Awadh Ojha Car Collection: देशभर में मशहूर और स्टूडेंट्स के चहेते अवध ओझा सर अपने टीचिंग स्टाइल के चलते मशहूर हैं, वह यूपीएससी के स्टूडेंट्स को हिस्ट्री पढ़ाते हैं, अगर बात करे उनके शुरुआती करियर की तो ओझा सर का पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है लेकिन छात्रों के बीच वह ओझा सर के नाम से ही लोकप्रिय हैं, यह बचपन से ही आईएएस बनना चाहते थे लेकिन कड़ी मेहनत के बाद भी वो मैनस के एग्जाम पास नही कर पाए और तभी से उन्होंने पढ़ने की जगह पढ़ाने का फैसला किया, उन्होंने इलाहाबाद में अपने दोस्त के कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ाना शुरू किया,
लेकिन शुरुआत में उनके पढ़ाने का तरीका स्टूडेंट्स को बिल्कुल पंसद नहीं आया और जिसके बाद उन्हें बेहद खराब प्रतिक्रिया मिली और कई स्टूडेंट्स ने तो कोचिंग छोड़ दी। यानी उनके पढ़ाने की शुरुआत काफी खराब हुई थीं। जिसके बाद उन्होने अपने स्टूडेंट से फीडबैक लेने के बाद अवध ओझा ने अपने पढ़ाने का स्टाइल बदला दिया और उनके इस पढ़ाने के स्टाईल बदलने से सब कुछ ठीक होता चला गया। धीरे धीरे स्टूडेंट उनके पढ़ाने के इस अंदाज के ही फैन हो गए।

अब वो इतिहास के साथ-साथ स्टूडेंट को लाईफ की फिलॉस्फी और मोटिवेटेशनल स्पीकिंग भी करते हैं l अवध ओझा अभी तक कई बड़े संस्थानों में पढ़ा चुके हैं। IAS की कोचिंग कराने वाली चाणक्य आईएएस एकैडमी, एबीसी एकैडमी ऑफ सिविल, वाजीराम रवि आईएएस एकैडमी में वह कोचिंग दे चुके हैं। उनके अनुसार यूपीएससी को बिल्कुल भी मजाक नहीं समझना चाहिए है। अवध ओझा स्टूडेंट के सिर्फ उनके बेहतरीन तरीके से पढ़ाने के लिए ही नही बल्कि कई बार एक अच्छा टीचर बन कर अपने स्टूडेंट के हित के लिए भी खड़े होते हैं।
यूट्यूब वीडियो ने कर दिया पूरे देश में वायरल
अवध ने 2020 में यूट्यूब चैनल की शुरूआत की थी अवध ओझा नाम का यूट्यूब चैनल है और इसी चैनल से इनकी पूरी कोचिंग सेंटर चलताा है। बात करे उनके फॉलोअर की तो इस वक्त उनके 8 लाख के करीब सब्सक्राइबर हैं। इसके अलावा एक ऑफिशियल ऐप भी है। ओझा सर के ऐप का नाम avadh ojha है। ओझा सर IQRA IAS के फाउंडर भी हैं।
इसे भी पढ़ें – Alakh Pandey Car Collection: फिजिक्सवाला के अलख पाण्डेय सर के पास है करोड़ों की लक्जरी कार
अवध ओझा कार कलेक्शन | Awadh Ojha Car Collection
इसी के साथ अवध ओझा सर एक लक्जरी लाइफ स्टाईल भी फोलो करते हैं। अगर हम बात करे उनके कार कलेक्शन की तो यह बहुत ही जबरजस्त है। चलिए देखते है, उनकी गाड़ियों का कलेक्शन

Mahindra Scorpio
देसी स्टाईल के साथ साथ वह लक्जरी गाड़ियों का भी शोक रखते हैं। महिंद्रा की स्कॉर्पियो की यह गाड़ी एक जबरजस्त लुक देती हैं। जो रूलर एरिया के अंदर बहुत ही शानदार मानी जाती है। अगर हम आपको इस गाड़ी की कीमत बताए तो यह कार 20 लाख के आस पास की हैं। बात करे गाड़ी के कुछ जबरजस्त फीचर की तो इस गाड़ी में 2 लीटर एमो डीजल इंजिन आता है। बात करे इस कार की रफ्तार की तो 180 km per hour है।
Toyato fortuner
यह कार इनकी सबसे महंगी गाडियों में से एक है। एसयूवी की टोयटो फॉर्च्यूनर अपनी तगड़ी सी लुक और रॉड प्रेजेंस के लिए बहुत ज्यादा पसंद की जाती हैं। ओझा सर के पास इसका सफेद कलर हैं। अगर बात करे इसकी कीमत की तो यह गाड़ी 45 लाख की हैं। यह कार प्रीमियम लुक के साथ आती हैं। यह अपने लुक के साथ-साथ मजबूती में भी बेहतरीन हैं । यह एक 7 सीटर कार हैं। जो काफ़ी स्पोर्टी लुक देती हैं।
अगर बात करे इसकी परफॉर्मेंस की तो, इस गाडी के अंदर 2.8 लीटर का डीजल इंजन हैं। यह गाडी एयरबैग्स, ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) के साथ आती हैं। यह गाड़ी की कीमत 33 से 51 लाख तक के बीच हैं।
इसे भी पढ़ें- Tech Burner Car Collection: करोड़ो की कंपनी और कई लक्जरी गाड़ियों के मालिक है टेक बर्नर उर्फ श्लोक श्रीवास्तव