Car Discount Offers: कार बाजार में लंबे समय के बाद भारी भरकम डिस्काउंट्स की वापसी हुई है कार मेकर्स के पास इन्वेंटरी बढ़ने से अब वह ऑफर्स डिस्काउंट्स के सहारे इन्हें कम करने की कोशिश में लग गए हैं, मैन्युफैक्चरर्स के साथ ही छूट का तोहफा देने में डीलर्स भी पीछे नहीं है ऐसे में कंपनियां और डीलर्स कार खरीददारों को कैश डिस्काउंट्स एक्सचेंज बोनस और अतिरिक्त फायदों से लुभाने की कोशिश कर रही है, इस बार के डिस्काउंट्स की खासियत यह है कि यह डिमांड और वेटिंग में रहने वाले कई लोकप्रिय मॉडल्स पर भी दिए जा रहे हैं
कार की बिक्री दर में भारी गिरावट के बाद आए Car Discount Offers
दरअसल बिक्री में हाल के महीनों में आई गिरावट से इन्वेंटरी में अच्छा खासा इजाफा हुआ है ऐसे में सुस्त होती बिक्री को बढ़ाने के लिए आजमाए हुए डिस्काउंट फॉर्मूले को कंपनियों ने फिर से चला दिया है डिस्काउंट देने में कोई कंपनी पीछे नहीं है और मारुती सुजुकी से लेकर Hyundai, टाटा मोटर्स, होंडा जैसी सभी कंपनियां कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के साथ अतिरिक्त फ़ायदों को भी अपने लोकप्रिय मॉडल्स पर दे रही है
इसे भी पढ़ें: Jawa 42 FJ Top Speed Mileage कितना? ख़रीदने से पहले जाने
कम बिक्री ने बढ़ाई मुश्किलें
बाजार के ट्रेंड के हिसाब से देखें तो मारुति के एवरेज डिस्काउंट जनवरी मार्च के 14,500 रुपये से 50 फीसदी बढ़कर अप्रैल जून में 21,500 रुपये के औसत पर पहुंच गए, छूट का यह आंकड़ा 2019-20 के बाद से सबसे ज्यादा है, 2019 20 में भारी छूट की वजह नए कारोबारी साल में भारत स्टेट सिक्स नियमों का लागू होना था जिसकी वजह से कंपनियां पुराने प्रदूषण नॉर्म्स वाले वाहनों को डिस्काउंट देकर बेचने की जुगत में लगी थी

इन कारों पर मिलेगी भारी छूट
Car Discount Offers: अगर बड़ी कार कंपनियों की तरफ से लोकप्रिय कारों पर मिल रहे डिस्काउंट्स की बात करें तो मारुती सुजुकी ब्रेजा पर 25,000 रुपये का डिस्काउंट है, ग्रांड विटारा पर 1,2800 रुपये की छूट मिल रही है,वहीं हुंडई एक्सटर पर 40,000 और हुंडई अल्काजार पर 90,000 की छूट तो होंडा एलीवेट पर 80,000 रुपये की छूट है इसके अलावा टाटा नेक्सान पर 100,000 रुपये की छूट और टाटा हैरियर पर 1,20,000 की छूट मिल रही है।
कार की बिक्री तेज होने पर छूट देने बंद हो गए थे
2023-24 तक कारों की बिक्री के टॉप गियर में रहने की वजह से कार बाजार से डिस्काउंट नदारद हो गए थे, इसके बाद 2024 25 की शुरुआत भी 3 लाख की हेल्दी इन्वेंटरी के साथ हुई थी जो 30 दिनों के स्टॉक के हिसाब से काफी ज्यादा है, लेकिन कम बिक्री के असर से इन्वेंटरी में 1 लाख का इजाफा हो गया इसके बाद ही कार मेकर्स और डीलर्स को बिक्री बढ़ाने के लिए ऑफर और प्रमोशनल स्कीम्स का सहारा लेना पड़ा
इसे भी पढ़ें: TATA ने लांच की ऐसी Electric Scooter एक बार चार्ज करने पर 210 किलोमीटर चलेगी कीमत सुनकर खुश हो जाओगे
सेमीकंडक्टर की कमी के वजह से कार बाजार पर पड़ा गहरा असर
हालांकि 2023 24 में कारों की बिक्री में आए रिकॉर्ड उछाल की वजह से सेमीकंडक्टर की कमी के बाद पैदा हुई पेंट अप डिमांड थी जिसके असर से में 42 लाख से ज्यादा पैसेंजर वाहनों की बिक्री हुई लेकिन लगातार 3 साल तक तेज रफ्तार से दौड़ने के बाद इस साल के पहले चार महीनों में कारों की बिक्री की स्पीड कम हो गई है, इंडस्ट्री के मुताबिक इस साल कारों के कम लॉन्च होने से भी ग्राहकों का उत्साह कम हुआ है जबकि पिछले साल त्योहारी सीजन से ठीक पहले कई एसयूवी लॉन्च हुई थी जिन्हें अच्छा रिस्पांस मिला था
इस बार भी अगले महीने केरल में ओणम की शुरुआत के साथ कार मेकर्स को फेस्टिव सीजन में अच्छी बिक्री की आस है अभी तक रेमिटेंस और रबर की ऊंची कीमतों की वजह से केरल में कारों की बिक्री ठीक रही है आपको हमारी यह खबर कैसी लगी कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं