Citroen Ami: दुनियाभर में तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन बढ़ता जा रहा है, लोग अब पेट्रोल डीजल वाली गाड़ियों को छोड़कर इलेक्ट्रिक कार ही खरीद रहे है जिससे तेजी से दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कार की संख्या में इजाफा हो रहा है, आज दुनिया भर की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां इसी जुगाड़ में है कि वो इतने बड़े मार्केट में अपना प्रोडक्ट कैसे बेंचे, कैसे मोबिलिटी के जरिए ट्रांसपोर्ट को किफायदी और सुगम बना पाएं
इसी लिए नयी नयी कंपनी भी इस इलेक्ट्रिक कार के मार्केट में अपने नए नए मॉडल और डिजाइन के साथ ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रही हैं, इसी बीच एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार को लांच किया है जो देखने में टाटा नैनो से भी छोटी है और ये कार सिंगल चार्ज में 75 किलोमीटर की रेंज देती है दुनिया भर में इसके 70,000 से भी ज्यादा कार की बिक्री हो चुकी है तो आइए जानते है आखिर कौन सी है ये कार जो नैनो से भी छोटी होकर दुनिया भर में लोगों को अपना दीवाना बना रही है।
Nano से भी छोटी इलेक्ट्रिक कार कौन सी है
दुनिया भर में अपने लुक और फीचर्स से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली नैनो से भी छोटी इलेक्ट्रिक कार फ्रांस की प्रमुख कार निर्माता कंपनी Citroen की नयी मॉडल AMI है, इस मॉडल की सबसे खास बात ये है कि ये देखने में इंडिया की सबसे छोटी कार नैनो से छोटी है, इस कार को हाल में ही पेरिस में आयोजित एक मोटर शो के दौरान Citroen की फेमस कार AMI के नए फेसिलिफ्ट मॉडल को दुनिया के सामने लांच किया है।

बैटरी और रेंज
Citroen की फेमस कार AMI के नए फेसिलिफ्ट मॉडल के पावर की अगर बात करें तो इस कार में 5.5 kWh का बैटरी पैक और 6 kW का मोटर मिलता है, ये 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है, इस कार की सबसे खास बात ये है कि ये कार एक बार फुल चार्ज करने के बाद 70 किलोमीटर की दूरी तय करता है, AMI की टॉप स्पीड 45 किमी प्रति घंटे की है, इस कार वही बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन में किया जाता है।
Citroen Ami में है दमदार फीचर्स
अब अगर Citroen Ami के फीचर्स और डायमेंशन की बात करें तो Cintroen Ami की लंबाई 2410mm, चौड़ाई 1390mm और इसकी ऊंचाई 1520mm के आसपास है, इस छोटी सी इलेक्ट्रिक कार में 14 इंच के 4 बड़े पहिये को दिया गया है, ये कार देखने में ऊंची है और इसकी कीमत के हिसाब से इस पर लगे बॉडी पैनल काफी नॉर्मल है, हालांकि इस बजट में भी इस कार में एक सनरूफ दिया गया है, इसकी साइड विंडो मैन्युअल है।
इसे भी पढ़ें: Bolero और Scorpio को टक्कर देने बाजार में आयी, 7 सीटर Maruti Suzuki Ertiga, कीमत और फीचर्स जानकार उड़ जाएंगे होश

डिजाइन
Citroen Ami का लुक बहुत ही क्यूट है ये एक 2 सीटर कार है यानि कि इस कार में सिर्फ 2 लीग ही बैठ सकते हैं इसके साथ ही इसका आकर छोटा होने के कारण ये भीड़ भाड़ वाले इलाके के लिए बहुत अच्छी है, ये कार बाकी ही कार की तरह है इसे वन कांसेप्ट प्रोडक्शन वर्जन के तहत बनाया गया है, Citroen Ami को पिछले साल जिनेवा मोटर शो में लांच किया गया था।

ऑन रोड प्राइस
Citron Ami के ऑन रोड प्राइस की अगर बात करें तो यूरोप के बाजार में इसकी कीमत लगभग 6000 डॉलर है वहीं अगर ये कार इंडिया में लांच होती है तो इसकी कीमत करीब 4.76 लाख रुपये के आसपास है जो लगभग टाटा नैनो के कीमत की ही है।
बिना लाइसेंस के भी चला सकेंगे
Cintron Ami कार को 14 से 16 साल के बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है, इसकी स्पीड भी 45 किलोमीटर प्रति घंटा है, यूरोप में इस कार को चलाने के लिए किसी भी लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है। हालांकि इंडिया में अभी इस पर तो कोई नियम नहीं है पर इंडिया में ज्यादा आबादी होने के कारण इसे चलाने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता पड़ सकती है।