Nayanthara Love Story: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने प्यार के खातिर अपना धर्म बदला, किसी की लव स्टोरी सक्सेसफुल हुई तो कईयों का इश्क अधूरा भी रहा आज हम आपको ऐसे ही एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जिसने प्यार की खातिर सारी हदें पार की पर इश्क अधूरा ही रह गया, एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री की लेडी सुपरस्टार Nayanthara है
आज Nayanthara के 40 वें जनमदिन पर आपको बताएंगे इनके पहले इश्क की अधूरी दास्तान आज Nayanthara 40 साल की हो गई है एक्ट्रेस का जन्म 18 नवंबर 1984 को बेंगलुरु के कर्नाटका में हुआ था कहा जाता है Nayanthara ने 27 साल की उम्र में अपना धर्म बदलने का फैसला लिया था जिसके पीछे एक खास वजह थी
प्रभुदेवा के प्यार में Nayanthara ने बदला धर्म

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नयनतारा 2011 में धर्म बदलकर ईसाई से हिंदू धर्म अपनाया और अपना नाम Nayanthara रखा हालांकि इनका परिवार इसके खिलाफ था, लेकिन उन्होंने अपने घर वालों की ना सुनकर अपने दिल की सुनी धर्म बदलने के पीछे वजह थी इश्क और प्रेमी थे प्रभु देवा जाने माने डायरेक्टर, एक्टर और फिल्ममेकर, प्रभु देवा के प्यार में सारी हदें पार कर अपना नाम और पहचान तक बदलने वाली नयनतारा को नहीं मिला अपने लवर का साथ दोनों का प्यार नहीं हुआ मुकम्मल और अधूरा ही रह गया इनका इश्क
प्रभु देवा की पहली पत्नी ने किया था कोर्ट केस
दरअसल जब नयनतारा को प्रभु देवा से प्यार हुआ था तब वह शादीशुदा और तीन बच्चों के पिता थे, लेकिन कहते हैं ना प्यार ना उम्र देखता है और ना मजहब बस यही नयनतारा के साथ भी हुआ और उन्होंने शादीशुदा कोरियोग्राफर को डेट करना शुरू कर दिया लेकिन दोनों के प्यार में मुसीबत तब आई जब यह बात प्रभु देवा की पत्नी लता को पता चली दोनों की अफेयर की भनक लगने के बाद लता ने साल 2010 में फैमिली कोर्ट में पिटीशन लगा दी प्रभु देवा और Nayanthara लिविंग में रह रहे हैं
प्यार को छोड़ Nayanthara ने कर ली शादी
लता यहीं नहीं रुकी उन्होंने प्रभु देवा को यह भी धमकी दे डाली कि अगर वह नयनतारा के साथ रहे तो वो भूख हड़ताल कर नयनतारा और प्रभु देवा के रिश्ते का हाई वोल्टेज ड्रामा कई दिनों तक साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुर्खियों में रहा वहीं प्रभु देवा ने भी नयनतारा से प्यार की बात सबके सामने कबूल ली थी और कहा था हम जल्द ही शादी करेंगे लेकिन फिर एक रोज दोनों का अफेयर का द एंड हो गया

CNBC TV18
साल 2015 में नयनतारा ने विग्नेश शिवन से शादी रचाई फिलहाल नयनतारा अपने दो बच्चों के साथ अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं
इसे भी पढ़ें