Aamir Khan Upcoming Movies 2025: आमिर खान इंडिया के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक हैं जिनकी फिल्मों ने कई बार बॉक्स ऑफिस हिलाया है, उन्होंने बैक टू बैक 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्में दी हैं, जैसे दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार, पर उनकी लास्ट फिल्म लाल सिंह चड्डा पब्लिक को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई जिसके चलते उन्होंने फिल्मों से काफी लंबा ब्रेक भी ले लिया पर अब उनकी ऐसी बड़ी फिल्में आ रही हैं जो एक बार फिर से सबको बता देंगी कि आमिर खान है कौन तो कौन-कौन सी होने वाली है वो आठ बड़ी फिल्में आइये जानते हैं।
Aamir Khan Upcoming Movies 2025
Sitaare Zameen Par
Sitaare Zameen Par ये फिल्म बॉलीवुड की तरफ से आने वाली एक काफी बड़ी कॉमेडी सोशल ड्रामा मूवी होने वाली है, जो चैंपियन मूवी की ऑफिशियल रिमेक होने वाली है इस मूवी के अंदर हमें आमिर खान एक कोच के किरदार में देखने को मिलेंगे और वो कोच के किरदार में कितने मस्त लगते हैं वो तो हमने दंगल जैसे कमाल की फिल्म में देख ही लिया है, इस फिल्म में आमिर खान कई सारे सेव लोगों की टीम बनाकर कई सारी बास्केटबॉल चैंपियनशिप जीतते हैं,

मूवी में हमें भर-भर की कॉमेडी देखने को मिलेगी और साथ ही हमें सोशल मैसेज भी देखने को मिलेगा जो हमें आमिर खान की फिल्मों में देखने को वैसे ही मिलता है, मूवी की शूटिंग हाल ही में चल रही है और यह मूवी आप सभी को 2025 में देखने को मिलेगी।
इसे भी पढ़ें- Mahesh Babu Top 5 Movies: महेश बाबू की 5 सबसे धमाकेदार फिल्में
NTR 31
NTR 31 साउथ की तरफ से आने वाली एक काफी बड़ी एक्शन मूवी होने वाली है जिसको डायरेक्शन देंगे प्रसाद नील जिन्होंने केजीएफ सीरीज और प्रभाष की सलार जैसी कमाल की फिल्मों को बनाया है, इस मूवी के मेन लीड में आप सभी को जूनियर एनटीआर देखने को मिलेंगे और मूवी के अंदर उनको टक्कर देंगे आमिर खान,

इस मूवी में आमिर खान एक नेगेटिव रोल में दिखेंगे, जिसे देखने में काफी मजा आएगा, खबरों की माने तो इस मूवी का बजट 250 करोड़ के आसपास होने वाला है मूवी की शूटिंग बहुत ही जल्द शुरू होने वाली है जिसे दिसंबर 2025 में रिलीज किया जाएगा।
Ghajini 2
Ghajini 2 बॉलीवुड की तरफ से आने वाली एक रिवेंज ड्रामा मूवी होने वाली है जो पार्ट टू होगी बॉलीवुड की क्लासिक फिल्म गजनी का खबरों की माने तो आमिर खान गजनी टू करना चाहते हैं,

गजनी फिल्म को डायरेक्शन दिया था ए आर मुरुगादॉस ने जो हाल ही में सलमान खान के साथ एक बहुत बड़ी मेगा बजट मूवी कर रहे हैं जिसका बजट है 400 करोड़ के आसपास है। 2026 तक हमें आमिर खान की Ghajini 2 फिर से बड़े पर्दे पर देखने को मिल सकती है।
इसे भी पढ़ें- Alia Bhatt Upcoming Movies 2025: आने वाली है आलिया भट्ट की 6 बड़ी फिल्में
Lahore 1947
Lahore 1947 बॉलीवुड की तरफ से आने वाली काफी बड़ी एक्शन मूवी होने वाली है जिसको डायरेक्शन देंगे राजकुमार संतोष जिन्होंने सनी देओल के साथ काफी कमाल की फिल्में पहले से भी बना रखी हैं जैसे दामिनि, घायल और घातक तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और अब 26 सालों के बाद ये दोनों एक बार फिर से काम करने वाले हैं,

मूवी के मेन लीड में आपको सनी देओल देखने को मिलने वाले हैं, कैमियो के रोल में आमिर खान देखने को मिलेंगे क्योंकि वो इस मूवी को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं, इस मूवी की कहानी इंडिया पाकिस्तान के पार्टीशन पर आधारित होने वाली है ये फिल्म आप सभी को 2024 के एंड तक देखने को मिल सकती है
Pritam Pyaare
Pritam Pyaare बॉलीवुड की तरफ से आने वाली काफी बड़ी कॉमेडी ड्रामा मूवी होने वाली है जिसके मेन लीड में आप सभी को आमिर खान के बेटे जुनैद खान देखने को मिलने वाले हैं, जुनैद खान इस मूवी से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं मूवी में आपको आमिर खान का कैमियो देखने को मिलेगा खबरों की माने तो ये मूवी रीमेक होने वाली है

2022 में आई फिल्म लव टू डे का यह फिल्म उसी का रीमेक होने वाली है लव टूडे मूवी की कहानी काफी कमाल की थी जिस कारण ऑडियंस को यह मूवी काफी पसंद भी आई थी खबरों की माने तो यह मूवी आप सभी को 2025 में देखने को मिल सकती है।
SSMB 29
SSMB 29 यह फिल्म इंडियन सिनेमा की तरफ से आने वाली एक बहुत बड़ी एक्शन एडवेंचर मूवी होने वाली है, इस फिल्म की कहानी केवी बजेंद्र प्रसाद जी ने लिखी है जिन्होंने बजरंगी भाईजान बाहुबली और RRR जैसी मूवीज को भी लिखा है तो ऐसे में आप सोच ही सकते हो इस मूवी की कहानी कितनी कमाल की होने वाली है,

SSMB 29 के मेन लीड में महेश बाबू देखने को मिलने वाले हैं वहीं विलेन के रोल के लिए आमिर खान को अप्रोच किया जा रहा है खबरों की माने तो इस मूवी का बजट 800 करोड़ के आसपास है, SSMB 29 तीन भाग में बनाई जाएगी जिसका पहला पार्ट आपको 2026 में देखने को मिल सकता है
PK 2
PK 2 बॉलीवुड की तरफ से आने वाली एक बहुत बड़ी कॉमेडी ड्रामा मूवी होने वाली है जो पार्ट टू होगी आमिर खान की फेमस मूवी पीके की पीके फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी क्योंकि उसमें कॉमेडी के साथ साथ हमें सोशल मैसेज भी देखने को मिला था, वहीं आपको याद होगा कि

पीके के एंड में हमें पीके 2 के अनाउंस देखने को मिल चुकी थी जहां आमिर खान अपने साथ रणबीर कपूर को पृथ्वी पर लाते हैं तो ऐसे में PK 2 के मेन लीड में आप सभी को आमिर खान और रणवीर कपूर देखने को मिलने वाले हैं वहीं इस मूवी को डायरेक्शन देंगे राजू हिरानी ये मूवी 2027 में देखने को मिल सकती है।
इसे भी पढ़ें- Boby Deol Upcoming Movies 2025: बॉबी देओल की ये फिल्में धमाल मचा देंगी