25 साल बाद मुंबई लौटी ममता कुलकर्णी अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन था ममता का दीवाना ममता से शादी करना चाहता था छोटा राजन, 90 के दशक में रातों-रात हो गई थी गायब मैगजीन के लिए न्यूड पोज देकर मचाई थी सनसनी विक्की गोस्वामी के लिए ममता ने अपनाया था इस्लाम 11 साल बाद ममता ने खोले हैं सारे राज, 25 साल तक गुमनाम रहकर जिंदगी बिताने वाली ममता कुलकर्णी अचानक मुंबई लौट आई हैं कभी रातों रात मुंह छुपाकर भागी ममता ने इतने लंबे अर्से बाद भारत लौटने की वजह का खुलासा भी किया है
ममता कुलकर्णी ने अब तक शादी नहीं की है
ममता का कहना है कि वह 2025 में होने जा रहे महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए आई हैं खुद को साधवी बताने वाली ममता कुंभ जाएंगी या नहीं यह तो बाद की बात है लेकिन गुमनामी के अंधेरे में जिंदगी बिताने के बाद एक्ट्रेस के अचानक लाइमलाइट में आ जाने से उनसे जुड़े वह तमाम किस्से भी एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं
जिन्होंने ममता को 90 के दशक की सबसे कंट्रोवर्शियल हीरोइन का खिताब दे दिया था अब ममता मुंबई वापस आई हैं तो खुद से जुड़ी खबरों पर सफाई भी दे रही हैं सबसे बड़ा खुलासा तो ममता ने यह किया है कि वह आज तक कुवारी हैं जी हां 52 साल की उम्र में भी ममता ने शादी नहीं की है
इंटरव्यू में ममता ने बताया ड्रग माफिया से शादी का सच
बता दें कि साल 2013 में अचानक खबर आई थी कि ममता ने इंटरनेशनल ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से शादी कर ली है वह भी तब जब विक्की ड्रग तस्करी के आरोप में जेल में बंद था कहा गया था कि विक्की के साथ शादी करने के लिए ममता ने इस्लाम धर्म भी अपना लिया था लेकिन अब एक इंटरव्यू में ममता ने खुलासा किया है कि उन्होंने कभी भी विक्की के साथ शादी की ही नहीं थी और इस्लाम धर्म अपनाना तो दूर की बात है,

इस बारे में बात करते हुए ममता ने कहा है “विक्की से मेरी शादी नहीं हुई है वो मेरा पति नहीं है मैं अभी भी सिंगल हूं मैंने किसी से शादी नहीं की है मेरा और विक्की का रिश्ता रहा है लेकिन मैंने 4 साल पहले उसे ब्लॉक कर दिया अब वो मेरा पास्ट है मैं उसे छोड़ चुकी हूं”
2000 करोड़ के ड्रग रैकेट से लेकर टॉपलेस फोटोशूट के विवाद में फंस चुकी है
इंटरव्यू में ममता ने 2000 करोड़ की ड्रग रैकेट में शामिल होने से भी इंकार किया ममता को इस मामले में क्लीन चिट मिल चुकी है अब भले ही ममता ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी की बीवी होने से इंकार कर रही हो लेकिन उनसे जुड़े कई विवाद हैं जिन्होंने उन्हें 90 की सबसे विवादित एक्ट्रेस बनाया था

90 के दशक के दौर में जब ममता सफलता की बुलंदियां छू रही थी उसी दौरान वह एक के बाद एक कई विवादों में भी फंसी थी 1993 में ममता ने स्टारडस्ट मैगजीन के लिए एक टॉपलेस फोटो शूट भी कराया था जब वह तस्वीरें मैगजीन में छपकर बाहर आई तो भयंकर बवाल मचा था यहां तक कि अश्लीलता फैलाने के इल्जाम में ममता पर ₹15000 का जुर्माना भी लगा था उस समय इस मैगजीन की कंपियाँ ब्लैक में बिकी थी
अंडरवर्ल्ड डॉन की प्रेमिका का मिल चुका है खिताब
ममता का नाम अंडरवर्ल्ड से भी जुड़ चुका है डॉन के साथ ममता के नजदीकी रिश्ते की खबरों ने इंडस्ट्री में खूब सनसनी मचाई थी कहते है कि छोटा राजन का दिल ममता कुलकर्णी पर आ गया था तब ममता के दीवाने इस डॉन ने ममता को कई फिल्मों में काम भी दिलवाया था तब डॉन की प्रेमिका के नाम से मशहूर ममता से फिल्म डायरेक्टर कन्नी काटते थे तब ममता अपने कान्टैक्ट या ये कहें की ममता अपने डॉन बॉयफ्रेंड की पावर का दम दिखाकर फिल्में हासिल किया करती थी

सबसे मशहूर किस्सा तो फिल्म चाइना गेट के दौरान का है जब डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने ममता को उनके अनप्रोफेशनल बिहेवियर की वजह से आदी फिल्म से ही बाहर निकाल दिया था तब छोटा राजन ने राजकुमार संतोषी को जान से मारने तक की धमकी दे दी थी मजबूरन डायरेक्टर को ममता कुलकर्णी को फिल्म में रखना पड़ा था यह भी बताया जाता है कि ममता और छोटा राजन एक दूसरे के इश्क में इस कदर पागल थे कि दोनों शादी भी करने वाले थे हालांकि बाद में किन्हीं कारणों की वजह से यह शादी नहीं हो पाई थी
ये भी पढ़ें