Bigg Boss 18 ये आजकल काफी लाइमलाइट में बना हुआ है, क्योंकि Bigg Boss 18 के Contestants की List आ चुकी है और इस सवाल का भी जवाब मिल चुका है कि आखिर कौन Bigg Boss 18 को होस्ट करेगा। जब से से Bigg Boss का OTT 3 खत्म हुआ है तब से लोगों का सवाल यही था कि आखिर Big Boss 18 के Contestants कौन होंगे, देखिए सलमान खान इस सीजन को होस्ट करेंगे, शो को लेकर खबरें हैं कि यह शो 4 अक्टूबर से शुरू होने वाला है
आपको उसी दिन से एंटरटेनमेंट का फुल ऑफ डोज मिलने वाला है अब कौन-कौन से कंटेस्टेंट के नाम सामने आए है इस शो के लिए क्योंकि शो के शुरू होने से पहले ही तमाम नाम जो हैं सामने आ जाते हैं और उनमें से कुछ कंफर्म नाम भी होते हैं टीवी एक्टर, बॉलीवुड एक्टर और सोशल मीडिया के जो लोग हैं उनमें से कौन-कौन इस बार Bigg Boss 18 में जाएगा सारी अपडेट आपको आपको मिलने वाली है
गुरुचरण सिंह

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के सोढ़ी पाजी को कौन नहीं जानता है, इस शो ने इन्हे देश के घर घर में पहचान मिली है इनका पूरा नाम गुरुचरण सिंह है, हाल ही में वह लाइमलाइट में आ गए थे जब उनके शो से गायब होने की खबर आयी लेकिन अब सोढ़ी पाजी Bigg Boss 18 के संभावित Contestants है और जल्द ही Bigg Boss 18 के सीजन में दिखने वाले है।
दलजीत कौर

Bigg Boss 18 के Contestants के लिस्ट में अगला नाम है दलजीत कौर का, दलजीत कौर को पहचान मिली इस प्यार को क्या नाम दूँ की खुशी से, दलजीत कौर शालीन भनोट की पहली पत्नी है और अब वह अपने दूसरे पति निखिल पटेल के साथ तलाक को लेकर चर्चा में बनी हुई है और काफी कंट्रोवर्सी चल रही है और दलजीत इस बार के Bigg Boss 18 के संभावित Contestants है।
अर्जुन बिजलानी

Bigg Boss 18 के Contestants की लिस्ट में अगला नाम टीवी की दुनिया के हैंडसम हंक माने जाने वाले अर्जुन बिजलानी का अर्जुन को पहचान इनके टीवी शो नागिन से मिली इसके अलावा अर्जुन कई रियलिटी शो भी कर चुके है और ये Bigg Boss 18 में भी देखे जा सकते है।
पूजा शर्मा

Bigg Boss 18 के Contestants की लिस्ट में अगला नाम महाभारत की द्रोपती यानि पूजा शर्मा का है, पूजा शर्मा स्टार प्लस पर प्रसारित महाभारत में द्रौपदी का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलर हुई थी और अब ये Bigg Boss 18 में भी नजर आ सकती है।
करण पटेल

Bigg Boss 18 के Contestants की लिस्ट में अगला नाम है करण पटेल का करण को लोग चर्चित और पॉपुलर शो मोहबत्ते के सबके प्यारे रमन जो हैं उनका नाम भी Bigg Boss 18 को लेकर सामने आए है,
यह तो है भाई टीवी एक्टर की लिस्ट अब आगे हैं बॉलीवुड एक्टर्स की लिस्ट आप तो जानते हैं हर साल बिग बॉस में टीवी एक्टर्स के साथ कुछ बॉलीवुड के वो सितारे आते हैं जो काफी टाइम से पर्दे से दूर हों
समीरा रेड्डी

एक टाइम पर बॉलीवुड पर राज करने वाली हिरोइन समीरा रेड्डी का नाम भी Bigg Boss 18 के Contestants की लिस्ट में शामिल है, काफी टाइम से वो पर्दे से दूर हैं और अब अब Bigg Boss 18 के लिए उनका नाम सामने आया है
शाइनी आहूजा

शाइनी आहूजा एक टाइम पर बॉलीवुड की बड़ी बड़ी फिल्मों में बतौर अभिनेता काम किया है इन्होंने भूल भुलैया से लेकर Welcome जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया लेकिन रेप केस में 7 साल जेल में बिताने के बाद शाइनी आहूजा फिल्मी दुनिया से दूर हो गए लेकिन अब उनका नाम फिर से चर्चाओं में बना हुआ है क्योंकि शाइनी आहूजा का भी नाम Bigg Boss 18 के Contestants की लिस्ट में शामिल है।
अनिरुद्धाचार्य जी महराज

Bigg Boss 18 के Contestants की लिस्ट में अगला नाम है अनिरुद्धाचार्य जी महराज का आप तो जानते हैं अनिरुद्धाचार्य जी को लेकर खबरें थी कि वो बिग बॉस 18 में नजर आएंगे लेकिन अब उन्होंने हाल ही में Bigg Boss 18 के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया है इसकी बड़ी वजह यह है कि वो लड़ाई झगड़े वाले शो में नहीं जाना चाहते क्योंकि वहां पर गालियां भी दी जाती है यह बात उन्होंने खुद कही है।
फैजल शेख

Bigg Boss 18 के Contestants की लिस्ट में अगला नाम है टिकटॉकर मिस्टर फैजू का, फैजू को लेकर काफी टाइम से खबरें हैं Bigg Boss Season 17 के दौरान भी उनका नाम सामने आया था लेकिन अब Bigg Boss 18 में भी उनका नाम सामने आया है।
डॉली चायवाला

आज के टाइम पर डॉली चायवाला को कौन नहीं जानता, डॉली चायवाला को लेकर बिग बॉस ओटीटी 3 में भी खबरें थी कि वो आएंगे लेकिन तब वो नहीं आए, लेकिन डॉली अब Bigg Boss 18 में आ सकते हैं और हाल ही में वह कई बार स्पॉट होते हुए नजर आते हैं और कहा जाता है कि वह बिग बॉस के मेकर्स के साथ बातचीत कर रहे हैं।
Maxtern

Bigg Boss 18 के Contestants की लिस्ट में अगला है Maxtern का Maxtern वही हैं जिनको एलविश यादव ने मारा था और इनकी कंट्रोवर्सी भी शुरू हुई थी, अब खबर ये है कि यूट्यूबर Maxtern Bigg Boss 18 का हिस्सा बन सकते हैं।
Thugesh

Thugesh इंडिया के जाने माने यूट्यूबर है और इनका नाम भी सलमान खान के पॉपुलर शो को लेकर सामने आया है, Thugesh पहले भी इस शो में एक गेस्ट के रूप में जा चुके है लेकिन इस बार Thugesh Bigg Boss 18 का हिस्सा बन सकते है।
हालांकि खबरें कंफर्म नहीं है लेकिन इन नामों को लेकर आप क्या कहना चाहते हैं हमें जरूर बतायें