Priyanka Chopra Necklace Price: प्रियंका चोपड़ा के 200 कैरेट पन्ना और डायमंड नेकलेस पर अटकी सबकी निगाहें, 1600 घंटे में बनकर हुआ था तैयार कीमत तो उड़ा देगी आपके भी होश तो चलिए बताते हैं आपको ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा इस वक्त टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं, अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी के लिए वह जब से इंडिया आई हैं उन्होंने फैंस के दिल को बेकाबू कर दिया है
वैसे तो प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी हो चुकी है लेकिन अभी तक सिद्धार्थ और नीलम की वेडिंग फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, यह बात अलग है कि दुल्हा दुल्हन से ज्यादा फोकस लोग दुल्हे की बहन पर करते नजर आए हैं, जी हां प्रियंका चोपड़ा हर फंक्शन में कहर ढाती दिखी है, प्रियंका ने जो आउटफिट पहना था उसे देखने के बाद तो फैंस भी प्रियंका से अपनी नजरें नहीं हटा पाए
मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया लंहगा

प्रियंका ने भाई की शादी के खास दिन पर मनीष मल्होत्रा का डिजाइनर लहंगा पहना था, कस्टम फिरोजी नीला कढ़ाई वाला लहंगा उन पर बेहद खूबसूरत लग रहा था, इस लहंगे को प्रियंका ने चमकदार पन्ने और डायमंड नेकलेस के साथ कैरी किया था, यह एक बुलगारी नेकलेस था इस नेकपीस के बारे में जानकर आप भी चौक सकते हैं क्योंकि प्रियंका ने ने अपने भाई सिद्धार्थ की शादी में जो नेक पीस पहना था वह बेहद स्पेशल था
प्रियंका चोपड़ा के नेकलेस की खासियत

सबसे पहले तो आपको बता दें प्रियंका के इस नेकलेस को एमराल्ड वीनस नेकलेस कहा जाता है यह बुलगारी एडन द गार्डन ऑफ वंडर्स हाई ज्वेलरी कलेक्शन का हिस्सा है, इससे बनने में बुलगारी कारीगरों को लगभग 1600 घंटे लगे थे यह नेकलेस करीब 202 कैरेट का है जिसमें 19 से ज्यादा कैरेट का कोलंबियाई पन्ना है इस पर जो हीरे की पत्तियां जड़ी हैं वह लगभग 71 कैरेट की है और 62 पन्ना मोती है, जो करीब 130 कैरेट का बताया जा रहा है इस नेकलेस की कीमत तो उससे भी ज्यादा होश उड़ाने वाली है
Priyanka Chopra Necklace Price
रिपोर्ट्स की माने तो प्रियंका चोपड़ा ने अपने भाई की वेडिंग में जो नेक पीस पहना था इसकी कॉस्ट लगभग लगभग 70 करोड़ की बताई जा रही है, अब प्रियंका चोपड़ा इतनी खास है तो भाई भाई की शादी के खास मौके पर तो उन्हें स्पेशल बनना ही था ऐसे में प्रियंका की यह ड्रेस प्रियंका का यह नेकलेस सबसे अलग नजर आया और प्रियंका के आगे हर कोई दिखा बेहद फीका।
Read us
- पाकिस्तान में रहता है अदनान सामी का 31 साल का बेटा,बरसों पहले छूटा साथ, पिता से हू-ब-हू मिलती है शक्ल
- ऐश्वर्या राय ने ससुर और पति के साथ महाकुंभ में लगाई डुबकी? भगवा साड़ी में दिखी बच्चन बहू !
- रवीना टंडन का बेटा “अक्षय कुमार” जैसा! सुर्खियों में आया 17 साल का “रणवीर थडानी”
- Kulhad Pizza Couple सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर ने विदेश में किया ये काम कि लोगों ने फिर से लगा दी दोनों की Class