Rajnikant Upcoming Movies: ‘ द लेजन्ड ’ सुपरस्टार रजनीकांत ना सिर्फ तमिल इंडस्ट्री के बल्कि पूरे इंडियन सिनेमा के दिग्गज अभिनेता है, 73 साल के रजनीकांत, जो “थलाइवा” के नाम से पूरे इंडियन सिनेमा में मशहूर है, रजनीकांत एशिया के सबसे हाइएस्ट पेड ऐक्टर में से एक है, तमिल सिनेमा में जेलर जैसी 600 करोड़ की सुपरहिट मूवी करने के बाद आगे इनके पास कई प्रोजेक्ट्स का है और अभी भी कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग कर रहे है और फैंस को उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स का बेसबरी से इंतजार है
हाल ही में वो फिल्म ‘लाल सलाम’ और वेट्टैयन में नजर आए थे, पर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। हालांकि इस फिल्म में रजनीकांत का कैमियो था लेकिन वेट्टैयन ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन किया था
Rajnikant Upcoming Movies
बात करे रजनीकांत के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तो जिनमें शामिल ‘जेलर 2’, ‘थलाइवर 174’ और ‘कुली’ शामिल हैं। इन सभी फिल्मों की रिलीज को लेकर तो रजनीकांत के फैंस उनकी फिल्मों के लिए हमेशा ही एक्साइटेड रहते है।

Thalaivar 171
Thalaivar 171 रजनीकांत की आने वाली एक फुल एक्शन थ्रीलर मूवी है, इस मूवी के अगर स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें रजनीकांत के अलावा Shruti Haasan, Sivakarthikeyan, Nagarjuna Akkineni, Raghava Lawrence और Upendra Rao जैसे बड़े बड़े साउथ के सुपरस्टार होंगे, ये फिल्म अभी अपने प्री प्रोडक्शन स्टेज पर है और अभी इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम हो रहा है, रंजनीकांत की ये फिल्म एक बड़ी फिल्म साबित हो सकती है ये फिल्म 2025 में सिनेमाघरों में मल्टी लैंग्वेज में रिलीज की जाएगी।
Coolie
रजनीकांत की ‘कुली’ फिल्म एक एक्शन थ्रिलर होगी, जिसमें सुपरस्टार रजनीकांत मोस्ट वांटेड निर्देशक लोकेश कनगराज के साथ मिलकर काम कर रहे हैं जो कई बेहतरीन फिल्मों का भी निर्देशन कर चुके है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म के लिये रजनीकांत ने 180 करोड़ रुपये चार्ज किये है, साल के अंत तक ये फिल्म सिनेमाघरों मे नजर आएगी।
Jailer 2
‘जेलर 2’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है, इससे पहले जेलर 10 अगस्त 2023 को रीलिज हुई थी, फिल्म को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने जबरदस्त सफलता हासिल की और 600 करोड़ का तगड़ा कलेक्शन किया ये फिल्म नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित की जा रही है इस फिल्म के अंदर जेलर की पुरानी कास्ट नजर आने वाली है, सूत्रों के अनुसार 2025 में इस फिल्म की शुटिंग शुरु होगी और 2026 तक ये रीलिज हो सकती है।
Unnamed
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रजनीकांत जल्द ही बॉलीवुड की एक मूवी करने वाले है, जिसका ऑफिशियल टाइटल अभी तक अनाउंस नहीं किया गया है, ये एक एक्शन, रोमांटिक ड्रामा फिल्म होने वाली है, इस फिल्म के निर्देशक साजिद नाडियावाल है ये लंबे अरसे के बाद रजनीकांत की हिंदी फिल्म होने वाली है।
रजनीकांत की फिल्मों के दिवानों को हर वक्त उनकी फिल्मों का इंतजार रहता है और हर फिल्म में उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिलता है, अपनी आने वाली फिल्मों में रजनीकांत काफी अलग अलग अंदाज में नजर आने वाले है , फैंस को अब इन फिल्मों के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि रजनीकांत का नाम सुनते ही उनकी फिल्मों में देखने का एक अलग ही मजा होता है।
इसे भी पढ़ें
- दिवाली के दिन हुआ था माधुरी दीक्षित के साथ बड़ा हादसा, जल गए पूरे बाल, मुंडवाना पड़ा सर
- देखिए Amazon Prime की टॉप 5 वेब सीरीज, जिनकी IMDB रेटिंग्स ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड
- जल्द रिलीज होगी केजीएफ 3, यश ने खुद किया कंफर्म, इस दिन होगी रिलीज, तोड़ देगी बाहुबली का रिकॉर्ड
- Vettaiyan Movie Box Office Collection: 30 साल बाद एक साथ पर्दे पर आए अमिताभ बच्चन और रजनीकांत, जानिए वेट्टैयान ने कितना कमाया