Flying Beast Divorce: गौरव तनेजा और रितु राठी की बीच में पड़ी है दरार Instagram और youtube में सालो से पैसे छापने वाली जोड़ी आज अपने बीच के रिश्ते को खोने पर आ गई है “Flying Beast” के नाम से मशहूर देश के जाने माने यूट्यूबर गौरव तनेजा अपने यूट्यूब चैनल में अपने परिवार के हर event पर विडियो बनाते है या हम कह सकते है कि ये एक फैमिली ब्लॉगर है, अपनी इन विडियोज में उनके बच्चे और बीवी भी शामिल होते थे, गौरव ने इस विडियोज से कई करोड़ों के व्यूज प्राप्त किए और अपना साम्राज्य बनाया।
लेकिन आज यही यूट्यूब मुश्किल घड़ी में उनके लिए और उनकी बीवी के लिए सर दर्द बन गई है। आखिर कैसे पड़ी गौरव तनेजा और रितु राठी के बीच ये दरार आइए विस्तार से जानते है।
कैसे सामने आई गौरव तनेजा और रितु राठी के तलाक की खबर
गौरव तनेजा और रितु राठी के हस्ते खेलते दुनिया में कब आग लगी ये तो बताना मुश्किल है पर फैंस के बीच शक तब पैदा हुई जब उन्होंने सोशल मीडिया में रितु राठी को गुरु प्रेमानंद गोविंद शरण के दरबार में देखा। उस विडियो में देखा गया है की रितु राठी के कोने में खड़ी है और दरबार के प्रवक्ता गुरु से उनका सवाल पूछ रहे है की पति अगर cheating करे तो क्या करना चाहिए। इसी विडियो ने पति पत्नी के बीच divorce के खबर को जनम दिया।
वायरल विडियो के बाद खबर आग की तरह फैल गई और प्रशंसक दोनो के बारे मे बात करना बंद नही कर पा रहे है। इसी बीच एक Reddit user ने अपने पोस्ट में गौरव तनेजा के बारे में कुछ ऐसी बाते बताई जिनका वैसे तो कोई संबंध नही है पर रितु राठी के विडियो के बाद वह विश्वास योग्य लग रही है।
इसे भी पढ़ें – Purav Jha Income: 23 साल की उम्र में कमाते है करोड़ों रुपये पूरव झा की हर महीने की कमाई जानकार चौंक जाएंगे
Flying Beast Divorce के कारण को दिखाने वाला पोस्ट
Reddit के उस पोस्ट में बताया गया को गौरव तनेजा अपने शादी के बाद , हाल ही में अपने एक्स और दूसरी कुछ लड़कियों के साथ संबंध रखते है, वह उनके साथ मीठी मीठी बातें करते हैं और उनसे अवैध संबंध रखते है और यह बात रितु राठी को पता होने बाद भी गौरव को कोई शर्म नही थी, बल्कि रितु के मना करने के बाद भी गौरव ये सब करते रहे।
यह चीज आज उनके रिश्ते को तोड़ने पर आ गई है। उस पोस्ट में यह भी बताया गया है की गौरव रितु को काफी बुरी बातें कहते है। गौरव अपनी पत्नी को अच्छी जगहों को ले जाने के बाद उनको ताने मारते थे। “ में तुम्हे वहा ले गया, मेरी वजह से तुम वहा जा पाई” इसी तरह की नीच बाते करके उनको कष्ट देते थे।
Divorce के अन्य कारण क्या हो सकते है?
आप सभी को पता होगा की कुछ दिनों पहले गौरव तनेजा AirAsia में अपनी Pilot की नौकरी खो बैठे। इसके बाद उन्होंने यूट्यूब में काफी समय दिया और कई अलग अलग शो से जुड़ने लगे। उन्होंने अपना एक बिजनेस भी शुरू किया जिसमे वह घी बेचने लगे। लेकिन इतने हाथ पैर मारने के बाद भी उन्हें ये हजम नही हुआ की वे अपनी नौकरी से निकाल दिए गए और रितु राठी को उसी कम्पनी में ऊंचा दर्जा मिल गया , जबकि दोनो यूट्यूब में मिल कर विडियो बनाते थे।
पत्नी का उनके कंपनी में प्रमोशन पाने उनसे रहा नही गया और इसके चलते उन्होंने रितु राठी के भाई से भी झगड़ा कर दिया।
Divorce की खबर के बाद सोशल मीडिया
सोशल मीडिया में लोगो ने दोनो को भर भर के निंदा किया। क्युकी जब उन्हें यूट्यूब से पैसे मिल रहे थे तब दोनो हर बात पे विडियो बनाते थे। पर जब एक बुरी खबर हुई तो दोनो ने ये कहा की जो हुआ है उनके बीच है और लोगो जो जान का कोई नहीं, न ही उन पर आरोप लगाने का
फिलहाल बात यह तक पहुंच गए है की , रितु ने अपने सोशल मीडिया में कहा है की “हमारे बीच के छोटा जगा हुआ है। गौरव को लगा वो सही है और उन्हें लगा कि वो सही है।” बस यह कहके उन्होंने फैंस को इन चीजों से दूर रहने को कहा। आगे के होगा ये देखने में काफी रोचक होगा।
इसे भी पढ़ें – Samay Raina Scam: कैसे कॉमेडीयन समय रैना ने किया 500 करोड़ का स्कैम जाने पूरी कहानी