Ind vs Nz: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने अपने घर का सबसे कम स्कोर बनाया है, आज तक इंडिया कभी भी 46 रनों पर अपने घर पर ऑल आउट नहीं हुई थी, कम से कम 50 रन तो बनाए ही थे, आजतक इंडिया का लोएस्ट स्कोर था इससे पहले वह 37 साल पुराना था, 1987 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 75 रनों का था, लेकिन आज तो हमने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया सिर्फ 46 रनों पर हमारे बड़े-बड़े कागज के शेर ढेर हो गए
ऐसे में मैं आपको बताने जा रहा हूं कि आज से पहले जब जब टीम इंडिया ने टेस्ट में इतना घटिया प्रदर्शन किया है क्या इंडिया वापस बाउंस बैक कर पाएगी क्या लो स्कोर बनाकर भी इंडिया जीत पायेगी, क्योंकि कई सारी टीमें है ऐसी जो ऐसे 50 रन में ऑल आउट होके भी मैच में वापस आई है और मैचेस जीते हैं, लेकिन इंडिया का क्या रहा है तो अपनी इस रिपोर्ट में मैं आपको बताऊंगा इंडिया के वो रिकॉर्ड्स जिसमें इंडिया ने सबसे कम स्कोर बनाया है किस पारी में बनाया है किसके खिलाफ बनाया है और मैच का नतीजा उसके बाद क्या रहा है क्या टीम इंडिया बाउंस बैक कर पाई है या नहीं
2020 में ऑस्ट्रेलिया ने 36 रनों पर किया था ऑलआउट
इंडिया का टेस्ट में सबसे कम स्कोर है वह है 36 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह था एडिलेड में साल 2020 में और यह तीसरी पारी में आया था यानी कि पहली पारी इंडिया ने खेली थी दूसरी पारी ऑस्ट्रेलिया ने फिर तीसरी पारी इंडिया की थी इंडिया की एक तरीके से दूसरी पारी थी मैच की तीसरी पारी थी उसमें इंडिया 36 रनों पर ऑल आउट हो गई थी और नतीजा मैच का रहा था हार यानी वो मैच तो कम से कम इंडिया नहीं जीत पाई थी

1974 में 42 रन पर इंग्लैंड ने किया था क्लीनस्वीप
उसके बाद इंडिया का टेस्ट में दूसरा लोवेस्ट स्कोर है 42 रन इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 1974 में यह भी तीसरी पारी थी मैच की और यहां पर भी इंडिया को हार ही मिली थी यानी यहां से इंडिया बाउंस बैक नहीं कर पाई थी।
इसे भी पढ़ें: Nitish Kumar Reddy Biography: पिता ने छोड़ी नौकरी, सहे ताने ! Team India के ‘No.1 ऑलराउंडर’ की कहानी
Ind vs Nz: 46 रनों पर न्यूजीलैंड ने किया ऑलआउट
अब इसके बाद तीसरे नंबर पर आज का स्कोर है यानी यह इतिहास का इंडिया का तीसरा सबसे घटिया प्रदर्शन है और यह तो पहली पारी थी जिसमें हम न्यूजीलैंड के खिलाफ 46 रन पर ऑल आउट हो गए

1947 में ऑस्ट्रेलिया ने 58 रन पर किया था ऑलआउट
इसके बाद जो चौथे नंबर की आप स्कोर लाइन देख रहे हैं 58 रन यह दूसरी पारी में हमने बनाए थे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में 1947 में बहुत साल पहले लेकिन मैच का नतीजा हार हुआ था क्योंकि हम 58 रन पर ऑल आउट हो जाएंगे तो ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में तो हरा ही नहीं पाएंगे, जाहिर सी बात है और उसके बाद पांचवा लोएस्ट स्कोर भी इंडिया का 58 ही है उस मैच में भी हार मिली थी वो भी दूसरी ही पारी थी
1952 में इंग्लैंड ने 58 रन पर व्हाइट वाश किया था
लेकिन इस बार टीम दूसरी थी टीम थी इंग्लैंड साल था 1952 का और इंग्लैंड के खिलाफ हमने दूसरी पारी में 58 बनाए थे अब इतना छोटा आप स्कोर बनाएंगे तो मैच तो आप नहीं जीत पाएंगे इसी तरीके से एक दो स्कोर आगे इंडिया के और भी हैं 6 रन भी है 77 रन भी है लेकिन वह सब के सब उसके आगे जो नतीजा है वह हार है
क्या इंडिया ये मैच जीत पाएगा
सात से आठ बार इंडिया 100 से पहले ऑल आउट हो चुकी है हर बार इंडिया को हार ही नसीब हुई है आज से पहले अब क्या यहां से इंडिया एक चमत्कार कर पाएगी क्या यहां से इंडिया मैच जीत पाएगी पहली पारी में न्यूजीलैंड को कम पे आउट करके अपनी दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बना सकती है और फिर उसके बाद न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में कंप आउट कर सकती है बिल्कुल पॉसिबल है

लेकिन हमें यह भूलना नहीं होगा कि सामने चैंपियन टीम है न्यूजीलैंड हल्की टीम नहीं है चैंपियन है डब्लूटीसी की, एक बार डब्लूटीसी जीत चुकी है, टेस्ट का वर्ल्ड कप जीत चुकी है और उसको आपने एक ऐसा मौका दे दिया है कि वो इतनी आसानी से अब आपको मौका नहीं देगी वो मैच जीत चुकी है
लगभग नतीजा उसको पता है उसके फेवर में औपचारिकताएं बाकी है उसको एक बड़ा स्कोर बनाना है उसके बाद इंडिया को दूसरी पारी में ऑल आउट कर देना है हालांकि आसान वो भी नहीं होगा लेकिन उसके चांसेस ज्यादा है तो जो मैंने बीच में नतीजे के आगे डॉट डॉट लिख रखा है यहां पर आप बताइए जीत आएगा हार आएगा या ड्रॉ आएगा यहां से आपको क्या नतीजा दिख रहा है
इसे भी पढ़ें: IPL 2025 Mega Auction से पहले मुंबई इंडियंस इन 6 बड़े खिलाड़ियों को रिटेन करेगी