कौन है टीवी की अनुपमा यानि Rupali Ganguli की सौतेली बेटी एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर से लेकर जान से मारने की धमकी तक क्यों रूपाली गांगुली पर लगाए हैं शॉकिंग इल्जाम हीरोइन से कम नहीं है खूबसूरती तो 26 साल की ईशा ने फेक आईडी चलाने को लेकर बटोरी है सुर्खियां जी हां टीवी की दुनिया में अपने सीरियल अनुपमा की बदौलत राज करने वाली एक्ट्रेस रूपाली गांगुली इस समय अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से टीवी टाउन की गॉसिप्स का हिस्सा बनी हुई हैं
टीवी की अनुपमा पर सौतेली बेटी ने लगाया गंभीर आरोप
आखिर एक्ट्रेस को लेकर यह दावा जो किया गया है कि उन्होंने तलाकशुदा अश्विन वर्मा से 12 साल तक एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर चलाया उनकी दूसरी बीवी से हुई बेटियों को अपने ही पिता से बात करने से रोका और तो और सौतेली बेटियों को जान से मारने की धमकी तक दी और यह सारे इल्जाम Rupali Ganguli पर उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने ही लगाए हैं ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल भी उठ रहे हैं कि आखिर ईशा है कौन क्या करती और क्यों उन्होंने रूपाली के खिलाफ मोर्चा खोला तो चलिए इन सारे सवालों के जवाब हम आपको दे देते हैं और बताते हैं कि एक्ट्रेस की यह सौतेली बेटी कौन है।
कौन है ईशा वर्मा
सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि Rupali Ganguli की सौतेली बेटी का नाम ईशा वर्मा है व उनके पति अश्विन के वर्मा की दूसरी बीवी प्रियंका की बेटी है उनकी एक और बहन भी है ईशा के बारे में बताएं तो ईशा काफी ग्लैमरस है और फिल्मों और मॉडलिंग से भी जुड़ी हुई हैं फिलहाल वह अमेरिका में रहती हैं, ईशा को घूमने फिरने का भी काफी शौक है और वह इसकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर साझा भी करती हैं।

Rupali Ganguli के साथ फोटो शेयर करती है
खास बात तो यह है कि उनकी इन पिक्चर्स को रूपाली भी अक्सर लाइक करती हुई देखी जाती हैं बात ईशा के रूपाली के साथ रिश्ते की करें तो सोशल मीडिया पोस्ट में रूपाली के खिलाफ ढेरों बातें रिवील करने के उलट ईशा का सौतेली मां के साथ रिश्ता खूब अच्छा है दोनों सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे को फॉलो करती हैं इतना ही नहीं ईशा वर्मा सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी सौतेली मां रूपाली गांगुली के साथ तस्वीरें भी पोस्ट करती हैं
ईशा की इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक डिनर पार्टी की फोटो मौजूद है जिसमें जिसमें ईशा को रूपाली के साथ स्माइल करते हुए देखा गया था इस तस्वीर को देखने के बाद यह कहीं से भी नहीं लग रहा था कि उनके और रूपाली के बीच किसी भी तरह की कोई दिक्कत या फिर परेशानी है।
सौतेली बेटी ने क्या आरोप लगाया
आपको बता दें कि ईशा वर्मा की प्रोफाइल से 4 साल पहले एक नोट शेयर किया गया था इसमें लिखा गया था कि वह रूपाली के पति अश्विन वर्मा और उनकी एक्स वाइफ प्रियंका से हुई बेटी हैं अपने लंबे नोट में ईशा ने रूपाली के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा था कि वह उन्हें उनके पिता से बात करने नहीं देती हैं और तो और वो उन्हें और उनकी मां को डेथ थ्रेट तक दे चुकी हैं
इतना ही नहीं ईशा ने रूपाली की तुलना एक्ट्रेस रिया के साथ सुशांत सिंह राजपूत के साथ किए गए बिहेवियर तक से कर दी थी जहां रूपाली ने अभी तक इस पूरे विवाद पर कोई कमेंट और बयान नहीं दिया है तो वहीं उनके हस्बैंड अश्विन जरूर उनके सपोर्ट में खड़े हुए हैं अश्विन ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा कर इस बात का जिक्र किया है कि उनकी बेटी उनके और एक्स वाइफ के तलाक से हर्ट है
इसे भी पढ़ें