Black Friday आ गया है बंपर खरीदारी का सीजन बाजारों में ब्लैक फ्राइडे सेल की धूम शॉपिंग के शौकीनों को जिस मौके का बेसब्र से इंतजार था वह मौका आ गया है बाजारों में तमाम आउटलेट्स इन दिनों ब्लैक फ्राइडे सेल से गुलजार दिख रहे हैं, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर भी ब्लैक फ्राइडे सेल की रौनक है Black Friday सेल ने दुनिया भर में भारी छूट और खास डील्स के लिए अपनी अलग पहचान बना ली है और आज इस आर्टिकल में यह जानेंगे कि आखिर ब्लैक फ्राइडे क्यों मनाया जाता है और इसकी शुरुआत कैसे हुई।
Black Friday की शुरुवात अमेरिका में हुई
पारंपरिक तौर पर Black Friday अमेरिका में थैंक्स गिविंग के अगले दिन मनाया जाता है, इस दिन से छुट्टियों की शॉपिंग के सीजन की शुरुआत हो जाती है, ब्लैक फ्राइडे की शुरुआत भले ही अमेरिका में हुई थी अब ये Black Friday Sale की सेल क्यों शुरू हुई थी ये हम आगे जानने वाले हैं।

Black Friday के दिन कारोबारियों को होता है खूब फायदा
Black Friday का ट्रेंड भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में खूब लोकप्रिय हो रहा है, इस साल ब्लैक फ्राइडे कल यानी 29 नवंबर को पड़ रहा है यह दिन कारोबारियों के लिए बेहद खास होता है व्यापारियों को हर साल खरीदारी के इस सीजन का इंतजार रहता है पूरे साल के कारोबार का करीब 20 फीसदी मुनाफा उन्हें इस सीजन में मिल जाता है ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को लुभाने के लिए व्यापारी और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म ब्लैक फ्राइडे सेल में बंपर छूट देने की योजना पहले ही बना लेते हैं
Black Friday का इतिहास
अगर बात करे Black Friday का इतिहास की तो Black Friday का इतिहास 20वीं सदी के मध्य से जुड़ा है, 1960 के दशक में थैंक्स गिविंग के बाद बड़ी संख्या में लोग शॉपिंग के लिए निकले थे, इस दौरान ट्रैफिक जाम जैसे हालात बन गए थे पुलिस पर काम का दबाव बढ़ा और इसे ब्लैक फ्राइडे का नाम दे दिया गया, ब्लैक फ्राइडे सेल में खरीददार को इलेक्ट्रॉनिक्स फैशन और दूसरे सामानों पर भी शानदार डील मिलती है अब यह सेल एक दिन तक सीमित नहीं रही ब्लैक फ्राइडे सेल कई दिनों तक लोगों को जमकर खरीदारी का मौका देता है।
ये भी पढ़ें
- Artificial Intelligence के ये Apps और Tool आपकी Life बदल देंगे
- खुशखबरी New Yamaha R7 Lanch Date Confirm, इस दिन होगी लांच
- NPS Vatsalya Scheme या Mutual Fund SIP, कहां होगा मोटा फायदा?
- Vivad Se Vishwas Scheme: इनकम टैक्स देने वालों की टेंशन होगी खत्म, मोदी सरकार ने शुरु की खास स्कीम
- ₹21,000 से शुरू हुई टाटा ग्रुप कैसे बनी दुनिया की सबसे ताकतवर कंपनी, जमशेदजी से रतन टाटा तक की पूरी कहानी