Rajat Dalal Arrested: अपने झगड़ों और धमकियों के लिए जाने जाने वाले इन्फ्लुएंस और जिम ट्रेनर रजत दलाल एक बार फिर से सुर्खियों में हैं और हर बार की तरह अपने गलत कामों की वजह से सोशल मीडिया पर रजत दलाल का एक वीडियो अलग-अलग प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में रजत दलाल काफी तेज गति से अपनी गाड़ी चला रहे हैं इस दौरान उनकी गाड़ी एक बाइक सवार को टक्कर मार देती है जिससे बाइक सवार वहीं गिर जाता है इसके बाद रजत दलाल कहता है कि यह तो रोज का काम है उसका
क्या है पूरा मामला
Rajat Dalal वैसे तो यूट्यूब पर एक फिटनेस इनफ्लूएंसर है लेकिन ये हमेशा ही कंट्रोवर्सी में बने रहते है चाहे टोल नाके को अपनी गाड़ी से तोड़ना हो या फिर किसी को खुलेआम धमकी देना हो, लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है क्योंकि इस बार Rajat Dalal ने अपनी कार से एक बाइक वाले को टक्कर मार दी और रुके भी नही उपर से बोल दिया कोई बात नही ये तो मेरा रोज का काम है लेकिन इसका वीडियो वायरल होगा और पुलिस ने इनकी दादागीर निकाल दी
क्या है इस वायरल वीडियो में
दरअसल वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि Rajat Dalal तेज रफ्तार से हाईवे पर अपनी कार चला रहे हैं कार की रफ्तार का अंदाजा वीडियो देखकर लगाया जा सकता है इस दौरान कार में Rajat Dalal के साथ एक लड़की बैठी होती है वहीं पीछे की सीट में कोई उसका वीडियो बना रहा होता है ऐसे में बगल में बैठी लड़की Rajat Dalal से कहती है कि स्पीड कम कर दीजिए
लेकिन Rajat Dalal कहता है कि आप बेफिक्र रहो इसी दौरान Rajat Dalal की गाड़ी से एक बाइक सवार टकरा जाता है और वह जमीन पर गिर जाता है इसके बाद कार में बैठी लड़की यह देखकर तुरंत रिस्प करती है और कहती है कि सर सर वह गिर गया ऐसे मत करो इस पर रजत दलाल कहता है कि गिर गया तो कोई बात नहीं हमारा रोज का यही काम है लड़की जब इस पर उसे टोक है तो वह कहता है कि आप क्या बहुत अच्छे इंसान हो
पहले भी जा चुका है जेल
बता दें कि 55 सेकंड के इस वीडियो को धड़ल्ले से इंटरनेट पर शेयर किया जा रहा है और रजत दलाल के खिलाफ कानूनी कारवाई की भी मांग की जा रही है बता दें कि इससे पहले भी इसी साल जून महीने में रजत दलाल विवादों में आए थे जब एक लड़के के साथ बदसलूकी मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था
Rajat Dalal पर पहले भी लगे है अपहरण और हमला के आरोप
गुजरात की अहमदाबाद पुलिस ने रजत को एक 18 साल के लड़के के साथ मारपीट बदसलूकी उसे अगवा कर उसके मुंह पर गोबर पोतना और टॉयलेट करने के आरोप में गिरफ्तार किया था रजत दलाल ने जिस लड़के के साथ मारपीट की थी उसने उसके जिम में उसके साथ एक सेल्फी ली थी उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उसने कैप्शन में लिखा हर सुबह जिम में तुम्हारा चेहरा देखकर दिन खराब हो जाता है

Rajat Dalal उस पोस्ट से इतना नाराज हो गया कि उसने लड़के को पहले तो जिम में बुलाकर उसका पता पूछा उसके बाद सोसाइटी में उससे मिलने पहुंचा और उसे दोस्तों संग मिलकर अगवा कर लिया रजत ने ना सिर्फ लड़के को मारा पीटा बल्कि उसको धमकाते हुए कहा कि मेरा वीडियो बनाने की तेरी हिम्मत कैसे हुई मैं तेरे टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा इस मामले में पुलिस ने एक्शन लिया था और रजत दलाल को गिरफ्तार कर लिया था।
देखें वायरल वीडियो
अब इस सिलसिले में पुलिस रजत दलाल पर क्या एक्शन लेती है यह देखना दिलचस्प होगा।
इसे भी पढ़ें: Purav Jha ने Flying Beast को क्या बोल दिया कि बवाल हो गया पढ़ें पूरी खबर