टीम इंडिया जहां बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है तो वहीं टेस्ट टीम इंडिया में मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है और इसी कारण से हो सकता है कि मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया का दौरा ही ना करें ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में हो रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान मोहम्मद शमी दर्द से तड़पते हुए नजर आए जी हां जिसके बाद फिर उनकी मेडिकल टीम ने चेकअप किया हालांकि तब तक मोहम्मद शमी अपने कोटे के चार ओवर पूरे कर चुके थे अब बताते हैं पूरा मामला क्या है।
सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शमी हुए चोटिल
दरअसल भारत में सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच मैच खेला जा रहा था इस दौरान शमी जब अपने स्पेल और पारी में 19वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे तभी एक हाथ अपनी पीठ के पीछे रखकर शमी दर्द से तड़पते हुए मैदान में ही बैठ गए इसी पर सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस के मेडिकल पैनल के चीफ नितिन पटेल उनको देखने के लिए मैदान में गए और उनकी प्रॉब्लम को पूरी तरीके से चेक किया वहीं पटेल की टीम शमी के जांच के लिए उनके साथ ही राजकोट के मैदान में मौजूद थी
रणजी में किया था शानदार प्रदर्शन

वैसे तो शमी ने बंगाल के लिए अपने कोटे के पूरे चार ओवर फेंके लेकिन एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके जबकि इससे पहले भी शमी ने बंगाल के लिए ही मध्य प्रदेश के सामने रणजी ट्रॉफी में वापसी करने से अपनी फिटनेस को साबित किया था वहीं शमी ने एक साल बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी करते हुए चार विकेट भी लिए थे लेकिन अब फिर से उनकी फिटनेस को लेकर कई बड़े सवाल खड़े हो गए हैं जिससे उनका ऑस्ट्रेलिया दौरा खतरे में पड़ गया है शमी को लेकर अभी तक बीसीसीआई की तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है
मोहम्मद शमी 2023 से चोटिल है
वहीं मोहम्मद शमी की बात की जाए तो पिछले साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही चोटिल चल रहे थे इस साल फरवरी के महीने में उन्होंने एंकल सर्जरी भी करवाई थी जिसके चलते वह काफी दिनों से एनसीए से रिहेव में गुजर रहे थे और अब क्रिकेट के मैदान पे वापस लौटे हैं शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने के लिए जल्द से जल्द अपनी फिटनेस को साबित करना होगा फिलहाल मोहम्मद शमी की कंडीशन को देखकर ऐसा लग रहा है कि कहीं ना कहीं ऑस्ट्रेलिया दौरा उनके लिए खतरा बना हुआ है
ये भी पढ़ें