Raja Bhaiya Car Collection: जब जब उत्तर प्रदेश की राजनीति की बात की जाती हैं तो, उत्तर प्रदेश के राजनीति बहुचर्चित रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का नाम इस लिस्ट में जरूर शामिल होता है। आपको बता दें, राजा भैया उत्तर प्रदेश की कुंडा सीट से निर्दलीय ही ना सिर्फ चुनाव लड़ते है बल्कि उसे जीते भी है। इतना ही नहीं वो अपनी शानदार लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं।

राजा भईया के राजनैतिक करियर के बारे में
अगर बात करे राजा भैया के राजनीतिक करियर की तो उन्होंने अपने राजनैतिक करियर की शुरुआत 24 साल में ही कर दी थी । भईया जी उत्तरप्रदेश की राजनीती का एक जाना माना नाम हैं। यह किसी खास पार्टी विशेष के साथ नही बल्कि बल्कि निर्दलीय ही चुनाव लड़ते है और प्रतापगढ़ के कुंडा की सीट से जीते भी हैं। यह प्रतापगढ़ कुंडा से विधायक के साथ साथ पूर्व मंत्री भी रहे हैं। 1993 से अब तक लगातार सात बार कुंडा की विधानसभा सीट से विधायक हैं। राजनीती के अंदर भईया का अलग ही रुतबा है। राजनीती के साथ- साथ भईया जी अपनी गाड़ियों के लिए भी खुब जाने जाते है और गाडियों के लिए चर्चा में बने रहते हैं।
राजा भैया कार कलेक्शन | Raja Bhaiya Car Collection
भईया जी गाड़ियों के खासा शौकीन हैं। अपने शानदार लाइफस्टाइल के लिए वो जाने जाते हैं।दरअसल उन्होंने बेहद शानदार और महंगी कार का भी शौक है। आइये जानते हैं कौन कौन सी कार उन्होंने खरीदी है और क्या है उनकी कीमत।
1. टोयोटा लैंड क्रूजर (Toyota Land Cruiser)
एसयूवी की टोयोटा लैंड क्रूजर है एक लग्जरी प्रीमियम गाड़ी हैं। जिसकी कीमत लगभग 1.41 करोड़ रुपये है। ये गाड़ी काफी फीचर्स के साथ आती है। 7 सीटर यह गाड़ी प्रति लीटर में 11 किमी का माइलेज देती है। आपको बता दें भईया जी आपनी इन गाड़ियों का इस्तेमाल चुनाव के दौरान भी करते हुए दिखाई देते हैं।
इसे भी पढ़ें – Flying Beast Divorce: गौरव तनेजा और रितु राठी के तलाक का पूरा सच
2. महिंद्रा एक्सयूवी 500 ( Mahindra SUV 500)
राजा भैया की कार कलेक्शन में महिंद्रा एक्सयूवी500 भी शामिल है। ये गाड़ी भी 7 सीटर है साथ ही ये मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ आती है। अगर इसकी कीमत की बात करे तो यह गाड़ी लगभग 12.56 से 19.26 लाख रुपये तक की कीमत में पड़ती है।
3. लैंड रोवर डिफेंडर (Land Rover Defender)
यह SUV की लैंड रोवर डिफेंडर गाड़ी भारत के कई मशहूर हस्तियों से लेकर राजनेताओं तक की पसंदीदा लक्जरी कार मॉडलों में से एक हैं। इस SUV को खूब पसंद करते हैं। रिपोर्ट्स के माने तो उन्होंने ये कार 2020 में ही खरीदी थी। अगर बात करे कार की कीमत तो इसका एक्स शोरूम प्राइस 2.30 करोड़ रुपए से ज्यादा का है। आपको बता दें कि कार की कीमत को देखते हुए,इस कार में सेफ्टी फीचर्स काफी हाई हैं। कार 5.0-लीटर सुपर-चार्ज V8 पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो 520 पीएस और 625 एनएम का टॉर्क भी देती है।
4. मित्सुबिशी पजेरो (Mitsubishi Pajero )
30 लाख रुपये की मित्सुबिशी पजेरो भी राजा भैया की कार कलेक्शन में शामिल है। इसमें 2.8 लीटर का इंजन दिया गया है जो कि 120 एचपी की पावर देता है , इंजन को।
इसे भी पढ़ें – Flying Beast Car Collection: इन Luxury गाड़ियों के मालिक है गौरव तनेजा उर्फ फ्लाइंग बीस्ट
5. जीप रांगलर (Jeep Wrangler)
राजा भैया के पास जीप रैंगलर का मॅाडल भी है। यह भी एक लग्जरी एसयूवी कार है। इसमें आपको 2.8-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है जो 200PS का पावर और 460Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। भारतीय बाजार में जीप रैंगलर की कीमत 62.65 लाख रुपये से 66.65 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच है। SUV की सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमे फ्रंट और साइड एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर व्यू कैमरा और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।
ये सिफ टॉप 5 कार की लिस्ट है। भईया जी की लग्जरी कार का ये कलेक्शन आपको कैसा लगा और आपका क्या कहना उनकी इस कलेक्शन को लेकर।
इसे भी पढ़ें – Bhuvan Bam Car Collection: इन Luxury गाड़ियों के मालिक है भुवन बाम, यूट्यूब से कमाते है करोड़ों रुपए