Khan Anwar Car collection: आजकल सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अनवर खान का नाम काफी सुनने को मिल रहा है। ये अपने इंस्टाग्राम पर लग्जरी लाइफस्टाइल दिखाते है और कई सारे इवेंट्स में जाते हुए दिखाई देते है, जिसके कारण बहुत से लोगों का ध्यान इनकी तरह जाता है और लोग अब इनके बारे में जानना चाहते है की आखिरकार ये अनवर खान कौन है, ये क्या काम करता है, और इसके इतना फेमस होने के पीछे क्या कारण है, इससे संबंधित हर एक सवाल का जवाब इस आर्टिकल को पढ़कर मिल जायेगा, तो इसलिए ध्यान से पूरा आर्टिकल पढ़े।
कौन है अनवर खान
अनवर खान का जन्म 19 अप्रैल, 1992 को लखनऊ, उत्तर प्रदेश में हुआ था। इनकी मातृभाषा उर्दू है, जो मुस्लिम धर्म को मानते है। अभी इनकी उम्र 28 वर्ष है और 5 फूट 8 इंच की इनकी हाइट है, और लगभग 78 किलोग्राम इनका वजन है। अनवर खान का रियल स्टेट का बिज़नेस काफी अच्छा चल रहा है, तभी आज के समय में इन्हे एक सफल बिज़नेसमैन भी कहा जाता है।

इतना ही नहीं बिज़नेस करने के अलावा अनवर खान को सोशल मीडिया का काफी शौक है जहां पर वो काफी फेमस भी है। इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर इनके 2.4 मिलियन से अधिक फोल्लोवेर्स है। अनवर खान के हर वीडियो और फोटो में लाखो लोग पसंद करते है, उसमे लाइक और कमेंट भी करते है। इन्हे सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएट करना बहुत पसंद है। सोशल मीडिया की दुनिया और बिसनेस की दुनिया दोनों में ही ये प्रसिद्द है।
इसे भी पढ़ें – Raja Bhaiya Car Collection: 100 करोड़ की गाड़ियों के मालिक है राजा भैया
Khan Anwar car collection
अनवर खान को महंगी कारों का दीवाना कहा जाता है। अक्सर उन्हें महंगी गाड़ियां चलाते हुए देखा जाता है। इनके कार कलेक्शन में एक से बढ़कर एक महंगी कंपनियों की गाड़ियां जिनमें Bentley, G-Wagen, Aston Martin, जैसी कारें शामिल है।
खान अनवर कितना पैसा कमाते हैं
हालांकि, अनवर खान ने अपनी कुल संपत्ति को लेकर आधिकारिक रूप से अब तक कोई जानकारी नही दी है, लेकिन कई सारे मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उसके अनुसार ये आंकड़ा लगाया जाता है की अनवर खान लगभग 20 करोड़ की संपत्ति के मालिक हो सकते है। ध्यान रहे, ये आंकड़ा सिर्फ रिपोर्ट द्वारा निकल कर आई है, असल में अनवर खान के पास इतनी नेटवर्क है, इसकी जानकारी अभी तक इन्होंने किसी को भी नही बताया है और न ही कही पर इंटरनेट पर ये जानकारी उपलब्ध है।
Anwar Khan Career
अनवर खान ने अपने करियर की शुरुआत सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये किया है, जहाँ से उनका नाम धीरे धीरे काफी फैलता गया। सोशल मीडिया पर ये अपनी वीडियो और फोटो अपलोड करते रहते है, और
अभी के समय में अनवर खान के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगभग 2.4 मिलियन से अधिक लोगो ने इनके फॉलो किया हुआ है। अनवर खान की कमाई का जरिया वैसे तो कई सारे है, लेकिन इनकी अधिकतर कमाई सोशल मीडिया प्लेटफार्म द्वारा ही होता है। इन्हे अक्सर ब्रांड और कंपनियां संपर्क करते रहती है, ताकि वो अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करवा सके। आपको बता दें, अनवर खान ने अब तक कई सारे कंपनियों के लिए अपने इंस्टाग्राम पर प्रमोशन कर चुके है।
इन्ही सब ब्रांड प्रमोशन के जरिए ये हर महीने सिर्फ अपने इंस्टाग्राम से ही लाखो की कमाई आसानी से कर लेते है। ये तो हमने बात कर लिया इनके करियर के बारे में, अब हम अगर अनवर खान की निजी ज़िन्दगी की तरफ देखे तो अनवर खान अभी 28 वर्ष के है और अब तक इनकी शादी नहीं हुई है और न ही सोशल मीडिया पर किसी लड़की के साथ अनवर खान के रेलशनशिप में होनी की कोई खबर सामने आई है। इन्हे केवल सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएशन करना और अपने बिजनेस में खूब मेहनत करके आगे बढ़ना पसंद है।
खान अनवर कौन सा बिजनेस करते है
सोशल मीडिया में अपनी महंगी महंगी गाड़ियों को दिखाना और अपनी लक्जरी लाइफ को लोगों को दिखाने वाले अनवर खान असल में रियल एस्टेट का बिजनेस करते है ये बिजनेस इनके पिता जी किया करते थे और उनकी मौत के बाद खान अनवर ने अपने पिता के बिजनेस को संभाला और आज सोशल मीडिया स्टार के साथ साथ एक बड़े बिजनेसमैन भी हैं।
इसे भी पढ़ें – Flying Beast Car Collection: इन Luxury गाड़ियों के मालिक है गौरव तनेजा उर्फ फ्लाइंग बीस्ट