इंडिया के गाँव में एक कहावत बहुत फेमस है कि कुत्तों को घी हजम नहीं होता अब मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूँ क्योंकि Purav Jha नाम के एक यूट्यूबर है ये फेमस लोगों की पैरोडी वीडियोज़ बनाते है पैरोडी यानि कि लोगों की कॉपी करते है अपने हंसी मजाक वाले अंदाज में और लोग इनकी विडिओ को काफी पसंद भी करते है इनके यूट्यूब चैनल पर करीब 3 मिलियन के आसपास सब्सक्राइबर है इनकी सभी वीडियोज़ में मिलियन में व्यू भी आते है लेकिन हाल में Purav Jha ने Flying Beast को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया कि लोगों ने सोशल मीडिया में इनकी क्लास लगाना शुरू कर दी क्या है पूरा मामला आइए समझते है।
Purav Jha ने Flying Beast को क्या कहा
Purav Jha अपने हाल ही में एक विडिओ पोस्ट किया इस विडिओ में Purav Jha ने Viral इंडियन रैपर Hanumankind और Neazy जैसे बड़े रैपर्स की कॉपी करते दिख रहे है इस विडिओ को लोग खासा पसंद भी कर रहें है इस विडिओ में 12 मिलियन व्यू भी है और अपने विडिओ की Sucess को लेकर Purav Jha अपने Instagram पर Live आकार अपने फैंस का धन्यवाद कर रहे थे तभी एक यूजर ने Purav Jha से Flying Beast यानि Gaurav Taneja के ऊपर पैरोडी विडिओ बनाने की डिमांड करता है इस पर Purav jha कहते है कि मैं सिर्फ ट्रेंडिंग लोगों पर ही वीडियोज़ बनाता हूँ।
इसे भी पढ़ें: अक्षय कुमार बनेगे Stree 3 के मुख्य विलन, एक्टर ने खुद किया कन्फर्म
लोगों ने लगायी Purav Jha की क्लास
जैसे ही Purav Jha ने कहा कि मैं सिर्फ ट्रेंडिंग लोगों पर ही विडिओ बनाता हूँ क्या अभी Flying Beast यानि Gaurav Taneja ट्रेंडिंग पर हैं क्या, इसके बाद से ही लोगों का गुस्सा Purav Jha के ऊपर फूटने लगा एक यूजर ने इसी क्लिप को ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए कहा Legacy Over Trend, इसके अलावा एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि ” Flying Beast is too too big brand than this new comer” एक यूजर ने लिखा “Ghamandi ho gaya hai ye bahut 2-4 dina ke fame milne par” कोई Purav Jha को घमंडी तो कोई इन्हे ही duplicate कह रहा है।
कौन है Flying Beast
जिन्हे नहीं पता की Flying Beast कौन है तो मैं उन्हे बता दूँ कि Flying Beast का पूरा नाम Gaurav Taneja है और ये एक Trend Piolt है इसके अलावा Gaurav Taneja एक Vlogger है और अपने समय के बड़े सोशल मीडिया स्टार है इनके चैनल पर करीब 9 मिलियन ज्यादा लोग इन्हे फॉलो करते है, इससे पहले भी Flying Beast के ऊपर Carryminati ने एक पैरोडी विडिओ बनायी थी जिसके रिप्लाइ में गौरव ने इन्हे खूब खरी खोटी सुनाई थी।
क्यों Flying Beast को Purav ने ट्रोल किया
अगर Flying Beast इतने सीनियर और इतने ज्यादा फॉलोवर वाले यूट्यूबर है और इन्होंने अपनी लाइफ मे अभी तक काफी कुछ अचिव भी कर लिया लेकिन अब Purav ने Flying Beast को ट्रेंडिंग वाली बात पर इसलिए ट्रोल किया क्योंकि Gaurav के चैनल Flying Beast में 9 मिलियन फालोअर होने के बाद भी इनके विडिओ पर विडिओ 5 – 6 लाख ही जाते है और इनके चैनल का अभी downfall चल रहा है और इसी बात पर Purav Jha ने मजाक बनाते हुए Flying Beast को ट्रोल किया था
इसे भी पढ़े- Purav Jha Income: 23 साल की उम्र में कमाते है करोड़ों रुपये पूरव झा की हर महीने की कमाई जानकार चौंक जाएंगे