Black Friday डील की ऐसे हुई शुरुवात, जानिए वजह

Black Friday आ गया है बंपर खरीदारी का सीजन बाजारों में ब्लैक फ्राइडे सेल की धूम शॉपिंग के शौकीनों को जिस मौके का बेसब्र से इंतजार था वह मौका आ गया है बाजारों में तमाम आउटलेट्स इन दिनों ब्लैक फ्राइडे सेल से गुलजार दिख रहे हैं, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर भी ब्लैक फ्राइडे सेल की रौनक है Black Friday सेल ने दुनिया भर में भारी छूट और खास डील्स के लिए अपनी अलग पहचान बना ली है और आज इस आर्टिकल में यह जानेंगे कि आखिर ब्लैक फ्राइडे क्यों मनाया जाता है और इसकी शुरुआत कैसे हुई।

Black Friday की शुरुवात अमेरिका में हुई

पारंपरिक तौर पर Black Friday अमेरिका में थैंक्स गिविंग के अगले दिन मनाया जाता है, इस दिन से छुट्टियों की शॉपिंग के सीजन की शुरुआत हो जाती है, ब्लैक फ्राइडे की शुरुआत भले ही अमेरिका में हुई थी अब ये Black Friday Sale की सेल क्यों शुरू हुई थी ये हम आगे जानने वाले हैं।

Black Friday

Black Friday के दिन कारोबारियों को होता है खूब फायदा

Black Friday का ट्रेंड भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में खूब लोकप्रिय हो रहा है, इस साल ब्लैक फ्राइडे कल यानी 29 नवंबर को पड़ रहा है यह दिन कारोबारियों के लिए बेहद खास होता है व्यापारियों को हर साल खरीदारी के इस सीजन का इंतजार रहता है पूरे साल के कारोबार का करीब 20 फीसदी मुनाफा उन्हें इस सीजन में मिल जाता है ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को लुभाने के लिए व्यापारी और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म ब्लैक फ्राइडे सेल में बंपर छूट देने की योजना पहले ही बना लेते हैं

Black Friday का इतिहास

अगर बात करे Black Friday का इतिहास की तो Black Friday का इतिहास 20वीं सदी के मध्य से जुड़ा है, 1960 के दशक में थैंक्स गिविंग के बाद बड़ी संख्या में लोग शॉपिंग के लिए निकले थे, इस दौरान ट्रैफिक जाम जैसे हालात बन गए थे पुलिस पर काम का दबाव बढ़ा और इसे ब्लैक फ्राइडे का नाम दे दिया गया, ब्लैक फ्राइडे सेल में खरीददार को इलेक्ट्रॉनिक्स फैशन और दूसरे सामानों पर भी शानदार डील मिलती है अब यह सेल एक दिन तक सीमित नहीं रही ब्लैक फ्राइडे सेल कई दिनों तक लोगों को जमकर खरीदारी का मौका देता है।

ये भी पढ़ें

Share This Article
Follow:
हर्षित मिश्रा इस वेबसाइट के टेक्निकल चीफ एडिटर और राइटर हैं, इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और वेबसाइट डेवलपमेंट और कंटेन्ट मार्केटिंग में 6+ वर्षों का अनुभव है।
2 Comments
Exit mobile version