बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन की विनर और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने हाल ही में शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट में गई थी लेकिन जब शार्दुल पंडित ने सवाल पूछना शुरू किया तो दिव्या अग्रवाल भड़क उठी और शार्दुल को ही खरी खोटी सुनकर बीच में ही पॉडकास्ट से चली गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, कुछ लोग शार्दुल की तारीफ कर रहे है तो कुछ लोग उनसे नाराज भी है, लेकिन अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर दिव्या अग्रवाल को गुस्सा क्यों आया आखिर शार्दुल ने ऐसा कौन सा सवाल किया कि एक्ट्रेस इतना भड़क गयी आइए हम आपको बताते हैं।
शार्दुल पंडित के सवालों से भड़क गई दिव्या अग्रवाल
दरअसल एक वीडियो ना सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है और यह वीडियो है शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट का जहां पर पहुंची थी दिव्या अग्रवाल काफी स्टार्टिंग में खुश दिखाई दे रही थी लेकिन जब शार्दुल ने पूछने शुरू किए दिव्या अग्रवाल से सवाल तो उन सवालों से तिलमिला गई दिव्या अग्रवाल बिल्कुल सही सुना आपने अपने सवालों में शार्दुल ने कुछ ऐसा सवाल कर दिया जो कि बिल्कुल भी दिव्या को पसंद नहीं आया
जिसके बाद दिव्या का जो गुस्सा है वह सातवें आसमान पर पहुंच गया उनका गुस्सा भड़क गया और उन्होंने कहना शुरू कर दिया कि शार्दुल मैं तुमसे तो ये एक्सपेक्ट नहीं करती थी कि तुम मुझसे ऐसा सवाल करोगे क्योंकि मैं किसी के पॉडकास्ट में नहीं जाती हूं लेकिन तुम तो मेरे लिए परिवार जैसे हो और तुम मुझसे ऐसा सवाल कर रहे हो यह मैं बर्दाश्त नहीं करूंगी और फिर इसके बाद शार्दुल कहते हैं क्या हुआ इतना गुस्सा क्यों हो रही हो तुम यह कोई बिग बॉस नहीं है
क्यों गुस्सा हुई दिव्या अग्रवाल
लेकिन मैं आपको यहां पर यह बताना चाहती हूं कि दिव्या इस कदर गुस्से में बेकाबू हो रही थी कि वो बीच में ही शो को लाइव पॉडकास्ट को छोड़कर चली जाती है व वहां से वॉकआउट कर देती है और यह देखकर कहीं ना कहीं भड़क जाते हैं शार्दुल पंडित भी अब वो क्या सवाल था यह तो फिलहाल साफ नहीं हो पाया है लेकिन जिस तरीके से गुस्सा दिखा है दिव्या के चेहरे पर उससे कहीं ना कहीं ऐसा लग रहा है कि यह ना सवाल जरूर शार्दुल पंडित ने दिव्या की पर्सनल लाइफ को लेकर पूछा था
सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
हम सब जानते हैं कि एक वक्त पर दिव्या का चल रहा था अफेयर और मे बी उसके बाद उनका ब्रेकअप भी हो गया था तो हो सकता है वह सवाल जो था वह दिव्या से पूछा गया था इस शो में लेकिन गाइ देखिए कोई भी कंफर्मेशन नहीं है कि आखिरकार दिव्या से वो सवाल क्या पूछा था शार्दुल लेकिन कहीं ना कहीं सोशल मीडिया यूजर्स की तरफ ऐसा कयास लगाए जा रहे हैं कि दिव्या से यकीनन उनके एक्स रिलेशनशिप को लेकर पूछा गया होगा
इसे भी पढ़ें