Ban Bollywood Movies: बॉलीवुड में हर साल 2000 से ज्यादा मूवीज बनती है कुछ अच्छी तो कुछ बहुत ही वाहियात पर इसी बड़े समुंदर के अंदर कुछ मूवीज ऐसी भी है जिसे बहुत ही कम लोगों ने देखा है और ये मूवीज कभी भी अपने ओरिजिनल टाइम पे रिलीज नहीं हो पाई और कुछ मूवीज तो अभी तक सिर्फ रिलीज होने का ही वेट कर रही है।
आज के इस लेख में हम ऐसी मूवीज के बारे में जानेंगे जिसे इंडिया में बैन कर दिया गया और इसमें से कुछ मूवीज तो ऐसी थी जो कि पूरी तरह से आउट ऑफ द बॉक्स थी और इन मूवीज के बैन होने का रीजन क्या था और क्या ये मूवीज एक्चुअल में बैन होना डिजर्व करती थी इसके ऊपर हम डिटेल में बात करेंगे।
Bandit Queen
1994 में रिलीज हुई फिल्म Bandit Queen रियल लाइफ इंसिडेंट पे बेस थी, मूवी इंस्पायर्ड थी फीमेल फीयरलेस डाकू फूलन देवी की लाइफ स्टोरी से फूलन देवी को 1983 से लेकर 1994 तक जेल में रहना पड़ा था और इसी साल ये मूवी रिलीज भी हुई थी लेकिन मूवी में बहुत सारे सेक्सुअल सीन होने की वजह से शुरू में इस मूवी को सीबीएफसी ने बैन कर दिया था और फिर बाद में बहुत सारे चेंजेज और कट के बाद मूवी को वापस से ए रेटिंग देकर रिलीज किया गया था पर दोबारा रिलीज करने का कोई भी फायदा नहीं हुआ

क्योंकि फूलन देवी ने मूवी को देखकर कहा कि मेकर्स ने उनकी लाइफ की खिचड़ी बनाकर ऑडियंस को दिखाया है, सीधी शब्दों में बोलूं तो फूलन देवी को यह मूवी बिल्कुल भी पसंद नहीं आई, जिसकी वजह से उन्होंने मेकर्स को कहा कि इस मूवी को थिएटर से हटा दिया जाए और जब मेकर्स ने इनकी बात नहीं मानी तब उन्होंने मेकर्स को धमकी दी कि इस मूवी को अगर थिएटर से नहीं हटाया गया तब वो थिएटर के बाहर खुद को जिंदा जला लेगी और फिर इसके अराउंड एक बहुत बड़ी कंट्रोवर्सी भी हुई थी जिसके कारण इस मूवी को ज्यादा लोग नहीं देख पाए लेकिन बाद में फूलन देवी मान गई थी।
Kamsutra
Kamsutra मूवी के बारे में हमारे खुद के एसिएंट हिंदू टेक्स्ट पर आधारित इस मूवी को भी सेंसर बोर्ड के बड़े ताने झेलने पड़े, इस मूवी के बनाने में डायरेक्टर को 2 साल लग गए, सेंसर बोर्ड से अपनी मूवी को वापस छीनने में सीबीएफसी ने वापस से सारे के सारे सेक्सुअल सींस पर कट पे कट कट पे कट मारना चालू कर दिया, मूवी को शुरू में बैन कर दिया गया था लेकिन बहुत सारे कट के बाद मूवी को वापस से थिएटर में A रेटिंग के साथ रिलीज किया गया।

ये कट और सप्रेट वर्जन सिर्फ इंडियन लोगों के लिए है, साला बाहर के लोगों के लिए इस मूवी का अनकट वर्जन भी अवेलेबल है, फॉरेन कंट्रीज में इस मूवी को काफी ज्यादा एप्रिसिएट किया गया और फॉरेन कंट्रीज में ये मूवी काफी ज्यादा पॉपुलर भी रही और इंडिपेंडेंट स्पिरिट अवार्ड में इस मूवी को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का अवार्ड भी मिला था, शुरू में मेकर्स ने सेंसर बोर्ड से बचने के लिए इस मूवी का टाइटल इस मूवी के मेन लीड तारा एंड माया पर रखने का सोचा था।
Paanch
Paanch मूवी जिसे 2003 में नहीं रिलीज किया गया, ये मूवी चार दोस्तों की स्टोरी है जो कि अपने एक दोस्त को पैसे के लिए किडनैप कर लेते हैं, अनुराग कश्यप की ये पहली मूवी थी एज अ डायरेक्टर जिसमें केके मैनन, शरद सक्सेना और आदित्य श्रीवास्तव मेन लीड में थे, सुनने में आया था कि ये मूवी काफी डार्क थी जिसकी वजह से सेंसर बोर्ड ने इस मूवी को को कभी पास ही नहीं किया

अनुराग कश्यप ने इस मूवी को रिलीज करने के लिए काफी दंगे भी किए लेकिन यह मूवी रिलीज नहीं हो पाई और आज कहीं भी अवेलेबल नहीं है उम्मीद है ये मूवी जल्द ही ओटीटी पे रिलीज हो जाए मूवी को सेंसर बोर्ड ने बहुत ज्यादा वायलेंट होने पर बैन कर दिया था मूवी के पायरेटेड वर्जन आज भी बहुत जगह अवेलेबल है
Black Friday

Black Friday मुंबई में हुए 1993 के ब्लास्ट पर आधारित इस मूवी को अनुराग कश्यप ने ही डायरेक्ट किया था लेकिन दोबारा इस मूवी को भी बहुत सारे झमेले में फंसना पड़ा इस बार तो इस मूवी में ज्यादा कुछ डार्क और वायलेंट भी नहीं था फिर जाकर इस मूवी को फाइनली 2 साल के बाद रिलीज किया गया, ब्लैक फ्राइडे मूवी के ऑलमोस्ट बैन होने के बावजूद भी अनुराग कश्यप अपने विजन से नहीं डगमगाए और ऐसी मूवीज देखकर इंडियन सिनेमा के स्टैंडर्ड को ऊपर करने की कोशिश की जिसका एक परफेक्ट एग्जांपल है नो स्मोकिंग और गैंग्स ऑफ वासेपुर
Parzania एंड Firak
2005 में रिलीज हुई Parzania और 2008 में रिलीज हुई Firak दोनों ही मूवीज गुजरात राइट्स पे बेस थी और दोनों ही मूवीज को बैन कर दिया गया था स्पेशली इन गुजरात, मेकर्स के अकॉर्डिंग अगर ये मूवी वहां पे रिलीज होती तो वहां पे दोबारा से दंगे होने के चांसेस बढ़ जाते, पर्जानिया में नसरुद्दीन शाह और फिराक में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लोगों को काफी इंप्रेस किया वैसे तो ये मूवी काफी लिमिटेड जगह ही रिलीज हुई थी लेकिन जहां-जहां रिलीज हुई वहां पे क्रिटिक्स और ऑडियंस ने इस मूवी को काफी पसंद किया।
Read us
- Youtuber Ranveer Allahbadia जाएंगे जेल, Parents की Intimacy पर कमेंट करके बुरे फंसे
- पाकिस्तान में रहता है अदनान सामी का 31 साल का बेटा,बरसों पहले छूटा साथ, पिता से हू-ब-हू मिलती है शक्ल
- ऐश्वर्या राय ने ससुर और पति के साथ महाकुंभ में लगाई डुबकी? भगवा साड़ी में दिखी बच्चन बहू !
- रवीना टंडन का बेटा “अक्षय कुमार” जैसा! सुर्खियों में आया 17 साल का “रणवीर थडानी”
- Kulhad Pizza Couple सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर ने विदेश में किया ये काम कि लोगों ने फिर से लगा दी दोनों की Class