Khan Sir Car Collection: आज शायद ऐसा ही कोई व्यक्ति होगा भारत के अंदर जो खान सर को न जानता हो, खान सर सिर्फ स्टूडेंट के बीच ही फेमश नही है बल्कि आज खान सर के वीडियो बच्चे से लेकर बूढों तक देखते है क्योंकि इनके समझाने की टेक्निक बहुत ही बेहतरीन है, खान सर के यूट्यूब चैनल पर आज करीब 20 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर है और इनका चैनल दुनिया का सबसे बड़ा एजुकेशनल चैनल है, खान सर देश के सबसे चहेते टीचर में एक हैं
खान सर स्टूडेंट को बहुत ही कम फीस में SSC और UPSC की तैयारी करवाते है, लेकिन कभी न कभी आपके मन में भी ये सवाल जरूर आया होगा कि आखिर खान सर की नेट वर्थ कितनी है और और खान सर के कार कलेक्शन में कौन सी गाडियां है।
कौन है खान सर?
खान सर का असली नाम फैसल खान है। Khan sir का जन्म दिसंबर 12 1993 को , बिहार के पटना में हुआ था। अभी उनके माता पिता दोनो रिटायर्ड है और उनके भाई एक आर्मी ऑफिसर है।खान सर अपने पढ़ाने के अनोखे अंदाज के लिए काफी फेमस है , साथ ही साथ अपने दयालु और कम फीस के लिए सराहे जाते है, खान सर वैसे तो Khan GS Research Center के मालिक है, पर आज भी उन्हें बच्चे टेककेयर के रूप में देखते है।

कैसे शुरू की खान सर ने अपना करियर, कैसे करते है कमाई।
खान सर शुरू में के साधारण ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर थे , उनके दोस्तो ने शुरुवात में उन्होंने अपने लिए ट्यूशन ढूंढने में काफी मदद की। कुछ दिन में अपने बल बूते पर खान सर ने अपनी पहचान बनाई और उसके ठीक बाद उनके दोस्त हेमंत की मदद से उन्होंने खान सर इंस्टीट्यूट की स्थापना की पहले तो खान सर सिर्फ 6 ग्रुप्स ही पढ़ाते थे, लेकिन धीरे धीरे उनके teaching style और रिजल्ट को देख के बहत सारे विद्यार्थी जुड़ने लगे। इसके चलते खान सर ने 2019 में यूट्यूब में पढ़ाना शुरू कर दिया। आज उनके पास अपने चैनल में 20 million subscribers है।
इसे भी पढ़ें: Alakh Pandey Car Collection: फिजिक्सवाला के अलख पाण्डेय सर के पास है करोड़ों की लक्जरी कार
खान सर कार कलेक्शन | Khan Sir Car Collection
Mahindra Scorpio
खान सर की सबसे पहले गाड़ी Mahindra Scorpio है, सर के पर्सनेलिटी और यूसेज को देखते हुए सिर ने बिल्कुल सही चूस किए है। महिंद्रा स्कॉर्पियो एक दमदार SUV है जो को बाकी SUVs ke मुकाबले कम दाम मगर अच्छी क्वालिटी के साथ आती है। खान सर बच्ची को काफी कम दाम में बड़े बड़े एग्जाम की तयारी करते है, इसे में उनके लिए ये गाड़ी सबसे अच्छी है। महिंद्रा स्कॉर्पियो एक मिडिज SUV है जिस भारत में सबसे पहले 2002 में लॉन्च किया गया था। वैसे तो भारत में महिंद्रा स्कॉर्पियो काफी फेमस है, फिर भी बाहरी देशी में इसकी कासी अच्छी डिमांड है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो आपको बाकी SUV के तुलना में काफी कम दाम में तो मिलती है , फिर इसकी Market price 13 लाख से लेकर 17 लाख तक है। इस रेंज में महिंद्रा स्कॉर्पियो सबसे अच्छी और टिकाऊ SUV hai। महिंद्रा स्कॉर्पियो की माइलेज इस रेंज में बाकी कई गाड़ियों से बेहतर है, 14kmpl के हिसाब से ये गाड़ी आपकी पेट्रोल की खपत को नियंत्रण में रखेगी। बाकी आपके पास “महिंद्रा एंड महिंद्रा “ कंपनी की हेवी बिल्ट क्वालिटी मिलती ही है। खान सर इस गाड़ी में कई बार देखे गए है , हाला में उन्होने नई गाड़ी खरीदी है।
Tata Harrier
Khan सर की कार कलेक्शन की लिस्ट में दूसरी कार है Tata Harrier, जो की फिरसे एक काफ़ी दमदार गाड़ी है भारतीय स्टैंडर्ड के हिसाब से। टाटा हैरियर एक 5 सीट वाली mid range SUV है ,जिसे भारत के सबसे भरोसेमंद कार कंपनी टाटा ने लॉन्च की है। यह कार 23 जनवरी 2019 में लॉन्च हुई थी और लॉन्च होते ही इस कार ने काफी अच्छी बिक्री देखी थी। टाटा हैरियर की प्राइस रेंज 14.99 लाख से लेकर 25.89 लाख में आती है।
हाल ही में टाटा ने टाटा हैरियर की कुछ वेरियंट्स की प्राइस 1.6 लाख तक घटा दी है।टाटा हार्टियर मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनो मोड में आती है, ऑटोमैटिक में 16.8 kmpl और मैनुअल में 14.6 kmpl की माइलेज देती है। वैसे तो खान सर कार्स के बहुत शौकीन नही है,पर फिर भी उन्होंने टाटा हैरियर खरीदी है। सिर की ट्रैवल schedule काफ़ी बिजी है और इस में उनको एक हाई माइलेज कार कहिए थी।
इसे भी पढ़ें: Awadh Ojha Car Collection: देश के मशहूर टीचर अवध ओझा के पास है करोड़ों की कार कलेक्शन