पति Abhishek Bachchan से रोजाना होती है बीवी Aishwarya Rai की लड़ाई खूब मचता है घर में ड्रामा, बिग बी के जलसा में बेटे बहू की होती है फाइट तो बच्चन बहू ने बताई क्या है सच्चाई, बॉलीवुड के पावर कपल्स में शुमार एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को लेकर इन दिनों बी टाउन और मीडिया बाजार में ऐसी चर्चाएं हैं कि यह दोनों अलग-अलग रहने लगे हैं और शादी के 17 साल बाद दोनों का सेपरेशन भी होने वाला है,
दोनों के बीच किसी तीसरे के रूप में एक्ट्रेस निमृत कौर के आने का दावा भी किया जा चुका है हालांकि बच्चन का इस मामले पर कहना है कि यह खबरें पूरी तरह से सिर्फ और सिर्फ बकवास है और अभिषेक को इन सब अफवाहों से दूर रहने की सलाह भी दी गई है ताकि वह अपनी शादी में चल रही प्रॉब्लम्स पर काम कर पाएं
Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai की रोजाना होती है लड़ाई
इन सबके बीच अभिषेक की बीवी Aishwarya Rai का वह बयान वायरल हुआ है जिसमें उन्होंने पति अभिषेक बच्चन से होने वाली रोजाना की लड़ाइयां के बारे में बात की थी, इस थ्रोबैक इंटरव्यू में शश ने जिक्र किया था कि उन दोनों में कैसे रोजाना झगड़ा हो जाता है इस बातचीत में ऐश्वर्या ने कहा था
जब वह कहते हैं कि हम इतने सालों से साथ हैं तो मेरा यही मतलब होता है हम शुरू से ही नॉर्मल थे मुझे लगता है कि पूरे दिन में हम एक पूरी फिल्म देख लेते हैं यह सब वाकई बहुत जल्दी होता है हमारे लिए समय बहुत कीमती है इसलिए हम पूरे दिन में बहुत जल्दी-जल्दी छोटे मोटे ड्रामा करते रहते हैं
इस इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने यह भी बताया था कि उन अभिषेक के साथ आज भी न्यूली वेड की तरह ही महसूस होता है दोनों का रिश्ता दोस्ती पर टिका है और उन फैंस पर जो उनके लिए दुआएं करते हैं
Aishwarya Rai और Abhishek Bachchan नहीं दिखते साथ
हालांकि यह बातें आज के समय में बिल्कुल अलग कहानी कहती हैं क्योंकि ना तो Aishwarya Rai पति Abhishek Bachchan के साथ दिखाई देती हैं और ना ही इनकी फैमिली एक साथ एक फ्रेम में नजर आती है बल्कि ऐश्वर्या जहां आराध्या के साथ ही दिखती है तो अभिषेक अकेले या फिर मां जया और बहन श्वेता के साथ ही स्पॉट होते हैं, मुकेश अंबानी के घर की शादी में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला था जब बेटी आराध्या के साथ दिखी थी और पूरा बच्चन परिवार अलग था।
अभिषेक बच्चन ने दिया तलाक का हिंट
इसके बाद अभिषेक द्वारा एक इंस्टाग्राम पोस्ट को लाइक किया गया जिसमें तलाक की बात की गयी थी इसने दोनों के बीच तलाक की खबरों को खूब हवा दी बैरहाल अभिषेक इन दिनों लगातार खबरों में बने हुए है जिसकी वजह से उनके तलाक की अफवाह खूब उड़ रही है तलाक के खबरों की बात को न तो ऐश्वर्या और न ही अभिषेक ने खारिज किया है और न ही कंफर्म किया है
वहीं हाल ही एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि ये कपल पॉपुलर डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म का हिस्सा बन सकते हैं मणिरत्नम ने दोनों को स्क्रीन पर साथ लाने के लिए कहानी को तैयार किया है हालांकि ऐसा सच में होगा या नहीं यह अभी कंफर्म नहीं हो पाया है।
इसे भी पढ़ें
- Aishwarya Rai से Divorce की अटकलों के बीच Abhishek Bachchan करेंगे निमृत कौर से शादी?, बताया वेडिंग प्लान
- Shahrukh Khan Upcoming Movies 2025: शाहरुख खान की आने वाली है धाकड़ फिल्में
- यूट्यूब में लगातार ट्रेंड कर रहा खेसारी लाल यादव का नया गाना ! छठ गीत “अरघ के बेरा”
- दिव्या अग्रवाल ने बीच में छोड़ा शार्दुल पंडित का पॉडकास्ट, सवाल पूछने से हुई गुस्सा, वीडियो हुआ वायरल