IND Vs BAN: इंडिया और बांग्लादेश का टेस्ट मैच शुरू होने में अब कुछ ही वक्त बाकी है, ऐसे में आपके लिए जानना बहुत जरूरी है कि आखिरकार मैच की टाइमिंग क्या रहेगी, मैच किस समय शुरू होगा, टॉस किस समय होगा, पहला सेशन कब होगा, दूसरा सेशन कब होगा, तीसरा सेशन कब होगा साथ ही साथ मैच आप फ्री में कहां देख सकते हैं,
मोबाइल पर कहां देख सकते हैं, टीवी पर कहां देख सकते हैं, किस प्लेइंग 11 के साथ टीम इंडिया इस मैच में उतरने वाली है, कितने बड़े चैलेंज रहेंगे, किस पिच पर यह मैच होगा जैसे बहुत सारे सवाल हैं जो आपके जहन में होंगे तो मैं आपको एक-एक सवाल का जवाब आगे देने वाला हूँ।
IND Vs BAN 1st Test Match Timing
सबसे पहले आपको ये बता देता हूं कि IND Vs BAN 1st Test मैच की टाइमिंग क्या रहेगी, देखिए IND Vs BAN 1st Test के लिए टॉस सुबह 9:00 बजे होगा, 9:30 बजे से मैच शुरू हो जाएगा, पहला सेशन 9:30 बजे से लेकर 11:30 बजे तक होगा, उसके बाद लगभग 40 मिनट का लंच होगा, फिर 12:10 बजे से 2:10 बजे तक दूसरा सेशन होगा,
इसके बाद 20 मिनट का एक टी ब्रेक लिया जाएगा और फिर थर्ड सेशन 2:30 बजे से लेकर 4:30 बजे तक होगा और अगर पूरे 90 ओवर कंप्लीट नहीं हो पाते हैं और लाइट अच्छी रहती है तो मैच आधा एक घंटा एक्सटेंड भी किया जा सकता है ताकि 90 ओवर पूरे हो जाएं और मैच खत्म हो सके।
IND Vs BAN 1st Test Match फ्री में कहां देखें?
अब सवाल ये है कि आखिरकार IND Vs BAN 1st Test Match फ्री में कहां देखें? तो अगर आप घर बैठे टीवी पर देखना चाहते हैं तो आपको स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के सारे चैनल्स पर ये मैच लाइव दिखेगा यहाँ आपको इंग्लिश कमेंट्री भी दिखेगी हिंदी कमेंट्री भी दिखेगी, अगर अभी तक आपने स्पोर्ट्स 18 को अपने पैक में नहीं लिया हुआ है जो भी आपका टीवी का पैक है आप उसमें ले लीजिए आपको कल से टीवी पर देखना है तो स्पोर्टस 18 के नेटवर्क पर भी आपको यह मैच देखने को मिलेगा,
इसके अलावा अगर आपको IND Vs BAN 1st Test Match मोबाइल पर देखना है और आप अपने ऑफिस में है और आपको लैपटॉप पर या डेस्कटॉप पर देखना है तो आप https://www.jiocinema.com/ पर आप फ्री में ये मैच लाइव देख सकते हैं।
IND Vs BAN 1st Test Match किस मिट्टी पर होगा?
अब बात करते हैं कि IND Vs BAN 1st Test Match किस मिट्टी के विकेट पर होगा लाल या काली, खबरों की माने तो IND Vs BAN 1st Test Match लाल मिट्टी के विकेट पर हो सकता है, लाल मिट्टी का विकेट यानी कि थोड़ा सा पेसर्स के लिए ज्यादा मददगार होगा क्योंकि काली मिट्टी का जो विकेट होता है स्पिनर्स को ज्यादा असिस्ट करता है लेकिन जो लाल मिट्टी का विकेट होता है वो स्पिनर्स को थोड़ा कम असिस्ट करता है तो इस वजह से खबर सामने आ रही है कि लाल मिट्टी के विकेट पर यह मैच हो सकता है।
इसे भी पढ़ें – अब बच्चों को भी मिलेगी पेंशन! वित्त मंत्री लॉन्च करेंगी NPS Vatsalya Scheme, जानिए किसे होगा फायदा?
IND Vs BAN 1st Test Match Playing 11
अब टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 की बात करें तो आपको बता दूँ की इस Playing 11 में रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज इस प्लेइंग 11 में नजर आ सकते हैं यानी कि चार प्लेयर वह बाहर बैठेंगे जैसे कि ध्रुव जूरेल, सरफराज खान, कुलदीप यादव, आकाशदीप इस मैच में बाहर बैठ सकते हैं ऐसे में आप बताइए कि हमारी इस रिपोर्ट पर आपकी क्या राय है।