इंडियन टीम को बड़ा झटका, BGT से पहले मोहम्मद शमी हुए चोटिल

टीम इंडिया जहां बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है तो वहीं टेस्ट टीम इंडिया में मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है और इसी कारण से हो सकता है कि मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया का दौरा ही ना करें ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में हो रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान मोहम्मद शमी दर्द से तड़पते हुए नजर आए जी हां जिसके बाद फिर उनकी मेडिकल टीम ने चेकअप किया हालांकि तब तक मोहम्मद शमी अपने कोटे के चार ओवर पूरे कर चुके थे अब बताते हैं पूरा मामला क्या है।

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शमी हुए चोटिल

दरअसल भारत में सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच मैच खेला जा रहा था इस दौरान शमी जब अपने स्पेल और पारी में 19वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे तभी एक हाथ अपनी पीठ के पीछे रखकर शमी दर्द से तड़पते हुए मैदान में ही बैठ गए इसी पर सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस के मेडिकल पैनल के चीफ नितिन पटेल उनको देखने के लिए मैदान में गए और उनकी प्रॉब्लम को पूरी तरीके से चेक किया वहीं पटेल की टीम शमी के जांच के लिए उनके साथ ही राजकोट के मैदान में मौजूद थी

रणजी में किया था शानदार प्रदर्शन

मोहम्मद शमी फाइल फोटोज

वैसे तो शमी ने बंगाल के लिए अपने कोटे के पूरे चार ओवर फेंके लेकिन एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके जबकि इससे पहले भी शमी ने बंगाल के लिए ही मध्य प्रदेश के सामने रणजी ट्रॉफी में वापसी करने से अपनी फिटनेस को साबित किया था वहीं शमी ने एक साल बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी करते हुए चार विकेट भी लिए थे लेकिन अब फिर से उनकी फिटनेस को लेकर कई बड़े सवाल खड़े हो गए हैं जिससे उनका ऑस्ट्रेलिया दौरा खतरे में पड़ गया है शमी को लेकर अभी तक बीसीसीआई की तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है

मोहम्मद शमी 2023 से चोटिल है

वहीं मोहम्मद शमी की बात की जाए तो पिछले साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही चोटिल चल रहे थे इस साल फरवरी के महीने में उन्होंने एंकल सर्जरी भी करवाई थी जिसके चलते वह काफी दिनों से एनसीए से रिहेव में गुजर रहे थे और अब क्रिकेट के मैदान पे वापस लौटे हैं शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने के लिए जल्द से जल्द अपनी फिटनेस को साबित करना होगा फिलहाल मोहम्मद शमी की कंडीशन को देखकर ऐसा लग रहा है कि कहीं ना कहीं ऑस्ट्रेलिया दौरा उनके लिए खतरा बना हुआ है

ये भी पढ़ें

Share This Article
स्वाती पुरोहित पीएम लेटेस्ट न्यूज की युवा लेखिका है जो उत्तर प्रदेश की बनारस की है, इन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से की है, ये पीएम लेटेस्ट न्यूज में हिन्दी भाषा में टेक्नोलॉजी सेक्टर के बारे में लिखती है
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version