Pushpa 2 Released: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 मूवी इन दिनों चर्चा में है फिल्म को जल्द ही रिलीज करने की तैयारी है, लेकिन ये फिल्म अपने रिलीज से पहले ही 270 करोड़ रुपए कमा चुकी है और बिना रिलीज हुए इतने पैसे कमाने वाली दुनिया की इकलौती फिल्म बन चुकी है, इससे पहले 2022 में पुष्पा के पहले पार्ट Pushpa The Rise को रिलीज किया गया था और इस फिल्म ने दुनिया भर में खूब नाम कमाया इसके सुपरहिट हिट गाने दुनिया के बच्चे बच्चे के जबान पर है तो आइए जानते हैं कि Pushpa 2 Released से पहले कैसे 270 करोड़ रूपए की कमाई कर चुकी है।
क्या है Pushpa 2 की कहानी
पुष्पा के पहले पार्ट को 2022 में रिलीज किया गया था इस फिल्म को देश की सभी भाषाओं में रिलीज किया गया था, इस फिल्म के पहले पार्ट में हमने देखा है कि कैसे एक दिहाड़ी मजदूर पुष्पा (अल्लू अर्जुन ) ने कैसे अपने समझदारी से सिंडीकेट का प्रमुख बन गया और फिल्म के आखिर में हमने देखा था कि कैसे पुष्पा ने एक बड़े पुलिस ऑफिसर भंवर सिंह को नंगा करके दौड़ाया था और सीजन में पुष्पा के सभी दुश्मन एक साथ मिलकर पुष्पा से लड़ने वाले है ये देखना काफी दिलचस्प होगा।
इसे भी पढ़े: Controversial Web Series: IC 814 से पहले भी इन Web Series में हो चुका है हिन्दू देवताओं का अपमान
Pushpa 2 Released से पहले कैसे कमाई 270 करोड़

Pushpa The Rise साल 2022 में कमाई करने के मामले में देश की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनी थी और इसके पार्ट 2 का इंतजार इसके फैन बड़े ही बेसब्री से कर रहे है और इसी क्रेज को देखते हुए Netflix ने Pushpa 2 के मेकर्स के साथ 270 करोड़ रुपए की कमाई की डील साइन की है और Pushpa The Rule के राइट्स को खरीद लिया है, बिना रिलीज के 270 करोड़ रुपए कमाने वाली ये देश की पहली फिल्म बन चुकी है अब देखना ये है कि क्या पुष्पा के पहले पार्ट की तरह ही इसका दूसरा पार्ट लोगों के दिलों में अपनी जगह बना पाती है या नही।
इसे भी पढ़ें: Taaza Khabar Season 2 का ट्रेलर लांच, 2 हफ्ते, 500 करोड़ और सामने मौत क्या होगा वसंत गावड़े का
Pushpa 2 Released Date
Pushpa 2 इसी साल के आखिरी महीने में रिलीज किया जाएगा, इस फिल्म को 6 दिसंबर 2024 के दिन रिलीज होगी इस फिल्म का इंतजार इसके फैन बेसब्री से कर रहें है इसके ट्रेलर को भी लांच कर दिया गया है जो दर्शकों को काफी पसंद भी आया इसके अलावा इसका गाना Pushpa Pushpa Raj भी लोगों के जुबान पर चढ़ चुका है और नए नए रिकॉर्ड भी बना रही है।