Jio का नया प्लान: जब से Jio ने पिछले महीने अपने रिचार्ज का दाम बढ़ाया था तब Jio के Users ने इसका खूब विरोध किया लाखों Users ने Sim Port करवा लिया लेकिन अब Jio ने अपना नया प्लान जारी कर दिया है इस प्लान में यूजर्स को नए प्रीपेड प्लान पर 12 OTT Apps का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है इस प्लान में आपको अनलिमिटेड 5G डाटा के साथ फ्री कॉलिंग की भी सुविधा दी है। आइए डिटेल से समझते है Jio के इस नए प्लान के बारे में।
क्या है Jio का नया प्लान
Reliance Jio अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक जबरदस्त प्लान लेकर आया है ये प्लान ₹500 से भी कम कीमत में यूजर्स के लिए लांच किया गया है। Jio के इस नए प्लान की कीमत ₹448 रूपए है इसमें यूजर्स को 12 OTT प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जायेगा इसके अलावा यूजर्स को 5G अनलिमिटेड इंटरनेट भी दिया जायेगा और इसके साथ अनलिमिटेड वाइस कॉलिंग की सुविधा भी यूजर्स के लिए उपलब्ध है। आइए अब डिटेल में जानते हैं Jio के इस नए प्लान के बारे में
BJP में शामिल हुए Champai Soren
Jio के ₹448 रुपए के प्लान में मिलने वाला बेनिफिट्स
Jio के ₹448 रूपए के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है वैसे तो Jio के इस प्लान में 2 GB इंटरनेट डाटा प्रतिदिन यूजर्स को देते है अगर आपका फोन 5G सपोर्टेड है तब यूजर्स को अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। इसके अलावा यूजर्स को प्रतिदिन 100 एसएमएस भी यूजर्स को दिया जाता है। इसके अलावा इस प्लान में 12 OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मुफ्त दिया जायेगा।
Jio के नए प्लान में कौन से OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है
Jio के नए 448 रूपए के इस प्लान में सभी Jio Users को सोनी लिव, जियो सिनेमा प्रीमियम, जी5G, जियो टीवी, फैनकोड जैसे 12 OTT प्लेटफॉर्म के अलावा Jio Cloud का भी सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जाता है।
क्या 9 साल बाद पाकिस्तान जाएंगे नरेंद्र मोदी
10 OTT प्लेटफॉर्म वाला जियो का सबसे सस्ता प्लान
Reliance Jio का फ्री OTT प्लेटफॉर्म देने वाला सबसे सबसे सस्ते प्लान की कीमत ₹175 है इस प्लान में यूजर्स को 10 GB High Speed Internet मिलता है इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की होती है इस प्लान में आपको 10 OTT प्लेटफॉर्म में सोनी लिव, जियो सिनेमा प्रीमियम, जी5, जियो टीवी जैसे 10 OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन यूजर्स को मिलता है।