Ishan Kishan: गौतम गंभीर एरा में खुलने वाली है ईशान किशन की किस्मत, जल्द ही टीम इंडिया में ईशान किशन को मौका मिलेगा, अब दरअसल ईरानी कप खेला जाएगा, मुंबई वर्सेस रेस्ट ऑफ इंडियंस टीम के बीच में खेला जाएगा, जहां पर ईशान किशन का नाम रेस्ट ऑफ इंडिया के जो लिस्ट के स्क्वाड में आ चुका है
Ishan Kishan का इसके अलावा ध्रुव जुरेल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, हालांकि ध्रुव नजर आएंगे सेकंड स्क्वाड में यानी कि प्लेइंग 11 में क्या ध्रुव जुरेल खेलते हैं या नहीं खेल अगर वहां पर मौका मिलेगा तो खेलेंगे, दरअसल आपको ईरानी कप में ईशान किशन और ध्रुव जुरेल नजर आएंगे।
Ishan Kishan सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से है बाहर
ईशान किशन की बात करें तो ईशान किशन ने दलिप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था और अब उन्हें मौके भी मिल रहे हैं, लगातार हमने देखा है कि टेस्ट मैच में जिस तरीके से उन्हें बीसीसीआई ने ये कहकर सेंट्रल कांट्रैक्ट से हटा दिया था, कि जब तक आप घरेलू मैच नहीं खेलेंगे तब तक आपको मौका नहीं मिलेगा, टीम इंडिया में खेलने के लिए और वो बखूबी ईशान किशन निभाते नजर आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – Rishabh Pant IPL 2025: दिल्ली का साथ छोड़ ऋषभ पंत बन सकते है चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान
दलीप ट्राफी और बुची बाबू टूर्नामेंट में किया था शानदार प्रदर्शन
ईशान किशन को हमने देखा है कि बीबीटी में भी अच्छा प्रदर्शन किया था, झारखंड के कैप्टन थे और वहां पर भी एक शतकिय की पारी खेली थी, इसके बाद जब दलिप ट्रॉफी में मौका मिला टीम सी के लिए भले ही टीम सी हार गई लेकिन वहां पर ईशान किशन का बल्ला चला और उन्होंने जबरदस्त पारी खेली और अपने आप को प्रूफ किया,

ईशान ईरानी कप खेलते आयेंगे नजर
अब देखिए ईरानी कप की बात करें तो वहां पर आपको ईशान किशन नजर आएंगे और डेफिनेटली वहां पर उनको प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा, क्योंकि एज अ विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का बहुत ही अच्छा प्रदर्शन रहा है, विकेट के पीछे से भी और जब बात आती है यहां पर बल्लेबाजी की तो वहां पर भी ईशान किशन बल्लेबाजी से दमखम दिखाते नजर आते हैं।
अब टीम इंडिया की बात करें तो बांग्लादेश के साथ जो सीरीज खेली जाएगी T-20 वहां पर भी आपको ईशान किशन नजर आ सकते हैं, क्योंकि ऋषभ पंत को यहां पर भी आराम करने का मौका मिल सकता है,
2023 से है टीम से बाहर
इसके अलावा ईशान किशन लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी करना चाह रहे हैं। हमने देखा है कि जो उनकी लास्ट सीरीज थी वो साउथ अफ्रीका के साथ 2023 में थी उसके बाद से लगातार वो कोशिश कर रहे हैं कि टीम इंडिया में अपना पैर जमाए और टीम इंडिया में एंट्री पा सकें हमने देखा था कि जो अफगानिस्तान के साथ सीरीज हुई थी वहां पर भी मौका नहीं मिला इंग्लैंड सीरीज हुई थी वहां पर भी मौका नहीं मिला
लंबे समय से नही मिला मौका
जब बात आती है T20 वर्ल्ड कप की वहां पर भी ईशान किशन को मौका नहीं मिला फिर बारी आई कि शायद गौतम गंभीर एरा में T20 फॉर्मेट में ईशान किशन को मौका मिल पाए इसके अलावा ओडीआई फॉर्मेट में भी ईशान किशन का नामो निशान नहीं था।
फिर बारी आई डोमेस्टिक क्रिकेट की तो वहां पर ईशान किशन ने अपने आपको प्रूफ किया और जब तक आप डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेलेंगे तब तक आपको टीम इंडिया में जगह नहीं मिलेगी ऐसा बीसीसीआई ने भी कहा था और उस बात को मानते हुए ईशान किशन ने बीबीटी टूर्नामेंट खेला वहां पर भी अच्छा प्रदर्शन किया और उनकी टीम जीत गई
ईरानी कप में भी गरजेगा ईशान किशन का बल्ला
इसके अलावा बात करें यहां पर दलीप ट्रॉफी तो वहां पर भी ईशान किशन का बल्ला जमकर बोलता नजर आया अब यहां पर ईरानी कप है वहां पर भी आपको ईशान किशन नजर आएंगे स्क्वाड में तो नाम है लेकिन डेफिनेटली उनका प्लेइंग 11 में भी नाम होगा ये इसलिए क्योंकि एज अ विकेट कीपर बल्लेबाज उन्होंने अपने आप को प्रूफ किया है बल्ले से भी और विकेट के पीछे भी
इसे भी पढ़ें – Team India T20 Squad का हुआ सेलेक्शन, Bangladesh के खिलाफ ये है गौतम और सूर्यकुमार की नई टीम