Ducati Diavel V4: जब बात दुनिया की प्रीमियम बाइक्स की होती है तो उसमें Ducati का नाम सबसे पहले आता है Ducati ने अब तक एक से बढ़कर एक स्पोर्ट्स कार और बाइक्स को लॉन्च किया है जिसे ग्लोबल मार्केट में खूब पसंद भी किया गया अब कंपनी अपनी सबसे पॉपुलर बाइक Ducati Diavel V4 के नए वेरियंट “Black Roadster” को लॉन्च किया है इसमें न सिर्फ नए फीचर्स देखने को मिले बल्कि इसके लुक में भी शानदार बनाया है तो आज के इस आर्टिकल में हम Ducati Diavel V4 के नए वेरियंट “Black Roadster” के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।
Ducati Diavel V4 लुक और फीचर्स

अब आइए जानते है Ducati Diavel V4 बाइक के लुक और फीचर्स की तो इसमें आपको 3 कलर का कॉमबीनेशन देखने को मिलता है – मैट ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर और स्पोर्टी येलो स्ट्राइप्स, इसके साथ इसमें स्पोर्टी फ्यूल टैंक, रियर और साइड पैनल भी दिए गए है, इसमें फुली डिजिटल TFT डिस्प्ले और 4 राइडिंग मोड्स भी दिए गए है (Sport, Touring, Urban, Wet) साथ ही 5-स्पोक अलॉय व्हील्स और 240/45 रियर टायर देखने को मिलता है, Ducati के इस नए वेरियंट को Ducati Centro Stile ने डिजाइन किया है।
:- Honda CB350 Launch Date:Yamaha और Jawa को खत्म करने लॉन्च हुआ Honda CB350, जाने खासियत
Ducati Diavel V4 का दमदार इंजन
अगर बात करें Ducati Diavel V4 का दमदार इंजन की तो इसमें आपको 1158cc का V4 Granturismo इंजन देखने को मिलता है ये इंजन बहुत ही पावरफुल इंजन है इसमें 165 bhp की पावर और 123 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, Ducati Diavel V4 में 6 स्पीड गीयरबॉक्स और क्विकसिफ्टर का फीचर भी देखने को मिल जाता है वहीं अगर माइलेज की बात की जाए तो 18.2 km/l का माइलेज देती है।

Ducati Diavel V4 की कीमत
ये तो हम सभी जानते हैं कि Ducati दुनिया की सबसे मंहगी बाइक के लिए भी जाना जाता है और Diavel V4 की भारत मे कीमत करीब ₹25 लाख रुपये है वहीं ये बाइक इंडिया मे इसलिए भी मंहगी है क्योंकि ये बाइक सिर्फ राइडर्स के लिए ही डिजाइन किया गया है और इसमें प्रीमियम क्वालिटी का फीचर्स दिया है और ये भारत की सबसे महंगी बाइकों में से एक है।