Beerbiceps Controversy: रणवीर इलाहाबादिया के फैंस के लिए है बुरी खबर, जी हां रणवीर की बढ़ गई है मुश्किलें दर्ज हो गई है एफआईआर बिल्कुल सही सुना आपने Ranveer Allahbadia ने जब से पेरेंट्स को लेकर किया है, वल्गर कमेंट तब से ही फैंस ना काफी ज्यादा उनसे नाराज नजर आ रहे हैं और लगातार उन्हें सोशल मीडिया पर भी ट्रोल किया जा रहा है
बता दें आपको कॉमेडियन समय रैना का शो इंडियाज गॉड लेटें चर्चा में रहता है शो कई बार कंट्रोवर्सी में भी रहा है शो के नए एपिसोड में यूट्यूबर आशीष चंचलानी अपूर्व और रणवीर जैसे यूट्यूब स्टार्स नजर आए शो में रणवीर ने ऐसा सवाल कर लिया कि उनकी सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है क्या है पूरा मामला आइए समझते है।
India’s Got Latent पर किया अभद्र सवाल

रणवीर को यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं रणवीर ने India’s Got Latent शो में एक कंटेस्टेंट से पूछा क्या आप अपने पेरेंट्स को पूरी जिंदगी में हर दिन इंटीमेट होते देखना चाहोगे या फिर आप एक बार उन्हें जॉइन करना चाहोगे यह सुनने के बाद समय रैना बोलते हैं कि यह सारे इनके पॉडकास्ट के रिजेक्टेड सवाल है यह क्या सवाल है, इसके बाद से रणवीर की आलोचना जमकर की जा रही है वह सोशल मीडिया पर सबके निशाने पर आ गए हैं यूट्यूब पर कई क्रिएटर्स ने उनकी आलोचना करते हुए वीडियोस बनाए हैं वही एक्स पर भी रणवीर को जमकर निंदा का सामना कर ना पड़ रहा है
Ranveer Allahbadia पर दर्ज हुई एफआईआर
इस बीच रणवीर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है कि Ranveer Allahbadia के खिलाफ एफआईआर हो गई है दर्ज जी हां बिल्कुल सही सुना आपने हिंदू आईटी सेल के तहत अब उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है जो कि अब उनकी मुश्किलों को बढ़ा सकती है, उन पर आरोप है कि वह अश्लीलता फैला रहे हैं

जिस तरह का उन्होंने सवाल किया वो लोगों को बिल्कुल भी हजम नहीं हुआ है हर कोई उनकी निंदा करता नजर आ रहा है और सब उनसे माफी मांगने की मांग भी कर रहे हैं यही नहीं हम आपको बताना चाहते हैं कि रणवीर को ना अब आड़े हाथों लिया जा रहा है जो लोग उनके फैन हुआ करते थे वो भी लगातार उन्हें अब टारगेट कर रहे हैं और यही कह रहे हैं कि उम्मीद नहीं थी कि रणवीर ऐसी हरकत भी कर सकते हैं
Beerbiceps Controversy के कारण हो रहे है ट्रोल
कुछ यूजर्स ने कमेंट किया है और उनकी जमकर निंदा की है लिखा यह सवाल अपने पापा से पूछना या फिर अपनी पार्टनर को उसके पापा से पूछने के लिए कहना क्योंकि आपने जिस तरह की बात की है ये बहुत ही ज्यादा शर्मनाक है

इतना ही नहीं कहा गया है कि शर्म आनी चाहिए हमारे दिल में जो भी आपके लिए था वो सब आपने खो दिया है मुझे लगा था कि जिसे मैंने सब्सक्राइब किया है वो अच्छा इंसान होगा लेकिन अफसोस आप तो गलत निकले वही कई यूजर्स ने उन्हें कहा कि शर्म आनी चाहिए ऐसे सवाल के लिए कुछ यूजर्स ने उन्हें बॉयकॉट करने की भी मांग की है और उनके पॉडकास्ट ना देखने के लिए भी कहा है बता दें कि Ranveer Allahbadia Beerbiceps नाम का एक यूट्यूब चैनल है जिसमें करोड़ों सब्सक्राइबर है।
Ranveer Allahbadia Viral Video
Read us
- Youtuber Ranveer Allahbadia जाएंगे जेल, Parents की Intimacy पर कमेंट करके बुरे फंसे
- पाकिस्तान में रहता है अदनान सामी का 31 साल का बेटा,बरसों पहले छूटा साथ, पिता से हू-ब-हू मिलती है शक्ल
- ऐश्वर्या राय ने ससुर और पति के साथ महाकुंभ में लगाई डुबकी? भगवा साड़ी में दिखी बच्चन बहू !
- रवीना टंडन का बेटा “अक्षय कुमार” जैसा! सुर्खियों में आया 17 साल का “रणवीर थडानी”
- Kulhad Pizza Couple सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर ने विदेश में किया ये काम कि लोगों ने फिर से लगा दी दोनों की Class