Mahindra BE.05 Electric SUV: भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने गाड़ियों की शानदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है, महिंद्रा ने देश में अपनी शानदार SUV के लिए पहचानी जाती है बात चाहे स्कॉर्पियो की हो या फिर बोलेरो की ये गाड़ियां हमेशा से ही भारत के लोगों के दिलों में राज करती है, लेकिन बदलते समय के साथ अब धीरे धीरे इन पेट्रोल और डीजल गाड़ियों की जगह अब इलेक्ट्रिक गाड़ियां लेती जा रही है।
अब महिंद्रा ने भी बाजार में अब तक की सबसे बेहतरीन और शानदार परफॉर्मेंस देनी वाली अपनी एसयूवी BE.05 को लांच कर दिया है, महिंद्रा की ये एसयूवी BE.05 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है और 450 किलोमीटर सिंगल चार्जिंग पर चलती है, आइए आज के इस आर्टिकल में हम महिंद्रा की SUV BE.05 के बारे में डीटेल से बात करते हैं।
बेहतरीन इंजन परफॉर्मेंस
Mahindra BE.05 Electric SUV के इंजन की अगर बात की जाए तो इसमें 2 इलेक्ट्रिक इंजन का विकल्प मिलता है, इसमें गाड़ी का मोटर फ्रंट एक्सल में मौजूद है और ये 8.1 सेकेंड में 100 किमी की स्पीड पकड़ सकता है इसमें 150 एचपी और 310 एनएम का टार्क जनरेट करती है जो इसे एक बेहतरीन परफोर्मेंस के लिए जाना जाता है।
दमदार फीचर्स भी है उपलब्ध
Mahindra BE.05 Electric SUV की लंबाई 14.33 फिट, चौड़ाई 6.23 फिट, ऊंचाई 5.36 फिट और इसका व्हीलबेस 9 फिट है, महिंद्रा के इस एसयूवी में फ्रन्ट ग्रिल, हेड लाइट क्लसटर सराउन्ड, मिरर कैप और साइड पैनल भी दिया गया है इसके अलावा इसकेम महिंद्रा का लोगो, डुअल-टोन अलॉय व्हील के साथ स्लोपिंग रूफलाइन भी दिया गया है जो इसको एक प्रीमियम लुक देता है, BE.05 में एक डुअल डिजिटल स्क्रीन का सेटअप दिया गया है जो इंफोटेनमेंट सिस्टम एवं इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के रूप में काम करेगा।

महिंद्रा के इलेक्ट्रिक मॉडल में मेनू और डिस्प्ले के साथ AdrenoX, डॉल्बी एटमॉस से 16-स्पीकर साउंड सिस्टम, 3D सराउंड साउंड, एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन, HUD, ऑनबोर्ड 5G कनेक्टिविटी और OTA अपडेट जैसी नए फीचर्स दिए गए है इसके अलावा इस एसयूवी में Level 2 ADAS सूट और V2L जैसे हाईटेक फीचर्स भी दिए गए है।
पावरफुल बैटरी के साथ लांच होगी
Mahindra BE.05 Electric SUV को लेकर कंपनी ने ये दावा किया है कि इसकी अनुमानित रेंज 450 किलोमीटर की होगी तो इसका सीधा मतलब ये है कि इसमें 2 पावरफुल बैटरी का विकल्प दिया गया है, इसकी पहली बैटरी 79kWh की है जिसकी रेंज 450 किलोमीटर है और इसमें दूसरी बैटरी 60kWh की है और ये दोनो बैटरी मिलकर Mahindra BE.05 Electric SUV को इस रेंज की सबसे पावरफुल एसयूवी बनाते है,
लेकिन इससे भी खास बात इस कार की चार्जिंग स्पीड है, इस कार के साथ एक 175kW DC फास्ट चार्जर दिया जाएगा जो 79kWh की बैटरी को मात्र 20 मिनट के कम समय में ही 80% तक चार्ज कर देगा और 30 मिनट में इसकी बैटरी फुल चार्ज कर देगा।
सुरक्षा भी है जरूरी
Mahindra BE.05 Electric SUV एक 5 सीटर कार है और इसे आप EV वैरियंट की सबसे सुरक्षित कार भी कह सकते है क्योंकि महिंद्रा एण्ड महिंद्रा कंपनी के द्वारा BE.05 में आपको बहुत से सेफ्टी फीचर्स दिए गए है जिसमें 8 एयर बैग शामिल है जो किसी भी तरह के दुर्घटना में कार के अंदर बैठे लोगों की सेफ्टी करने में सक्षम है, इसके अलावा इसमें सेंट्रल लॉकिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डोर आजर वार्निंग, सीट बेल्ट अलर्ट, स्पीड वार्निंग जैसे कई जरूरी सेफ्टी फीचर्स इस कार में दिए गए हैं।

Mahindra BE.05 Electric SUV का ऑन रोड प्राइस 24 लाख रुपये से शुरू
Mahindra BE.05 Electric SUV Price की अगर बात करें तो इस वैरियंट की शुरुवाती कीमत 24 लाख रूपये है और इसी बेस प्राइस के साथ इसे इंडियन मार्केट में उतारा जाएगा, इसके अलावा इसका प्राइस रेंज और फीचर्स के साथ इसकी कीमत कम ज्यादा होती रहती है, हालांकि इसकी कीमत के बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है इसकी जानकारी सिर्फ इंटरनेट और कुछ प्रमुख सूत्रों के माध्यम से आपको बताया जा रहा है।
Read Us: Best Sports Bike: दमदार इंजन और लुक के साथ आती हैं ये 7 स्पोर्ट्स बाइक्स, कीमत और फीचर्स