Bajaj CNG Bike: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक नए आइडीया के साथ बजाज ने लांच किया दुनिया की पहली सीएनजी बाइक, ये ऐसी बाइक है जो कि पेट्रोल की जगह CNG से चलेगी, बजाज के इस सीएनजी बाइक में माइलेज भी दूसरी बाइक के मुकाबले ज्यादा है, ये बाइक सिर्फ ₹100 मे 125km की दूरी तय करती है जिससे आप कम खर्चे में ज्यादा दूरी तय कर सकते है, इसके अलावा आपको बढ़ते पेट्रोल के दाम से भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा, आज इस लेख में हम Bajaj CNG Bike के Specifications और Price के बारे में बात करने वाले है।
Bajaj CNG Bike Specifications
CNG वैरिएंट इंजन के साथ लांच होने वाले बजाज के इस शानदार फीचर्स वाले बाइक में बहुत सी खूबियाँ है, ऐसे में अगर आप इस दिवाली एक नयी बाइक खरीदने का मन बना रहें हैं तो आप Bajaj CNG Bike की Specifications और price के बारे में जरूर देख सकते है क्योंकि इसमें न केवल ड्यूअल फ्यूल का ऑप्शन मिलता है बल्कि इसमें शानदार माइलेज भी दिया है और डिस्क ब्रेक और सिंगल चैनल ABS सिस्टम जैसे बहुत से फीचर्स दिए गए हैं।
Specification | Details |
---|---|
Model | Bajaj CNG Bike |
Engine Type | 4-stroke, Single-cylinder |
Fuel Type | CNG (Compressed Natural Gas) |
Displacement | 110cc |
Max Power | 8.6 PS @ 7000 rpm |
Max Torque | 9.81 Nm @ 5000 rpm |
Transmission | 4-speed manual |
Mileage | Approximately 80-90 km/kg (CNG) |
Fuel Tank Capacity | 3 kg (CNG) |
Starting Mechanism | Self-start and Kick start |
Brakes (Front & Rear) | Drum |
Suspension (Front) | Telescopic forks |
Suspension (Rear) | Twin shock absorbers |
Tyre Type | Tubeless |
Wheel Type | Alloy |
Ground Clearance | 170 mm |
Seat Height | 800 mm |
Kerb Weight | Approximately 118 kg |
Top Speed | Around 90 km/h |
Price | Varies by region |
Bajaj CNG Bike Features & Engine
बजाज सीएनजी बाइक के फीचर्स और इंजन की बात करें तो यह इंजन 4 स्ट्रोक का सिंगल सिलेंडर है और ये इंजन पूरी तरह से CNG सिलेंडर होता है, यह इंजन 110cc का है और इसकी क्षमता 8.6 PS, 7000 RPM की है, जो 9.81 Nm का टार्क जनरेट करता है, इसके ट्रांसमिशन में 4 मैन्युअल स्पीड गीयर दिया है और इसके टैंक की कैपेसिटी 3 KG की है, इस बाइक में ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्रिप मीटर जैसे फीचर्स दिए गए है।

Bajaj CNG Bike Mileage
अगर बात करें बजाज के इस सीएनजी बाइक के माइलेज की तो आपको बता दें कि इस बाइक में 2 फ्यूल ऑप्शन दिया गया है, पहला सीएनजी और दूसरा पेट्रोल और ये दोनों ही वैरिएंट में लांच होने वाली दुनिया की पहली बाइक है, अगर सीएनजी इंजन के माइलेज की बात करें तो ये 1 KG सीएनजी में 130 किमी का माइलेज देती है, लेकिन अगर पेट्रोल इंजन के माइलेज की बात करे तो यह 1 लीटर पेट्रोल में 38 किलोमीटर का माइलेज देती है।
इसे भी पढ़ें: Best Bike Under 60000: इस धनतेरस घर लाएं 60000 रुपये की कम कीमत में ये बढ़िया बाइक
Bajaj CNG Bike Top Speed
अगर हम बात करें Bajaj CNG Bike Top Speed की तो इस 125cc के बाइक में आपको 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड दी गयी है, जो की इस वैरियंट में काफी शानदार है।

Bajaj CNG Bike Price in India
अब अगर बात करें Bajaj CNG Bike के Price की तो इतने ज्यादा फीचर्स और हाइटेक टेक्नोलॉजी से लैस इस बाइक की कीमत इंडिया में ऑन रोड प्राइस ₹1,12850 के आसपास है, इसके साथ ही आप इसे EMI में भी खरीद सकते है जिसका मंथली ₹4,999 है जिसे आप ₹30,000 की डाउन पेमेंट करके अपने घर ला सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: क्यूट लुक और कमाल की रेंज! लॉन्च हुई Nano से भी छोटी इलेक्ट्रिक कार, कीमत जानकार तुरंत खरीद लेंगे