Moto G35 Price: अगर आप दमदार क्वालिटी, प्रीमियम डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स वाले 5G स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान बना रहे है तो Motorola कंपनी ने हाल ही अपना सबसे बेहतरीन क्वालिटी वाला 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है इसमें आपको बेहतरीन क्वालिटी का कैमरा, 5000 mAh की बैटरी, और बेहतरीन कलर ऑप्शन भी देखने को मिलेगा चलिए आज के आर्टिकल में जानते हैं Moto G35 Price और Specifications के बारे में विस्तार से।
Moto G35 Specifications
Feature | Specification |
---|---|
Network | GSM / HSPA / LTE / 5G |
Launch | Announced: Aug 29, 2024; Released: Sep 25, 2024 |
Body | 166.3 x 76 x 7.8 mm, 188 g; Water-repellent design |
Display | 6.72″ IPS LCD, 120Hz, HDR10, 1080×2400 pixels |
Platform | Android 14; Unisoc T760 (6 nm) |
Memory | 128GB/4GB, 128GB/8GB, 256GB/8GB, microSDXC slot |
Main Camera | 50MP (wide) + 8MP (ultrawide) |
Selfie Camera | 16MP (wide) |
Battery | 5000 mAh, 18W wired charging |
Sound | Stereo speakers, 3.5mm jack |
Price | £129.00 / €149.99 |
Moto G35 Display
चलिए अब जानते हैं Moto G35 Display की तो Motorola के इस स्मार्टफोन की 6.72 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है जो HDR10 सपोर्ट करता है, इसका स्मार्टफोन में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है साथ ही इसमें 1080 x 2400 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है, आउटडोर में इस्तेमाल करने के लिए 1000 nits की पिक ब्राइटनेस दी गयी है, स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 3 का इस्तेमाल किया गया है।

Moto G35 Camera
अगर बात करें Moto G35 Camera की तो इस 5G स्मार्टफोन में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसके लिए इसमें 50MP (wide) + 8MP (ultrawide) का रियर कैमरा दिया गया है, इसके साथ इसमें Dual-LED flash, HDR, Panorama जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं, इसमें आप 4K क्वालिटी की विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
Moto G35 Processor

अब आइए बात करते हैं Moto G35 Processor की तो इस स्मार्टफोन में आपको Android 14 का सपोर्ट सिस्टम और Unisoc T760 (6 nm) का प्रोसेसर और Octa-core का CPU देखने को मिल जाएगा जो इस स्मार्टफोन को दमदार परफॉर्मेंस देने का काम करता है वहीं इसमें आपको 256GB का स्टोरेज और 8GB का RAM दिया गया है।
:- Vivo X50 Price: शानदार कैमरा वाली Vivo X50 की लॉन्चिंग देख Oppo का हिला बाज़ार
Moto G35 Price
Motorola कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन के फीचर्स और परफॉर्मेंस को जान लेने के बाद अब चलिए देखते हैं Moto G35 Price के बारे में तो इस 5G स्मार्टफोन की कीमत भारतीय बाजार में ₹9,999 रुपये से शुरु है और टॉप वैरयंट की कीमत ₹14,999 तक है।