iQOO Z9 Turbo Launch Date: IQOO एक ऐसी फोन निर्माता कंपनी है जिसने बहुत ही कम समय में अपने दमदार फीचर्स और बजट रेंज के चलते भारतीय बाजार में एक लोकप्रिय ब्रांड बन गया हाल ही में कंपनी ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन iQOO Z9 Turbo को लॉन्च करने की तैयारी में है इस स्मार्टफोन में आपको 12GB RAM, Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 का प्रोसेसर दिया गया है ये एक बजट रेंज में मिलने वाला पावरफुल स्मार्टफोन है तो चलिए इस आर्टिकल मे आपको iQOO Z9 Turbo Launch Date and Features के बारे में बताने वाले है।
iQOO Z9 Turbo Specification

iQOO Z9 Turbo Specification की अगर बात करें तो ये Android 14 के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च होने वाले इस 5G स्मार्टफोन में आपको Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 का प्रोसेसर दिया गया है इसके अलावा ये एक वॉटरर्प्रूफ स्मार्टफोन है अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए टेबल को अवश्य पढ़ें।
Feature | Details |
---|---|
RAM & Storage | 12 GB RAM + 256 GB (UFS 4.0) |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3, Adreno 735 |
Display | 6.78″ AMOLED, 1260×2800 px, 144 Hz, HDR10+ |
Rear Camera | 50 MP (Wide, OIS) + 8 MP (Ultra-wide) |
Front Camera | 16 MP (Wide) |
Battery | 6000 mAh, 80W Fast Charging (USB Type-C) |
Operating System | Android 14, Origin OS |
Connectivity | 5G, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.4, NFC |
Audio | Stereo Speakers, USB Type-C Audio |
Sensors | On-screen Fingerprint, Gyroscope, Compass |
Design | Slim (7.98 mm), IP64 (Dust & Splash-proof) |
Colors | Mountain Green, Starburst White, Dark Night |
Price | Not specified |
Display and Camera

iQOO Z9 Turbo के अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.78 इंच की Amoled डिस्प्ले देखने को मिलेगी जिसका Aspect Ratio 20:9 है और Resolution 1260 x 2800 है और साथ में 144 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है वही अब अगर कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 50 MP + 8 MP का रियर कैमरा दिया गया है और सेल्फी लेने के लिए 16 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है इसके अलावा इसमें 10 x Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए है।
Storage and Battery

यूजर को अपने सभी डाटा को स्टोर करके रखने के लिए कंपनी ने iQOO Z9 Turbo स्मार्टफोन में आपको 12 GB RAM और 256 GB Storage दिया गया है और वहीं कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6000 mAH की आयरन लिथियम बैटरी का इस्तेमाल किया है और इसे चार्ज करने के लिए इसमें 105 वाट का सुपरफास्ट चार्जर दिया गया है जो इस फोन को कुछ ही समय में फुल चार्ज करने में सक्षम है और इसका बैटरी बैकअप 48 घंटे का है।
iQOO Z9 Turbo Launch Date and Price
iQOO Z9 Turbo स्मार्टफोन के सभी फीचर्स जान लेने के बाद अब चलिए बात करते iQOO Z9 Turbo Launch Date के बारे में तो कंपनी द्वारा अभी तक इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन रिपोर्टस के मुताबिक इस स्मार्टफोन को 2025 के मार्च या अप्रेल महीने में लॉन्च किया जा सकता है और अगर iQOO Z9 Turbo Price की बात करें तो इसकी कीमत करीब 20,000 रुपये से लेकर 35,000 रुपये के आसपास हो सकती है।
Read us
- Amazon न्यू ईयर सेल पर मिल रही हैं धमाकेदार डील्स, इन स्मार्टफोन में मिलेगा 40% की छूट
- VIVO Y200 Price: 8GB रैम, 64MP कैमरे के साथ आया VIVO का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन
- 10 हजार में खरीदें LAVA का ये 5G स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ हुआ लॉन्च
- 180MP कैमरा वाले Oneplus Open में मिल रहा है 40,000 रुपये डिस्काउंट, ऐसे उठायें लाभ