Naga Chaitanya Wedding: ना आलीशान होटल ना ही कोई डेस्टिनेशन वेडिंग बल्कि एक स्टूडियो में साथ फेरे लेंगे नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला जी हां नागा और शोभिता ने हाल ही में सगाई की है जिसके बाद इनकी शादी को लेकर काफी बस बना हुआ है शादी का टॉपिक लगातार ट्रेंड कर रहा है कब कहां कैसे होगी नागा चैतन्य शोभिता धूलिपाला की शादी इसको लेकर कई इंटरेस्टिंग खुलासे हुए हैं जिसमें वेडिंग डेट से लेकर वेन्यू सब कुछ रिवील हो गया है
शादी को यादगार बनायेगें नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला
जी हां कपल ने मिलकर यह फैसला लिया है कि दोनों अपनी शादी को सिंपल यट मेमोरेबल बनाएंगे इसलिए नागा और शोभिता ने चुना है हैदराबाद का अन्नपूर्णा स्टूडियो यह मामूली सा साउंड करने वाला स्टूडियो असल में काफी खास है और 22 एकड़ के एरिया में फैला है दरअसल नागा शोभिता ने अपने दिगबरा को खास अंदाज में ट्रिब्यूट देना चाहा है यही वजह है की नागा चैतन्य ने अपनी होने वाली दुल्हनियां शोभिता के साथ मिलकर यह फैसला किया कि वह अपनी नई जिंदगी की शुरुआत इसी स्टूडियो के साथ करेंगे ताकि उन्हें अपने दादा का आशीर्वाद भी मिल पाए
अन्नपूर्णा स्टूडियो में सात फेरे लेंगे
आपको बता दें अन्नपूर्णा स्टूडियो तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अक्कानी परिवार की विरासत का प्रतीक है यहां पर एनआर की मूर्ति उनके योगदान को सम्मान देती है यही वजह है कि अब नागा चैतन्य और शोभिता ने इस जगह को अपने खास पल के लिए चुना है इस स्टूडियो में साथ फेरे लेकर अक्किनेनी नागेशवर राव का आशीर्वाद भी ले पाएंगे शादी के वेन्यू के पीछे की यह इनसाइड स्टोरी जानकर फैंस दोनों की काफी तारीफ कर रहे हैं इनकी सोच को भी काफी अप्रिशिएट कर रहे हैं और दुहा दुलन के अटायर में नागा और शोभिता को देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं

4 दिसंबर को होगी नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की शादी
हैदराबाद में 4 दिसंबर को नागा और शोभिता हमेशा हमेशा के लिए शादी के पवित्र बंधन में बन जाएंगे जीवन साथी के रूप में अपनी नई शुरुआत भी करेंगे शोबिता ने शादी से पहले एक रस्म की तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है इसमें शोबिता ने अपनी शादी की रस्म में ऑरेंज कलर की ग्रीन बॉर्डर के साथ साड़ी पहनी है सिंपल सटल मेकअप में शोबिता काफी प्रिटी लग रही हैं इसके साथ ही कुछ और फोटोस में एक्ट्रेस हल्दी कटती नजर आ रही हैं एक फोटो में शोबिता कमल के फूल के साथ पोस्ट भी देती नजर आ रही हैं फिलहाल कपल अपनी शादी की रस्मों को परिवार और दोस्तों के साथ एंजॉय कर रहे हैं
तेलुगु स्टार की शादी कैसे होगी
जैसे-जैसे शादी की डेट नजदीक आ रही है वैसे ही फैंस को यह जानने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटमेंट हो रही है कि आखिरकार यह शादी कैसे होगी फैंस ये जानना चाहते हैं कि नागा चैतन्य और शोभिता अपने बिग डे के लिए क्या नया सरप्राइज प्लान कर रहे हैं साथ ही अब सवाल यह भी है कि क्या अन्नापूर्ण स्टूडियो में नागा चैतन्य एक ग्रैंड शादी करेंगे या फिर अपने वेडिंग इवेंट को काफी सिंपल रखा जाएगा वेल इसके लिए किसी नए अपडेट या फिर शादी के नजदीक आने का इंतजार करना होगा
इसे भी पढ़ें