7 लाख रुपए के बजट में बेस्ट कार: हर किसी का सपना होता है, अपनी एक खुद की कार खरीदना, लेकिन इतनी सारी कार कंपनियों में से अपने बजट के अनुसार कार ढूंढना काफी मुश्किल हो जाता है, उस वक्त हमे समझ नही आता है, कौन-सी कार खरीदना सही रहेगा। आपकी इसी समस्या को दूर करने के लिए हमने 7 लाख रुपए के अंदर आने वाली 5 सबसे बेहतरीन कार बताया है, और इनके कुछ कमाल के फीचर्स भी है तो ध्यान से पूरा आर्टिकल पढ़े।
7 लाख रुपए के बजट में बेस्ट कार Tata Punch लाइए अपने घर
हमारी लिस्ट में पहली कार का नाम है Tata Punch ये 7 अलग रंगो में उपलब्ध है, जिनमे से आप अपनी पसंद की खरीद सकते है। बात की जाए, कीमत की तो 6 लाख रुपए शुरुआती कीमत है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो लगभग 19 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है, इसमें 5 – स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT ट्रांसमिशन है।

Tata Punch सीएनजी वेरिएंट में भी उपलब्ध है। कार में 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले लगा है, और 366 लीटर का बूट स्पेस है। साथ ही 187mm ग्राउंड क्लियरेंस है। कार में कई फीचर्स जैसे – रियर पार्किंग सेंसर, ऑटोमैटिक AC, रियर व्यू कैमरा, और कई कमाल के फीचर्स मौजूद है। सुरक्षा के लिए कार के फ्रंट में दो एयरबैग्स भी दिया गया है।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट के बेहतरीन फीचर्स जानिए
Maruti Suzuki Swift के 4 वेरिएंट है LXi, VXi, ZXi+ और ZXi, जो 10 अलग रंगो के ऑप्शन के साथ आता है। कार में 268 लीटर का बूट स्पेस है। कार में 1197 cc का पावरफुल इंजन लगा है, जिसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल डीजल इंजन है, जो तकरीबन 24 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज प्रदान करती है। ये कार 5 – स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT के साथ आता है।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी और पेट्रोल दोनो फ्यूल टाइप में मिलता है, लेकिन CNG वेरिएंट सिर्फ VXi और ZXi इन्ही दो वेरिएंट में उपलब्ध है। कार की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 55 लीटर दी गई है। कार के अंदर बिना किसी परेशानी के 5 पैसेंजर बैठ सकते है। इस कार में दो एयरबैग्स लगे है, पहला एयरबैग ड्राइवर सीट में और दूसरा ड्राइवर के बगल वाली पैसेंजर सीट में लगा है, जो आपकी यात्रा सुरक्षित बनाती है।
इसे भी पढ़ें- भारत में लांच हुई 6 लाख रुपए के बजट में कार
Maruti Suzuki Baleno है 7 लाख रुपए के बजट में बेस्ट कार
Maruti Suzuki Baleno कार की शुरुआती कीमत 6.66 लाख रूपए से है। कार में 1197 cc का पावरफुल इंजन लगा है। सुरक्षा की कोई फिक्र आपको न हो इसके लिए कार के फ्रंट में दो एयरबैग्स दिए गए है। कार में 7 इंच का बड़ा – सा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ 318 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है।

साथ ही 16 इंच का एलॉय व्हील लगा है। ये कार पेट्रोल और सीएनजी दोनो वेरिएंट में उपलब्ध है। कार में 37 लीटर की कैपेसिटी का फ्यूल टैंक दिया गया है।
मारुति सुजुकी डिजायर डिटेल्स अब आपके पास
Maruti Suzuki Dzire कार 1197 cc के दमदार इंजन के साथ आता है, जो पेट्रोल पर चलता है,जिससे लगभग 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज देता है। कार में 5 मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाता है।

इसमें ग्राउंड क्लियरेंस 170mm का मिलता है। साथ ही 378 लीटर का बूट स्पेस भी है। कार के अंदर 5 लोगो के बैठने की कैपेसिटी है। सेफ्टी के लिए आगे की तरह दो एयरबैग्स दिया जाता है।
इस दिवाली अपने घर लाइए Maruti wagonar
इस कार में 1197 cc का पावरफुल इंजन लगा है। ये कार पेट्रोल और सीएनजी दोनो वेरिएंट में उपलब्ध है। माइलेज की बात करे, तो 23 kmpl का मिलता है, जिसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 32 लीटर है। साथ में 7 इंच का बड़ा टचस्क्रीन डिसप्ले है, और म्यूजिक सिस्टम के लिए 4 स्पीकर भी लगे हुए है।

कार की बूट स्पेस 341 लीटर है। इसमें 5 लोग आराम से बैठ सकते है। सेफ्टी के लिए ड्राइवर और आगे के पैसेंजर के लिए कुल 2 एयरबैग्स मिलता है।
इसे भी पढ़ें- 5 लाख रुपए के बजट में कार लाएं इस दिवाली अपने घर