्री का होगा मगर सभी से सच छुपाया गया यहां तक कि मुझे भी पूरी स्क्रिप्ट नहीं सुनाई गई थी।
क्या अक्षय होंगे Stree 3 के मुख्य विलन
देखिए Stree 2 में हमें दिखाया गया है कि जो इसका मुख्य विलन सरकटा होता है वो अक्षय कुमार के पूर्वज होते है और जैसा की हमें Stree 2 के पोस्ट क्रेडिट सीन में अक्षय कुमार को लावा पीते हुए दिखाया गया है यानि कि शैतान का रूप लेते हुए दिखाया गया है अब ये बात तो कन्फर्म है कि Stree फिल्म के अगले भाग में अक्षय कुमार ही मुख्य विलेन होंगे लेकिन जब इसी सवाल को अभिनेत्री से पूछा गया तो उन्होंने कहा की मैं इस बारे में कुछ पक्का तो नहीं कह सकती
लेकिन जिस तरह से Stree 2 मूवी को रिस्पांस मिल रहा है तो मैं आशा करती हूं कि इसका तीसरा पार्ट आए, मगर हां मैं थोड़ा डरी हुई हूं कि मुझे और अक्षय कुमार को आमने-सामने होना होगा और वैसे भी वह मार्शल आर्ट्स एक्सपर्ट है
Stree 2 में ही छिपा है अगले पार्ट का राज
जिस तरीके से Stree 2 को दर्शकों का प्यार मिल रहा है उससे एक बात तो तय है कि Stree 3 हमें बहुत ही जल्द देखने को मिलने वाली है और अगर आपको इसपर कोई संदेह है तो हम आपको याद दिला दें की Stree 2 में ही इसके अगले पार्ट का राज छिपा है देखिए अक्षय कुमार का छोटा मगर बहुत जरूरी कैमियो है, फिल्म के पोस्ट क्रेडिट सीन में भी अक्षय नजर आते हैं जिसके बाद से ही स्त्री थ्री की नीव पड़ती है
इसी को देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि इसके तीसरे पार्ट में अक्षय कुमार विलन बन सकते हैं हालांकि मेकर्स की तरफ से इस पर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है मगर संभावना है कि हॉरर यूनिवर्स की नई फिल्म में अक्षय कुमार का एक कैरेक्टर हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: जब सलमान खान ने किया था Juhi Chawla को प्रपोज, लेकिन एक्ट्रेस ने कर दिया रिजेक्ट, जाने क्या थी पूरी कहानी