Vikrant Messy Best Movie 2024: विक्रांत मैसी बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर है जो अपनी नेचुरल एक्टिंग के लिए जाने जाते है, विक्रांत अपनी फिल्मों में अपने किरदार को जीते है, अपने करियर की शुरुवात टीवी शो से करके आज बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता बन गए, विक्रांत ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में और वेब सीरीज में काम किया है, विक्रांत को लोग मिर्जापुर के बब्लू पंडित और 12th Fail के मनोज कुमार के नाम से भी जानते है लेकिन आज हम आपको विक्रांत मैसी की बेस्ट मूवी के बारे में बात करेगें जो बॉक्स ऑफिस में धमाल तो किया ही साथ ही ये दर्शकों के दिल में भी उतर गई।
Vikrant Messy Best Movie 2024
Movie Title | Release Date | Director | Co-stars |
---|---|---|---|
Blackout | 2024 | Devang Bhavsar | Vikrant Massey, Sunil Grover, Mouni Roy, Jisshu Sengupta |
12th Fail | 2023 | Vidhu Vinod Chopra | Vikrant Massey, Medha Shankr, Anant Joshi |
Haseen Dilruba | 2021 | Jayprad Desai | Taapsee Pannu, Vikrant Massey, Harshvardhan Rane |
Phir Aayi Haseen Dilruba | 2024 | Jayprad Desai | Taapsee Pannum, Vikrant Massey, Sunny Kaushal |
Chhapaak | 2020 | Meghna Gulzar | Deepika Padukone, Vikrant Massey, Madhurjeet Sarghi |
Blackout
Blackout मूवी विक्रांत मैसी की थ्रिलर कॉमेडी फिल्म है ये फिल्म एक रात की कहानी है, इस मूवी में Lenny नाम का लड़का होता है और वो एक स्टिंग ऑपरेशन करने वाला रिपोर्टर होता है, जिसकी पत्नी का अफेयर उसके ही दोस्त के साथ होता है एक रात पूरे शहर की लाइट चली जाती है और ब्लैकआउट हो जाता है,

Lenny को ब्लैकआउट की रात एक एक्सीडेंट वाली गाड़ी से करोड़ों का खजाना मिलता है और वो खजाने को पाने की खुशी में एक आदमी का एक्सीडेंट कर देता है और वो जिंदा होता है लेकिन ये उसे मरा हुआ समझ कर उसे दफनाने की कोशिश करता है फिल्म की कहानी बहुत ही जबरदस्त है।
इसे भी पढ़ें- Akshay Kumar Upcoming Movies 2025: अक्षय की आने वाली ये फिल्में बड़े बड़े रिकॉर्ड तोड़ देगी।
12th Fail
12th Fail मूवी विक्रांत मैसी के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म है, जब ये फिल्म रिलीज हुई तो ये फिल्म तुरंत ही लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली, 12th Fail मूवी आईपीएस मनोज कुमार की कहानी है, कहानी शुरू होती है चंबल के एक छोटे से गांव से मनोज एक बेहद गरीब परिवार से होता है और जैसे तैसे करके उसे 12th पास करके चपरासी बनाना था

लेकिन एक दिन एक पीसीएस अधिकारी से मिलकर उसने भी पीसीएस बनने का सपना देखा और दिल्ली पहुंचकर तैयारी करने लगता है वो आंटा चक्की में काम करता है और साथ में पढ़ाई भी करता है, इसी बीच उसे एक बड़े घर की लड़की से प्यार हो जाता है, फिल्म की कहानी आपको रुला देगी और आपको मोटिवेट भी करेगी।
इसे भी पढ़ें- Sunny Deol Upcoming Movies 2025: आ रही है धाकड़ फिल्में
Haseen Dilruba
Haseen Dilruba मूवी ज्वालापुर के इंजीनियर ऋषभ सक्सेना उर्फ रिशु और दिल्ली की रानी की धूमधाम से अरेंज मैरिज होती है लेकिन एक दिन इनके घर रहने एक कजिन आता है और रानी का उसी के साथ अफेयर हो जाता है एक दिन अचानक घर में सिलेंडर फटता है और रिशु की मौत हो जाती है आरोप लगता है कि इसकी पत्नी ने ही अपने आशिक के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की है पुलिस पूछताछ करती है

लेकिन कुछ भी पता नही लगा पाती है, लेकिन इस हत्या का राज एक किताब पढ़कर की गई थी तो एक पुलिस अधिकारी ने ये किताब पढ़ी और पूरा राज खुल जाता है बाद में पता चला कि खून उसके पति का हुआ ही नही था बल्कि उसके आशिक को ही दोनो पति पत्नी ने मिलकर मार डाला है लेकिन कोई सबूत न होने के कारण पुलिस इनका कुछ नही कर पाती।
इसे भी पढ़ें- Salman Khan Upcoming Movies 2025, काफी तगड़ी है लिस्ट
Phir Aayi Haseen Dilruba
Phir Aayi Haseen Dilruba मूवी Haseen Dilruba का दूसरा भाग है इस फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां से इसका पहला भाग खत्म होता है, जैसा कि पहले भाग के अंत में बताया जाता है कि एक पुलिस वाले को कत्ल का राज पता चल जाता है कि मर्डर रिशु का नही बल्कि उसके आशिक का होता है और रिशु ने अपने आपको मरा हुआ दिखाया था,

पुलिस को शक होता है कि रिशु मरा नहीं है. वो छुपकर अपनी बीवी रानी से मिलता है. ऐसे में वो रानी के घर के 2 किलोमीटर के रेडियस में पुलिसवालों से घेर देता है. लेकिन फिर भी उनके सामने रिशु और रानी कई बार मिलते हैं, अब फिल्म में लड़ाई पुलिस और रिशु की होती है अब देखते है की क्या रिशु और रानी पुलिस से बच पाते है या नहीं।
इसे भी पढ़ें- Ranbir Kapoor Upcoming Movies 2025: आ रही है धाकड़ फिल्में
Chhapaak
Chhapaak फिल्म एक बेहतरीन सामाजिक फिल्म है जो देश की एसिड पीड़ित लड़कियों की कहानी को दर्शाती है इस फिल्म में मालती नाम की एक लड़की होती है, इसके ऊपर एक लड़के ने एसिड फेंक दिया और मालती का पूरा चेहरा जल जाता है और वो भयानक दिखने लगती है, वो नौकरी करना चाहती है उसके अंदर काबिलियत भी है

लेकिन उसके चेहरे को देखकर लोग उसे नौकरी देने से कतराते है, एक दिन मालती की मुलाकात अमोल से होती है जो की एक पत्रकार से समाज सेवक बन जाता है और एक एनजीओ चलता है जो एसिड पीड़ित लड़कियों का इलाज करता है, धीरे धीरे दोनो को एक दूसरे से प्यार हो जाता है।
इसे भी पढ़ें- 7 Best Indian Suspense Thriller Movies: ये 7 फिल्में आपका दिमाग खराब कर देंगी