Jawa 42 FJ: भारतीय बाजार में एक के बाद एक नयी नयी बाइक लॉन्च हो रही है Royal Enfield ने अपनी क्लासिक 350 के नए मॉडल को हाल ही में मार्केट में पेश किया था और इस बाइक को टक्कर देने के लिए एक नयी बाइक बाजार में आ गयी है बाजार में इस नयी को लांच किया है Jawa ने, Jawa ने अपनी नयी बाइक 42 FJ को आधिकारिक तौर पर बाजार में बिक्री के लिए लांच कर दिया है
रेगुलर Jawa 40 के मुकाबले ये बाइक काफी अलग है यानि 350 सीसी के सेगमेंट में अब मुकाबला बढ़ गया है Jawa के इस नयी बाइक की क्या खासियत है इसकी कीमत कितनी है और ये Royal Enfield को किस तरीके से टक्कर देने जा रही है और दोनों बाइकों में क्या अंतर है आइए जानते हैं।

इसे भी पढ़ें: हीरो ने लांच किया नया मॉडल Hero Splendor Plus XTEC 2.0 इसका नया लुक देखकर आप भी चौंक जायेगे जाने क्या है खास
बाइक के 350 सीसी के सेगमेंट में जावा ने अपनी नयी बाइक को बाजार में उतारा है रेगुलर Jawa 42 के मुकाबले ये बाइक करीब 26 हजार रुपये ज्यादा महंगी है पहले जान लेते है Jawa 42 FJ की खासियत को उसके बाद बात करेंगे रॉयल एनफील्ड की नयी लांच हूई बाइक से ये कितनी अलग है।
Jawa 42 FJ बाइक की खासियत
Jawa 42 FJ को कंपनी ने मॉर्डन रेट्रो लुक दिया है इसके साइड में एल्मयुनियम प्लेट के साथ टियर ड्रॉप डिजाइन का फ्यूल का टैंक दिया गया है, साइड पैनल की बात करें तो ये Jawa 42 के समान ही है इसे ब्रांड की हिस्ट्री को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है बाइक के फेंडर भी काफी ज्यादा साफ सुथरे स्टाइल दिए गए हैं Jawa 42 FJ में मल्टी स्पोक ओलाइविल, ब्लैकाउट इंजन और एगजास्ट पाइप जैसे एलीमेंट देखने को मिलते हैं जो इस बाइक को थोड़ा स्पोरटी लुक भी देता है कंपनी ने इस बाइक को 5 कलर में पेश किया है।
Jawa 42 FJ का इंजन
इस बाइक में कंपनी ने 334 सीसी की छमता वाला लिक्विड कूल सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया है ये 29.1 एचपी की पावर और 29.6 एएम का टार्क जनरेट करता है इस इंजन को 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ लैस किया गया है रेगुलर Jawa 42 के मुकाबले ये इंजन करीब 2 एचपी की ज्यादा पावर उत्पन्न करता है
इसे भी पढ़ें: TATA ने लांच की ऐसी Electric Scooter एक बार चार्ज करने पर 210 किलोमीटर चलेगी कीमत सुनकर खुश हो जाओगे
Jawa 42 FJ बाइक के फीचर्स
Jawa 42 FJ में LED लाइट USB Charging Port और सिंगल कॉर्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट और क्लस्टर दिया गया है बाइक में स्टील चेचीस का इस्तेमाल किया गया है ये बाइक पिछली जावा 42 के मुकाबले तकरीबन 2 किलोग्राम भारी है इस बाइक का सीधा मुकाबला रॉयल इंफील्ड की क्लासिक 350 और TVS की Ronin और Royal Enfield की Hunter मॉडलों के साथ होगा
Jawa 42 FJ बाइक की कीमत
कंपनी ने इसकी प्री बुकिंग शुरू कर दी है इस बाइक की शोरूम प्राइज़ 1.99 लाख रुपये से शुरू होती है जो 2 लाख 20 हजार रुपये तक जाती है कुल मिलकर नयी Jawa 42 FJ के मार्केट में आने से 350 के सेगमेंट में मुकाबला काफी बढ़ गया है अब लोगों को जावा की नई बाइक कितनी पसंद आती है और ये रॉयल एनफील्ड के मॉडलों को कितनी टक्कर दे पाती है ये तो आने वाले समय में पता चल जाएगा
इसे भी पढ़ें: प्रोजेक्ट 76: भारत में बन रही है दुनिया की सबसे खतरनाक सबमरीन देख काँप जाएँगे दुश्मन