अनुष्का शर्मा बुधवार को मुंबई में एक इवेंट अटेंड करने आई आपको बता दें की विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने परिवार के साथ लंदन में रहते है, मीडिया ने अनुष्का शर्मा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, अनुष्का दो बच्चों अकाय कोहली और वामिका की मां है, इस दौरान एक्ट्रेस ने पति विराट कोहली के साथ बच्चों की पेरेंटिंग में क्या-क्या और कैसी-कैसी चुनौतियां आती हैं और वो कैसे अपने बच्चो की परवरिश कर रही है इस पर बात की है,
परफेक्ट पैरेंट्स बनने का बहुत ज्यादा प्रेशर है
स्लफ फार्म के “Yes Mom and Dad” कार्यक्रम में दर्शकों से बात करते हुए अभिनेत्री ने बताया कि माता-पिता पर परफेक्ट पेरेंट्स बनने के दबाव को लेकर बात की है इस पर बात करते हुए अनुष्का ने कहा हम पर परफेक्ट पैरेंट्स बनने का बहुत ज्यादा प्रेशर है लेकिन हम वह नहीं हैं और यह बिल्कुल ठीक है, हम कभी-कभी शिकायत करते हैं और यह बच्चों के सामने मानना भी ठीक है ताकि उन्हें पता चले कि हम भी गलतियां करते हैं।
इसे भी पढ़ें: Controversial Web Series: IC 814 से पहले भी इन Web Series में हो चुका है हिन्दू देवताओं का अपमान
अपनी गलतियों को मानें
उन्होंने बताया कि अपनी गलतियों को मानने से बच्चों का तनाव कम होता है ताकि बच्चे भी बड़े होकर गलती करने के बाद खुद को ना कोसें अनुष्का ने आगे कहा सोचिए अगर बच्चे यह मानने लगे कि उनके माता-पिता हमेशा सही हैं तो उन पर भी वैसा बनने का दबाव आ जाएगा और इससे बच्चे मेंटल हेल्थ इश्यू से जूझ सकते है।
सोशल लाइफ बदल गयी
इसके अलावा अनुष्का ने बच्चों के होने के बाद सोशल लाइफ में कैसे बदलाव आए हैं इस पर भी बात की है, अनुष्का ने कहा कि मैं उन्हीं लोगों के साथ हैंग आउट करती हूं जो हमारे जैसे हैं क्योंकि हमारा शेड्यूल ऐसा है कि हम 7 बजे तक खाना खा लेते है और 8, 9 बजे तक सो जाते है और अगर लोग हमें डिनर पर इनवाइट करते हैं तो मैं उनसे कहती हूं कि आप जिस समय स्नैक्स खा रहे होते है उस समय हम डिनर कर चुके होते है।
इसे भी पढ़ें: Shreyas Iyar के लिए खतरे की घंटी, अय्यर की जगह खतरे में
अनुष्का शर्मा इस बॉयोपिक में आएगी नजर
आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा विराट कोहली से शादी करने के बाद फिल्मी दुनिया से दूर हो गई, अनुष्का को आखिरी बार शाहरुख खान की फिल्म जीरो में देखा गया था जो कि साल 2018 में रिलीज हुई थी, अब वो भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर बनी बायोपिक चकदा एक्सप्रेस की रिलीज का इंतजार कर रही हैं जिसमें वह झूलन गोस्वामी की भूमिका में नजर आ रही हैं।