Mawra Hocane Wedding: करोड़पति एक्ट्रेस ने निगाह पर पहने दादी सास के गहने सासू मां के सालों पुराने दुपट्टे को किया वेडिंग लुक में शामिल दुल्हन बनी 32 साल की एक्ट्रेस की खूबसूरती पर फैंस हुए फिदा, जी हां अपने बिग डे पर सासू मां और दादी सास के सालों पुराने दुपट्टे और गहनों को पहनकर दुल्हन बनने वाली यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि मावरा होकेन है सनम तेरी कसम कि सुकू ने 32 साल की उम्र में निकाह कर सभी को सरप्राइज किया बता दें एक्ट्रेस ने अपने सपनों के राजकुमार अमीर गिलानी से 5 फरवरी को निकाह कर प्यार भरी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
मावरा और अमीर ने की शादी

28 साल के अमीर गिलानी संघ मावरा की वेडिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं जहां कपल की शादी किसी फेरीटेल से कम नहीं थी तो वहीं अपने बिग डे पर मावरा ने सासू मां के वेडिंग दुपट्टे को कैरी किया था जी हां अमीर गिलानी की मां के शाही और कई साल पुराने शादी के दुपट्टे को अपने निकाह के मौके पर पहन बहुरानी मावरा ने सबका दिल जीत लिया इतना ही नहीं सासू मां के शादी के दुपट्टे के साथ ही मावरा ने निकाह के दिन अपनी दादी सास के गहनों को भी अपने निकाह लुक में शामिल किया था।
पहना सास और दादी सास का गहना और दुपट्टा
बता दें अमीर की दादी और मावरा की दादी सास के यह गहने आधी सदी से भी ज्यादा पुराने थे जो कि गिलानी परिवार की बहू के लुक में चार चाँद लगाते हुए भी नजर आए इसी के साथ अपने निकाह के स्पेशल मूमेंट को शेयर कर करते हुए मावरा ने कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरों में कपल के प्यार को देखा और महसूस किया जा सकता है
/wion/media/media_files/2025/02/05/jD7J7aXG8tSUJJYyMc22.png)
अपने हमसफर अमीर के साथ मायरा कई रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रही है निकाह के मौके पर कपल की खुशी तस्वीरों में देखी जा सकती है लव बर्ड्स की रोमांटिक तस्वीरें आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैंस इन तस्वीरों पर खूब प्यार बरसा रहे हैं।
वायरल हुआ Mawra Hocane Wedding लुक
5 फरवरी को निकाह करने के बाद कपल ने 6 फरवरी को रिसेप्शन रखा निकाह के बाद कपल का रिसेप्शन लुक भी इंटरनेट पर छाया हुआ है जिसमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रही हैं मावरा होकेन ने अपने वेडिंग रिसेप्शन के लिए हैवी ब्राइडल लुक चुना था, बता दें एक्ट्रेस ने पार्क डिजाइनर सानिया मसकातिया का ब्राइडल लहंगा पहना था उन्होंने रिसेप्शन पर कटवर्क वाले दामन के साथ रोज गोल्ड के टिशू पेशवा पहने थे जिस पर जरदोश और रेशम की कढ़ाई हो रखी थी

इसके साथ एक्ट्रेस ने चाट पट्टी बॉर्डर वाला टिशू ब्रोकेड लहंगा भी पहना हुआ था मावरा ने अपने लुक को हैवी ज्वेलरी के साथ पेयरअप किया गले में नेकलेस इयररिंग और माथा पट्टी पहने एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थी साथ ही प्यार भरी फोटोज में मावरा अपने पति अमीर के गालों पर कभी किस करती हुई नजर आई तो कभी तस्वीरों में अमीर अपनी लेडी लव को प्यार से निहारते हुए भी दिखाई दिए हैं
बताते चलें कि मावरा के इस ब्राइडल आउटफिट की कीमत ₹10 लाख के करीब बताई जा रही है तो वहीं अमीर का वेडिंग आउटफिट भी लाखों की कीमत में बताया जा रहा है शादी के बंधन में बंद मावरा और अमीर अपनी लाइफ के नए चैप्टर की शुरुआत कर चुके हैं और सात जन्मों के लिए एक दूसरे के हो चुकी हैं।
Read us