HSRP Number Plate Online: अगर आपके पास भी कोई बाइक, कार या अन्य किसी भी प्रकार की कोई भी गाड़ी है और अभी तक आपने High Security Registration Plate यानि HSRP Number Plate Online नहीं किया है और आपको बार बार ट्रैफिक पुलिस के द्वारा चालान की समस्या से जूझना पड़ता है तो आज मैं आपको HSRP Number Plate Online Booking करने का पूरा प्रोसेस बताने वाला हूँ ये पूरी प्रक्रिया आप अपने मोबाइल फोन से कर सकते हैं।
HSRP Number Plate क्या है?
HSRP Number Plate एक एल्यूमीनियम से बनी नंबर प्लेट है जो गाड़ियों के फ्रंट और बैक दोनों साइड में लगाया जाता है इस नंबर प्लेट में आपको नीले रंग का क्रोमियम या अशोक चक्र का होलोग्राम भी देखने को मिल जाता है और इसके बाएं ओर इसमें 10-अंकीय स्थायी पहचान संख्या (पिन) दिया गया है जो आपके बाइक का आइडेंटिटी नंबर होता है।
High Security Registration Plate क्यों जरूरी है
High Security Registration Plate के लागू होने से पहले गाड़ियों के नंबर में छेड़छाड़ करना आसान था और इससे आपराधिक और चोरी जैसी घटनाओ में वृद्धि होती लगी थी, चोर गाड़ियों का नंबर बदलकर उनका इस्तेमाल करते थे और पुलिस के लिए इसे ट्रैक करना बेहद मुश्किल हो गया था, लेकिन HSRP नंबर लागू होने के बाद ऐसी आपराधिक घटनाओं में कमी आयी है क्योंकि ये नंबर प्लेट एक बार लगने के बाद दुबारा नहीं निकलती है, इसके अलावा इस प्लेट को स्कैन करते ही आसानी से चालान किया जा सकता है।
HSRP Number Plate Online कैसे करें?
HSRP Number Plate Online आवेदन करने के लिए आप या तो किसी साइबर कैफे की मदद से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं या फिर आप अपने घर से ही सिर्फ अपने मोबाइल फोन की मदद से ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, फीस की बात करें तो दो पहिया बाइक के लिए लगभग ₹400 और फोर व्हीलर बाइक के लिए ₹1100 तक होती है, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन करने के लिए आपको नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना है।
- सबसे पहले आपको सरकार द्वारा जारी किए गए पोर्टल Bookmyhsrp.com पर जाना है
- इसके बाद आपके सामने एक नया फार्म खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको अपने गाड़ी की और अपनी निजी जानकारी भरनी है
- इसमें आपको अपने गाड़ी का नंबर इंजन नंबर चेचिस नंबर नाम पता मोबाइल नंबर फ्यूल ऑप्शन जैसे सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरना है
- आप आपके सामने वहां श्रेणी के विकल्प दिखाई देगा इसमें आपको नों ट्रांसपोर्ट पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक यूजर नेम और पासवर्ड एसएमएस के रूप पर भेज दिया जाएगा
- ऑनलाइन आवेदन करने के कुछ ही दिनों के बाद आपके नंबर प्लेट आपके नजदीकी डीलरशिप एजेंसी में आ जाएगी और आप वहां से अपना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा सकते हैं।
:- Bike Insurance Online Check: चेक करें अपना बाइक इन्श्योरेन्स महज 2 मिनट में, जानिए पूरी प्रक्रिया