Winter Gadgets: अगर आप भी सर्दियों के मौसम में पड़ने वाली कड़ाके के ठंड से बचने के लिए कोई नया प्रोडक्ट खरीदना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको 5 ऐसे Winter Gadgets के बारे में बात करने वाले है जो आपको आधुनिक तकनीक और बेहतरीन अनुभव देगा ये सारे Winter Gadgets आपको अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट से खरीद सकते हैं ये सभी प्रोडक्ट आपको 2000 रुपये से भी कम में आराम से मिल जाएगा।
Bluetooth Beanie Hat

सर्दियों का सीजन शुरु होते ही लोग गरम कपड़े और ऊनी टोपी खरदीने लगते है लेकिन कैसा हो अगर आपके टोपी में आपको एक वायरलेस ब्लूटूथ हेडफोन भी मिल जाए जिसमें आप बेहतरीन म्यूजिक और लोगों से बात भी कर सके तो आप का भी रिएक्शन चौकनें वाला होगा, लेकिन आप Bluetooth Beanie Hat को खरीद सकते हैं, इसमें आपको 2 घंटे की चार्जिंग वाली 10 घंटे का बैटरी बैकअप भी देखने को मिलेगा, आप इस Winter Gadgets को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ऐमज़ान और फ्लिपकार्ट में खरीद सकते हैं।
Electric Blanket

ठंड का सीजन आते ही लोग रजाई और कंबल खरीदने लग जाते हैं लेकिन अब रोजाना नयी नयी तकनीकों की वजह से आज मार्केट में इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट भी आ चुका है, जिसमें आप इस ब्लैंकेट का टेम्परेचर कंट्रोल कर सकते हैं और इसके लिए इस ब्लैंकेट में आपको एक रिमोट भी दिया जाता है जिसमें आप इसके टेम्परेचर को आवश्यकता अनुसार कम ज्यादा भी कर सकते हैं ये डबल बेड कंबल है और ये ब्लैंकेट आपको अमेजन पर 2000 रुपये में मिल जाएगा।
Lint Remover for Clothes

सर्दियों के सीजन में एक प्रॉबलम तो हम सभी के साथ होती है कि हमारे ऊनी कपड़े में जो भी रोेए होती है वो सिकुड़ जाती है और उसे कपड़े से हटाना बहुत मुश्किल हो जाता है और इसी प्रॉबलम को सॉल्व करने के लिए ये सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली डिवाइस है लेकिन आपको बता दूँ कि ये कोई हीटिंग गैजेट नहीं है अमेज़न में ये डिवाइस करीब 400 रुपये के भीतर मिल जाएगा।
Electric Foot Warmer

सर्दियों में अपने पैरों को गर्म रखने के लिए इलेक्ट्रिक फ़ुट वार्मर को डिजाइन किया गया है इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और सर्दी के मौसम में घर के बड़े बूढ़ों के पैरों के गर्म रखने के लिए एक बेहतरीन डिवाइस है और इस प्रोडक्ट को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं इसे आप अमेज़न पर 1800 रुपये से कम में खरीद सकते है।
:- Moto G35 Price: पावरफुल बैटरी वाली Motorola की इस स्मार्टफोन की कीमत Smasung की मार्केट कर रही डाउन
Waterproof Teslon Gloves

सर्दियों के मौसम में दस्ताने पहनकर काम करना और फोन चलाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है इसलिए Hiver ने एक ऐसा वाटरप्रूफ टेसलॉन दस्ताने को डिजाइन किया है जो आपके हाथों को तो गर्म रखता ही है लेकिन साथ में इसे पहनकर आप अपना स्मार्टफोन, टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते है इसके अलावा आप अपने दिनचर्या के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं ये प्रोडक्ट आपको अमेज़न पर 12,00 रुपये में मिल जाएगा।