Jio 5G Smartphone: आपको बता दे कि रिलायंस जियो के मालिक मुकेश अंबानी हर साल एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) करते है । इस मीटिंग को करने का मुख्य कारण यह होता है कि जियो इस मीटिंग के द्वारा अपने आने वाले प्रोजेक्ट का शोकेस करते है। यह मीटिंग इस साल अगस्त 2024 में हुई और इस मीटिंग की सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि मुकेश अंबामी की कंपनी जियो , क्वालकॉम कंपनी के साथ हाथ मिलाकर भारत के लिए किफायती 5G स्मार्टफोन बनाएगी । मैं आपको बता दूं कि क्वालकॉम वही कंपनी है जो दुनिया के लगभग 23% चिपसेट (Processor) बनाती है ।
इस मीटिंग से नतीजा निकाला जा रहा है कि यह देश का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन होने वाला है और इसको लॉन्च करने का मकसद ही यही बताया जा रहा है कि भारत को 5G वर्ल्ड में जल्द से जल्द आगे लाया जाए । मीटिंग का एक हाइलाइट प्वाइंट यह भी था कि जल्द ही जियो ब्रेन को लॉन्च किया जाएगा जोकि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) पर आधारित होगा । बहरहाल इस आर्टिकल में हम आपको सिर्फ जियो के 5G स्मार्टफोन के बारे में ही महत्वपूर्ण जानकारी देंगे ।
Jio 5G Smartphone Specifications
Feature | Specification |
---|---|
Display | 6.7-inch Super AMOLED, HD resolution |
Primary Camera | 100 MP with AI capabilities |
Front Camera | Expected 8 MP |
Battery | 6700 mAh |
Charging | 120W fast charging |
Processor | Likely entry-level 5G chipset |
RAM | 4 GB |
Storage | 64 GB (expandable via microSD) |
Operating System | Customized Android version |
Connectivity | 5G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS |
Variants | Available in three models |
Expected Price | ₹5999 to ₹6999 |
Jio 5G Smartphone Chipset
आपको बता दे कि किसी भी 5G स्मार्टफोन का इनबिल्ड स्पीड जितना तेज हो उतना ही अच्छा जिससे लोगो को फोन चलाते समय लॉगिंग और हीटिंग होने की दिक्कत की परेशानी नहीं होती । इसी को ध्यान में रखते हुए जियो इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रेगन 4s Gen2 चिपसेट (processor) का इस्तेमाल करेगा जो कि लगभग 1GB डाउनलोड स्पीड देगी
Jio 5G Smartphone Display
स्मार्टफोन की डिस्प्ले के बारे में बात करे तो माना जा रहा है कि 6.56 इंच विद 90 hz LED होगा । इसके साथ ही बैक ग्लास पैनल और साइड में माइंडेड फिंगरप्रिंट सेंसर होगा ।

Jio 5G Smartphone Camera & Features
कैमरा + रैम और रोम :अगर इस स्मार्टफोन के कैमरे के बारे में बताए तो फोन में डुअल कैमरा होगा जिसमें रियर 50MP और सेल्फी कैमरा 8MP, इसके साथ ही LPDDR का रैम विद 6GB RAM और 128GB ROM के साथ हाइ परफॉर्मेंस का यह एंटी लेवल बजट स्मार्टफोन होने वाला होगा ।
Jio 5G Smartphone Price
आपको बता दे कि जब से यह न्यूज आई है लोगो के बीच में बहुत उत्सुकता है कि इस स्मार्टफ़ोन का प्राइस क्या होगा । दोस्तो आप जियो को जानते ही हो उसके सस्ते रिचार्ज प्लान और सस्ते फोंस की वजह से , और जियो अपना यह उम्मीद हमेशा बनाए रखेगा । इसी बात को ध्यान में रखते हुए माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन का प्राइस 8000 के अंदर ही रहेगा जो कि इस फोन को भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बनाएगी ।
Jio 5G Smartphone Launch Date
अगर इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की बात करे तो , आपको बता दे कि जियो अपना प्रोडक्ट न्यू ईयर (December) में लॉन्च करती है जैसे कि जियो की सिम दिसंबर 2015 में हुई थी या फिर अगस्त जब उनकी मीटिंग होती है तब लॉन्च करती है, इसी समय जियो ने अपना पहला जियो फोन लॉन्च किया था अगस्त 2017 में । इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम कह सकते है कि नया साल या अगस्त 2025 में इस स्मार्टफोन की लॉन्च होने की डेट फिक्स है ।
अभी के समय में 10000 के अंदर लगभग 5G स्मार्टफोन मिल जाएंगे ऐसी अनेक विदेशी कंपनियां है जो स्मार्टफोन बना रही है लेकिन जियो भारत के लोगों की स्थिति को अच्छे से जानती है और यही कारण है कि यह फैसल गया है कि भारत को सस्ता और किफायती 5G स्मार्टफोन दिलाना है और भारत को 5G नेटवर्क में विकसित देशों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलाना है , और हम जानते है कि जियो ही इकलौता कंपनी है जो ऐसा कर सकती है ।
इसे भी पढ़े
- Jio 5G Smartphone Specifications & Launch Date: 6700mAh की बैटरी, 100MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Jio का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन
- 350 MP का कैमरा, 7000 mAh की बैटरी के साथ लॉन्च होने जा रहा है, Vivo का पावरफुल Vivo V40 Lite स्मार्टफोन
- HONOR Magic 7 Price: 16GB RAM के साथ HONOR का नया 5G स्मार्टफोन, जाने कीमत
- iPhone और Samsung की छुट्टी करने मार्केट में लांच हुआ Vivo V40 Pro 5G स्मार्टफोन, जाने कीमत