Raghav Juyal आज बॉलीवुड का एक बड़ा नाम है, वैसे तो पेशे से ये एक डांसर है लेकिन इन्होंने कुछ बेहतरीन फिल्मों में भी काम किया है जो कि दर्शकों को खूब पसंद आयी, आज इस आर्टिकल में हम Raghav Juyal की आठ ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में बात करेंगे, जिसे देख के आप दंग रह जाएंगे।
Kill
हाल ही में रिलीज की गई फिल्म Kill को महज 20 करोड़ के बजट पर बनाया गया था इस फिल्म की कहानी में एक आर्मी कमांडो अपने प्यार और पैसेंजर को ट्रेन में सफर कर रहे एक चोरों के गैंग से बचाता हैं, यह इस फिल्म में देखा गया है Raghav Juyal ने इस फिल्म में बनी नाम का किरदार निभाया है जोकि एक विलन होता है इस फिल्म में राघव ने जबरदस्त एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया।

Gyaarah Gyaarah
Raghav Juyal की Gyaarah Gyaarah मूवी एक कोरियन ड्रामा से इंसपायर है, इस फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि तीन दशक यानी 1990, 2001 और 2016 पर बनाई जाने वाली सीरीज में मिस्ट्री और साइंस दोनों ही देखने को मिलेंगे तीन अलग पुलिस वाले लेकिन 11:11 मिनट पर जब उनकी दुनिया आपस में जुड़ जाती है तो कैसे वक्त के साथ केसेस सॉल्व होंगे या नहीं यह इस फिल्म में देखने को मिलेगा।

Sonali Cable
Sonali Cable 2014 में आई इस फिल्म में रिया चक्रवर्ती को लिया नाम के किरदार में देखा गया था इस फिल्म की कहानी लोकल केबल कंपनी और इंटरनेट बेचने वाली कंपनी के बीच की लड़ाई पर बनी है, जहां सोनाली नाम की लड़की अपनी केबल की शॉप खोलना चाहती है वहीं उनके सपने एक नई बड़ी कंपनी तबाह कर देती है और क्या वह इस शॉप के सपने को पूरा कर पाएगी या नहीं यह फिल्म में देखकर ही आपको पता लगेगा इस फिल्म में राघव ने सदा यानी सोनाली के भाई का किरदार अदा किया था।

Bahut Hua Samman
Bahut hua Samman में संजय मिश्रा लीड रोल में दिखाई देते है, इस फिल्म की कहानी दो इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स बोनी और फंड की जिंदगी के आसपास घूमती है ये दोनों स्टूडेंट्स अपने कॉलेज के डॉन बकचोद बाबा के अंडर काम करते हैं, जो अपने अजीब प्लांस और स्कीम्स के लिए फेमस हैं और कैसे एक दिन एक बैंक लूटने का प्लान बनाते हैं और पुलिस गैंगस्टर्स और पॉलिटिशियन के बीच फंस जाते हैं, इस फिल्म में Raghav Juyal ने बोनी नाम की इंजीनियरिंग स्टूडेंट का किरदार निभाया था।
Abhay
2022 में रिलीज हुई Abhay नाम की ये वेब सीरीज एक साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसमें इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर अभय प्रताप सिंह की कहानी दिखाई गई है कैसे यह ऑफिसर अपने क्रिमिनल माइंड के साथ पेचीदा से पेचीदा केसेस को भी सॉल्व करने में कामयाब रहता है, इसे काफी अच्छे से दिखाया गया है इस सीरीज में Raghav Juyal को समीर नाम के किरदार में इसके तीसरे सीजन में देखा गया था।

Kisi ka Bhai Kisi ka Jaan
सलमान खान स्टारर इस फिल्म में राघव जुयाल को भी काम करने का सुनहरा मौका मिला, इस फिल्म में उन्होंने सलमान खान यानी भाईजान के भाई इश्क का किरदार निभाया था इस फिल्म की कहानी इन चार भाइयों और इनके प्यार के आसपास घूमती है जिसकी मुश्किलें नागेश्वर नाम के एक गुंडे की वजह से बढ़ जाती है ये फिल्म एक साउथ फिल्म का रीमेक है।
Street Dancer 3
Street Dancer 3 फिल्म एक डांसर होने के नाते राघव के लिए शायद यह फिल्म सबसे खास रही होगी, इस फिल्म में उन्होंने पौड़ी नाम के किरदार का रोल अदा किया था जो कि स्ट्रीट डांसर नाम के ग्रुप लीडर साहिब के करीबी दोस्त हैं और उनकी टीम से हटकर रूल ब्रेकर्स नाम की दूसरी टीम को ज्वाइन कर लेते हैं, डांस गैंग्स और कंपटीशन के बीच चलने वाली इस फिल्म को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था
Nawabjade
इस फिल्म की कहानी तीन बेस्ट फ्रेंड्स के आसपास घूमती है जहां इन तीनों को एक ही लड़की से प्यार हो जाता है अब इसके चक्कर में कैसे इनकी दोस्ती दांव पर लग जाती है यह तो देखना काफी इंटरेस्टिंग है इतना ही नहीं जल्द ही उन्हें इस बात का एहसास होने लगता है कि व लड़की सिर्फ एक खूबसूरत चेहरा ही है और कुछ भी नहीं इस फिल्म में इन तीन दोस्तों में से एक Raghav Juyal है जिन्होंने करण नाम का किरदार अदा किया है
इसे भी पढ़ें