बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में वाइट वॉश कर दिया है पहला टेस्ट जीतने के बाद भी टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान दूसरी बार सीरीज के सभी मैच हारा है इससे पहले टीम 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ शून्य तीन से सीरीज हारी थी और इसी के साथ पाकिस्तान ने हार का एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया है।
घर के बाहर बांग्लादेश की आठवीं जीत
बांग्लादेश की टीम टेस्ट इतिहास में तीसरी बार अपने घर के बाहर सीरीज जीतने में सफल हुई है, इससे पहले टीम ने साल 2009 में वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया था, टीम ने दूसरी सीरीज साल 2021 में जीती थी जिंबाब्वे को उन्होंने एक मैच की सीरीज में हराया था, बांग्लादेश की घर के बाहर यह आठवीं टेस्ट मैच की जीत है, टीम ने वेस्टइंडीज जिंबाब्वे और पाकिस्तान में दो-दो टेस्ट मैच जीते हैं वहीं एक-एक टेस्ट में टीम ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड में जीत हासिल की है।
इसे भी पढ़े: Shreyas Iyar के लिए खतरे की घंटी, अय्यर की जगह खतरे में
274 रन पर सिमटी पाकिस्तान की टीम
दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो टॉस जीतकर बांग्लादेश के कैप्टन शांतो ने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया, पाकिस्तान ने पहली पारी में पहले बैटिंग करते हुए 10 विकेट खोकर 274 रन बनाए, सैम आयूब ने सबसे ज्यादा 58 रनों की पारी खेली इसके अलावा नए कप्तान मसूद ने 57 रनों का योगदान दिया इसके बाद आगे सलमान ने 54 रन बनाए टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम 31 रन पर आउट हुए
बांग्लादेश के बॉलर के आगे फीकी पड़ी पाकिस्तान
बांग्लादेश के मेहदी हसन मेराज पहली पारी में बेस्ट बॉलर रहे उन्होंने पांच विकेट लिए वहीं तस्कीन अहमद ने तीन और नाहिद राणा और शाकिब ने एक एक विकेट लिया अपनी पहली बारी में बांग्लादेश की टीम 262 रन पर ऑल आउट हो गई टीम ने 12 रनों की लीड दी। विकेटकीपर बैटर लिटन दास ने शानदार शतक लगाते हुए 138 रनों की पारी खेली वहीं मेहदी हसन ने 78 रन बनाए
इसे भी पढ़े: RCB को मिलेगी पहली IPL Trophy? 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज Priyansh Arya ने किया दावा
कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज 28 रन से ज्यादा नही पाया
पाकिस्तान के लिए खुर्रम शहजाद ने छह विकेट लिए, वहीं मीर हमजा और सलमान ने दो-दो विकेट अपने नाम किए, दूसरी पारी में पाकिस्तान की बैटिंग फ्लॉप रही, पाकिस्तानी टीम 12 रनों की लीड मिलने के बाद भी 172 रनों पर ऑल आउट हो गई मोहम्मद रिजवान ने 43 और सलमान ने 47 रन बनाए इसके अलावा कोई भी पाकिस्तानी बैटर 28 से ज्यादा रन नहीं बना पाया मसूद ने 28 रनों की पारी खेली
बांग्लादेश का शानदार प्रदर्शन
बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में हसन महमूद ने पांच विकेट लिए नाहिद राणा ने चार और तस्कीन अहमद ने एक विकेट लिया, 185 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने चार विकेट खोकर ही टारगेट हासिल कर लिया, ओपनर जाकिर हसन ने 40 रन बनाए शांतो ने 38 मोमिनुल हक ने 34 और सदमा इस्लाम ने 24 रनों की पारी खेली, मुश्फिकर रहीम ने 22 और शाकिब अल हसन ने 21 रन बनाकर नॉटआउट रहे, सीरीज में शानदार ऑलराउंडर परफॉर्मेंस के लिए मेहदी हसन को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड मिला लिटन दास प्लेयर ऑफ दी मैच बने ।
इसे भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने चुनी Team India की चौंकाने वाली प्लेइंग 11, रोहित शर्मा बाहर और धोनी की एंट्री
पाकिस्तान ने बनाया लगातार हारने का रिकॉर्ड
पाकिस्तान की टीम इस हार के बाद अब टेस्ट क्रिकेट की 10 फुल टाइम मेंबर टीमों से सीरीज हार चुकी है ऐसा करने वाली वो बांग्लादेश के बाद दूसरी टीम है और इतना ही नहीं पिछले 12 महीने में टीम का बेकार प्रदर्शन जारी है पिछले एक साल में ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज, न्यूजीलैंड से T-20 सीरीज, इंग्लैंड से T-20 सीरीज, T20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और अमेरिका से वो हार चुकी है खैर इस मैच पर आप क्या राय रखते हैं अगर आपने मैच देखा तो आपको कैसा लगा।