भारतीय सेना के पास जल्द ही एक बेहद मजबूत लड़ाकू विमान आने वाला है, इसका पहला प्रोटोटाइप बताया जा रहा है कि जल्द ही पूरी तरह से तैयार हो जाएगा और यह 2028 में टेस्ट के लायक भी हो जाएगा, खबर है कि पहला प्रोटोटाइप एडवांस मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट जो पूरी तरह से डीआरडीओ के द्वारा तैयार किया जा रहा है वह 2028 तक तैयार हो जाएगा जानकारी के मुताबिक बहुत तेजी से इसके डिजाइन पर काम भी हो रहा है
क्या है 5.5 Generation का Fighter Jet
इस एयरक्राफ्ट के बारे में बताया जा रहा है कि यह भारत में अब तक का बना सबसे बेहतरीन लड़ाकू विमान साबित हो सकता है, रिसर्च एजेंसी भी इसे लगातार बेहतर तरीके से तैयार करने की दिशा में देख रही है यह 5.5 Generation का Fighter Jet होगा और यह बताया जा रहा है कि 27 टन वजनी होगा इसके अलावा यह पहला ऐसा विमान होगा जो भारतीय वायु सेना के लिए स्टील्ड प्लेन की तरह होगा जिसमें तमाम तरह के अत्याधुनिक सुविधाएं लेस होंगी
इसे लेकर एक हाई लेवल बैठक भी लगातार हो रही है जो भारतीय वायुसेना और डीआरडीओ आपस में तालमेल बिठाकर कर रही है ताकि जो एयरक्राफ्ट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट है उस पर बहुत अच्छे से काम हो पाए
बढ़ रहा है एलसीए मार्क-2 फाइटर जेट का प्रोडक्शन
इसके अलावा एलसीए मार्क-2 कॉम्बैट एयरक्राफ्ट का जिस तरह से एक बहुत तेजी से बड़ा प्रोडक्शन हो रहा है उससे भी भारतीय वायुसेना को बड़ा फायदा होता हुआ दिख रहा है माना यह जा रहा है कि एलसी मार्क टू का प्रोडक्शन 2029 तक शुरू हो जाएगा इसके अलावा जो प्रोटोटाइप का टाइमलाइन है एडवांस एलसीए मार्क 2 का जिसमें कई तरह के कंपोनेंट और भारतीय स्वदेशी बनाए हुए हथियार और सेंसस लगेंगे वो 2026 तक तैयार किए जाने की बात कही जा रही है वहीं बताया जा रहा है कि इसकी जो मास प्रोडक्शन है वह 2029 तक होगी जबकि प्रोटोटाइप फ्लाइट जो है वो 2026 में ही तैयार कर लिया जाएगा
एलसीए है तेजस फाइटर जेट का अपग्रेडेड वर्जन
वहीं बताया जा रहा है कि पांचवें जनरेशन के एडवांस मीडियम एयरक्राफ्ट जो हैं वो 2035 तक भारत में बनने शुरू हो जाएंगे बताया ये जा रहा है कि एलसीए तेजस फाइटर जेट का एक अपग्रेडेड वर्जन एलसीए मार्क 2 है और मार्क 2 बताया जा रहा है कि वह तेजस से थोड़ा भारी होगा और काफी बेहतरीन एडवांस एयरक्राफ्ट होगा जिसमें तमाम तरह के स्वदेशी हथियार लगाने की सुविधाएं दी गई होंगी इसके अलावा बताया यह भी गया है कि यह जो एलसीए मार्क 2 एयरक्राफ्ट होगा वह पूरी तरह से एक एडवांस और मजबूत इंजन पर तैयार होगा वहीं तेजस मार्क 1A G404 इंजन से लेस होगा
पाकिस्तानी सीमा पर होगा तैनात
बताया यह जा रहा है कि तेजस मार्क 1a की तैनाती पाकिस्तानी सीमा पर सबसे पहले की जाएगी जो पहला स्क्वाड्रन है बताया जा रहा है कि नल एयरबेस के पास इसे तैनात करने की तैयारी है वहीं इसके निर्माण की बात करें तो 83 एयरक्राफ्ट के निर्माण को लेकर भी एक बड़ा ऑर्डर जारी किया जा चुका है और यह 180 तक की संख्या पे जाएगा
बताया यह जा रहा है कि डिफेंस एक्विजिशन कांसिल ने अब तक इस तरह के 97 लड़ाकू विमानों की मंजूरी दे दी है देखना होगा कि जिस तरह से भारत लगातार अपने एडवांस एयरक्राफ्ट पर काम कर रहा है अगर तै समय पर यह हासिल हो जाए तो भारत की वायु शक्ति में जबरदस्त इजाफा होगा
इसे भी पढ़ें: प्रोजेक्ट 76: भारत में बन रही है दुनिया की सबसे खतरनाक सबमरीन देख काँप जाएँगे दुश्मन