साउथ के मशहूर अभिनेता और सोशल मीडिया स्टार बिजली रमेश की 26 अगस्त, 2024 रात चेन्नई के एक अस्पताल में 46 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। आपको बता दें बिजली रमेश अपने प्रैंक वीडियो के लिए जाने जाते है इसके अलावा इन्होंने साउथ की कई फिल्मों में भी काम किया है। लेकिन शराब के नशे की लत के चलते वे लंबे समय से अपने लीवर से जुड़ी बीमारी का इलाज करवा रहे थे अभी कुछ माह पहले इनके परिवार ने आर्थिक मदद की मांग भी की थी।
BJP में शामिल हुए Champai Soren
इन फिल्मों में किया है काम
पहली बार बिजली रमेश साउथ के पोपुलर यूट्यूब चैनल स्केच ग्रुप के प्रैंक वीडियो में दिखाई दिए और ये अपने दमदार प्रैंक वीडियो से रातों रात दुनिया भर में छा गए इसके अलावा बिजली रमेश ने साल 2018 की साउथ इंडियन फिल्म ‘कोलामवु कोकिला में भी दिखाई दिए थे इस फिल्म को नयनतारा और निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार ने मिलकर बनाया था, और इसी फिल्म से इन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा, इसके अलावा बिजली रमेश अमला पॉल की ‘आदाई’, हिप हॉप आदि की ‘नटपे थुनाई’, जयम रवि की ‘कोमाली’ और ज्योतिका की ‘पोनमगल वंधल’जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
साउथ के जाने माने कॉमेडी अभिनेता थे बिजली रमेश
बिजली कुमार साउथ फिल्मों में एक बड़ा नाम थे ये अपने आपको रजनीकांत का प्रसंशक बताते थे लेकिन फिल्मों में ये कॉमेडी करते थे, इन्होंने कई फिल्मों में अपने कॉमेडी से दर्शकों को हँसने पर मजूबर कर दिया फिल्मों में एक कॉमेडी अभिनेता के तौर पर जाने जाते है बिजली कुमार साउथ के एक रियलिटी शो ‘कुकू विद कोमाली’ के प्रतिभागियों में से एक थे।
Jio ने लॉन्च किया नया प्लान 12 OTT प्लेटफॉर्म फ्री मिलेगा
शराब के आदि थे बिजली रमेश
बिजली रमेश एक शराबी थे उन्होंने कई इंटरव्यू में खुद ये बात कबूल की है कि वे अपने शराब के लत के कारण हमेशा परेशान रहते है और शराब पीने के कारण ही उनका पूरा लीवर खराब हो चुका था उन्होंने बताया था कि उन्हे शराब के कारण बहुत तकलीफें झेलनी पड़ रही थीं और इसीलिए वो हमेशा अपने फैंस को शराब से दूर रहने की सलाह दिया करते थे।